ETV Bharat / state

दिल्ली के मुनिरका में युवक की चाकू से गोदकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - युवक की चाकू से गोदकर हत्या

दिल्ली के मुनिरका इलाके से एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान नेपाली नागरिक के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 10, 2023, 4:13 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में जहां एक तरफ जी-20 शिखर सम्मेलन हो रही है, तो वहीं दूसरी तरफ क्राइम की घटनाएं भी कम होने का नाम नहीं ले रही है. दिल्ली में कड़ी सुरक्षा होने के बाद वजूद भी हत्या की घटना सामने आ रही है. ताजा मामला दिल्ली के मुनिरका इलाके का है. जहां एक युवक की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई है. मृतक की पहचान रोबिन के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 25 साल बताई जा रही है.

घटना 9 सितंबर की सुबह 5:48 बजे की बताई जा रही है. किशनगढ़ पुलिस को पीसीआर कॉल के माध्यम से चाकूबाजी की घटना के संबंध में सूचना मिली थी. जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जहां पता चला कि एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है. मृतक की पहचान नेपाली नागरिक के रूप में हुई है.

दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी मनोज सी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि रॉबिन अपनी प्रेमिका के साथ मुनिरका इलाके में रह रहा था और नोएडा के कॉल सेंटर में काम करता था. रॉबिन ने अपने दोस्त मिंगचांग उर्फ जिमी को अपने घर पर आमंत्रित किया. क्योंकि उसकी पत्नी और बेटे की तबीयत ठीक नहीं थी. जिमी पिछले दो साल से मुनिरका में किराए पर रहता है. वह अपने घर से ही NAIL ड्रेसिंग की ट्रेनिंग देता हैं.

जिमी ने रॉबिन के घर में बीयर पी और अपनी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट करना शुरू कर दिया. रॉबिन और उसकी प्रेमिका ने हस्तक्षेप किया और जिमी को ठीक से व्यवहार करने के लिए कहा. इस पर जिमी ने रॉबिन से कहा कि वे उसके और उसके परिवार के बीच हस्तक्षेप करने वाले कोई नहीं हैं. दोनों में बहस हुईं और आखिरकार, जिमी ने चाकू उठाया और रॉबिन के सीने में वार कर दिया. रॉबिन की गर्लफ्रेंड और उसकी सहेली उसको सफदरजंग अस्पताल ले गईं. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. आरोपी ​​जिमी को पकड़ लिया गया है. वह मणिपुर के रहने वाला है और नागा जनजाति से हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.

इससे पहले दयालपुर इलाके में मामूली विवाद में नाबालिग लड़के की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस आरोपी लड़कों की पहचान करने में जुटी है.

ये भी पढ़ें : Youth Stabbed To Death: दयालपुर इलाके में 17 साल के युवक की चाकू गोदकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में जहां एक तरफ जी-20 शिखर सम्मेलन हो रही है, तो वहीं दूसरी तरफ क्राइम की घटनाएं भी कम होने का नाम नहीं ले रही है. दिल्ली में कड़ी सुरक्षा होने के बाद वजूद भी हत्या की घटना सामने आ रही है. ताजा मामला दिल्ली के मुनिरका इलाके का है. जहां एक युवक की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई है. मृतक की पहचान रोबिन के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 25 साल बताई जा रही है.

घटना 9 सितंबर की सुबह 5:48 बजे की बताई जा रही है. किशनगढ़ पुलिस को पीसीआर कॉल के माध्यम से चाकूबाजी की घटना के संबंध में सूचना मिली थी. जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जहां पता चला कि एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है. मृतक की पहचान नेपाली नागरिक के रूप में हुई है.

दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी मनोज सी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि रॉबिन अपनी प्रेमिका के साथ मुनिरका इलाके में रह रहा था और नोएडा के कॉल सेंटर में काम करता था. रॉबिन ने अपने दोस्त मिंगचांग उर्फ जिमी को अपने घर पर आमंत्रित किया. क्योंकि उसकी पत्नी और बेटे की तबीयत ठीक नहीं थी. जिमी पिछले दो साल से मुनिरका में किराए पर रहता है. वह अपने घर से ही NAIL ड्रेसिंग की ट्रेनिंग देता हैं.

जिमी ने रॉबिन के घर में बीयर पी और अपनी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट करना शुरू कर दिया. रॉबिन और उसकी प्रेमिका ने हस्तक्षेप किया और जिमी को ठीक से व्यवहार करने के लिए कहा. इस पर जिमी ने रॉबिन से कहा कि वे उसके और उसके परिवार के बीच हस्तक्षेप करने वाले कोई नहीं हैं. दोनों में बहस हुईं और आखिरकार, जिमी ने चाकू उठाया और रॉबिन के सीने में वार कर दिया. रॉबिन की गर्लफ्रेंड और उसकी सहेली उसको सफदरजंग अस्पताल ले गईं. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. आरोपी ​​जिमी को पकड़ लिया गया है. वह मणिपुर के रहने वाला है और नागा जनजाति से हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.

इससे पहले दयालपुर इलाके में मामूली विवाद में नाबालिग लड़के की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस आरोपी लड़कों की पहचान करने में जुटी है.

ये भी पढ़ें : Youth Stabbed To Death: दयालपुर इलाके में 17 साल के युवक की चाकू गोदकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.