ETV Bharat / state

युवक को बाइक पर स्टंट कर शक्तिमान बनना पड़ा भारी, वीडियो वायरल होने पर तीन गिरफ्तार

नोएडा-एनसीआर क्षेत्र में इन दिनों स्टंट करने वालों की भरमार हो गई है. स्टंट करने वाले जहां वीडियो और फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का काम कर रहे हैं. पुलिस उन फोटो और वीडियो को वायरल होने के बाद संज्ञान में लेकर कार्रवाई कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया
पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया
author img

By

Published : May 29, 2022, 10:58 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा-एनसीआर क्षेत्र में इन दिनों स्टंट करने वालों की भरमार हो गई है. स्टंट करने वाले जहां वीडियो और फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का काम कर रहे हैं. पुलिस उन फोटो और वीडियो को वायरल होने के बाद संज्ञान में लेकर कार्रवाई कर रही है. ऐसा ही कुछ नोएडा के थाना सेक्टर 63 की पुलिस ने किया. जब युवक का बाइक पर स्टंट करते एक वीडियो वायरल हुआ. पुलिस ने इस मामले में तीन को गिरफ्तार किया है.



नोएडा के थाना सेक्टर-63 पुलिस ने मोटर साइकिल पर स्टंट करके शक्तिमान बनने की कोशिश कर रहे युवक को गिरफ्तार किया है. इस मामले में युवक के दो सहयोगी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. दरअसल युवक को बाइक पर स्टंट करता वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था. जिसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही स्टंट में इस्तेमाल किए गए तीन मोटर साइकिल भी जब्त किया गया है.

बाइक पर स्टंट दिखाते युवक का वीडियो हुआ वायरल

ये भी पढ़ें: अधेड़ को बाइक स्टंट करना पड़ा भारी, पुलिस ने काटा चालान, देखें वीडियो

बाइक पर स्टंट करता युवक
बाइक पर स्टंट करता युवक

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विकास पुत्र गजेन्दर सिंह और उसके सहयोगियों गौरव पुत्र अनिल और सूरज पुत्र महक सिंह के रूप में हुई है. पुलिस ने तीनों को एसजेएम अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया है. सेंट्रल जोन के डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि बीते 26 मई को थाना सेक्टर-63 के अंतर्गत मोटर साइकिल पर शक्तिमान बनकर स्टंट करने वाला आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इन पर कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल आरोपियों की बाइक पुलिस ने जब्त कर ली है.

पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया
पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा-एनसीआर क्षेत्र में इन दिनों स्टंट करने वालों की भरमार हो गई है. स्टंट करने वाले जहां वीडियो और फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का काम कर रहे हैं. पुलिस उन फोटो और वीडियो को वायरल होने के बाद संज्ञान में लेकर कार्रवाई कर रही है. ऐसा ही कुछ नोएडा के थाना सेक्टर 63 की पुलिस ने किया. जब युवक का बाइक पर स्टंट करते एक वीडियो वायरल हुआ. पुलिस ने इस मामले में तीन को गिरफ्तार किया है.



नोएडा के थाना सेक्टर-63 पुलिस ने मोटर साइकिल पर स्टंट करके शक्तिमान बनने की कोशिश कर रहे युवक को गिरफ्तार किया है. इस मामले में युवक के दो सहयोगी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. दरअसल युवक को बाइक पर स्टंट करता वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था. जिसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही स्टंट में इस्तेमाल किए गए तीन मोटर साइकिल भी जब्त किया गया है.

बाइक पर स्टंट दिखाते युवक का वीडियो हुआ वायरल

ये भी पढ़ें: अधेड़ को बाइक स्टंट करना पड़ा भारी, पुलिस ने काटा चालान, देखें वीडियो

बाइक पर स्टंट करता युवक
बाइक पर स्टंट करता युवक

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विकास पुत्र गजेन्दर सिंह और उसके सहयोगियों गौरव पुत्र अनिल और सूरज पुत्र महक सिंह के रूप में हुई है. पुलिस ने तीनों को एसजेएम अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया है. सेंट्रल जोन के डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि बीते 26 मई को थाना सेक्टर-63 के अंतर्गत मोटर साइकिल पर शक्तिमान बनकर स्टंट करने वाला आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इन पर कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल आरोपियों की बाइक पुलिस ने जब्त कर ली है.

पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया
पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.