नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा-एनसीआर क्षेत्र में इन दिनों स्टंट करने वालों की भरमार हो गई है. स्टंट करने वाले जहां वीडियो और फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का काम कर रहे हैं. पुलिस उन फोटो और वीडियो को वायरल होने के बाद संज्ञान में लेकर कार्रवाई कर रही है. ऐसा ही कुछ नोएडा के थाना सेक्टर 63 की पुलिस ने किया. जब युवक का बाइक पर स्टंट करते एक वीडियो वायरल हुआ. पुलिस ने इस मामले में तीन को गिरफ्तार किया है.
नोएडा के थाना सेक्टर-63 पुलिस ने मोटर साइकिल पर स्टंट करके शक्तिमान बनने की कोशिश कर रहे युवक को गिरफ्तार किया है. इस मामले में युवक के दो सहयोगी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. दरअसल युवक को बाइक पर स्टंट करता वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था. जिसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही स्टंट में इस्तेमाल किए गए तीन मोटर साइकिल भी जब्त किया गया है.
ये भी पढ़ें: अधेड़ को बाइक स्टंट करना पड़ा भारी, पुलिस ने काटा चालान, देखें वीडियो
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विकास पुत्र गजेन्दर सिंह और उसके सहयोगियों गौरव पुत्र अनिल और सूरज पुत्र महक सिंह के रूप में हुई है. पुलिस ने तीनों को एसजेएम अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया है. सेंट्रल जोन के डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि बीते 26 मई को थाना सेक्टर-63 के अंतर्गत मोटर साइकिल पर शक्तिमान बनकर स्टंट करने वाला आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इन पर कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल आरोपियों की बाइक पुलिस ने जब्त कर ली है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप