नई दिल्ली/नोएडा: अपनी मांगों को लेकर पिछले 4 दिनों से नोएडा प्राधिकरण पर आमरण अनशन कर रहे एक किसान की तबीयत गुरुवार को बिगड़ गई. उन्हें सेक्टर-30 के जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया. स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा उनसे मिलने पहुंचे. किसानों-मजदूरों को उनकी समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया. लेकिन, धरने पर बैठे लोग इसे चुनावी आश्वासन करार देते हुए कहा कि अब तो समस्या के स्थाई समाधान के बाद ही वे धरना ख़त्म करेंगे.
कई दिनों से कर रहे प्रदर्शन
आपको बता दें कि पिछले 17 दिनों से क्षेत्र के किसान और मजदूर नोएडा प्राधिकरण पर धरना दे रहे हैं. प्राधिकरण की उदासीनता से नाराज किसानों ने 4 दिन से आमरण अनशन शुरू कर दिया. आमरण अनशन पर बैठे यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव और किसान नेता गौतम अवाना की तबीयत गुरुवार को बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है.
'आंदोलनकारी संतुष्ट नहीं हैं'
आबादी की जमीन, 64 प्रतिशत मुआवजा, सफाई कर्मचारियों के स्थाई करने के मुद्दे पर धरने पर किसान और मजदूर धरना दे रहे हैं. 4 दिनों से आमरण अनशन भी चल रहा है. धरने पर बैठे किसानों-मजदूरों का कहना है कि प्राधिकरण और जनप्रतिनिधि उनकी समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं है. गुरुवार को प्राधिकरण के ओएसडी राजेश कुमार सिंह के साथ वार्ता भी हमें संतुष्ट नहीं कर पाई. ओएसडी बैठक में उनकी समस्याओं को मजबूती से रखकर शासन को भेजने का भरोसा दे रहे हैं. लेकिन, इससे आंदोलनकारी संतुष्ट नहीं हैं.