ETV Bharat / state

Zomato से युवक ने 14 बार ऑर्डर किया भांग, दिल्ली पुलिस बोली- शुभम मिले कहना भांग खाकर गाड़ी ना चलाए

जोमैटो पर मंगलवार को गुरुग्राम के शुभम नाम के एक युवक ने 14 बार भांग की गोलियों की मांग की. बार-बार किए जा रहे ऑर्डर से परेशान होकर जोमैटो ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से ट्वीट किया कि अगर किसी की गुरुग्राम के शुभम से मुलाकात हो तो कृपया उसे बता दें कि हम लोग भांग की गोलियां सप्लाई नहीं करते. वहीं इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए दिल्ली पुलिस ने लिखा कि अगर किसी की शुभम से मुलाकात हो तो उसे बता देना कि भांग खाकर गाड़ी न चलाए.

जोमैटो पर शुभम ने 14 बार मांगी भांग की गोलियां
जोमैटो पर शुभम ने 14 बार मांगी भांग की गोलियां
author img

By

Published : Mar 7, 2023, 3:38 PM IST

Updated : Mar 7, 2023, 6:42 PM IST

नई दिल्ली: होली के दिन ड्राई डे होता है. इसके मद्देनजर शराब के शौकीन लोगों ने पहले से शराब की बोतलें खरीद कर रखना शुरू कर दिया है. वहीं भांग का नशा करने वाले भी अपने लिए भांग का इंतजाम करने में जुटे हैं. मंगलवार को गुरुग्राम के शुभम नाम के एक ग्राहक ने भांग की गोली सप्लाई करने के लिए जोमैटो में 14 बार ऑर्डर किया. हालांकि हर बार उसे यही जवाब मिला कि जोमैटो भांग की सप्लाई नहीं करता.
ये भी पढ़ें: Holi 2023 : होली-भाई दूज के लिए घर पर ही बनाएं हर दिल अजीज गुलाब जामुन

युवक की बार-बार की डिमांड से परेशान होकर जोमैटो ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से ट्वीट किया कि अगर किसी की शुभम से मुलाकात हो तो कृपया उसे बता दें कि हम लोग भांग की गोलियां सप्लाई नहीं करते हैं. ट्विटर में लिखा था कि शुभम अब तक 14 बार भांग की गोलियों की मांग कर चुका है. जोमैटो के इस ट्वीट को दिल्ली पुलिस ने भी हाथों-हाथ लिया और उसको रीट्वीट करते हुए लिखा कि अगर किसी की शुभम से मुलाकात हो तो उसे बता देना कि भांग खाकर गाड़ी न चलाए. दिल्ली पुलिस और जोमैटो के इन ट्वीट्स पर लोगों ने भी खूब चुटकी ली.

योगेंद्र नाथ झा नाम के एक यूजर ने भांग के खेतों का वीडियो शेयर करते हुए लिखा मेरे बाग में भांग के पत्ते तो बहुत हैं लेकिन शुभम तुमसे ना हो पाएगा. वहीं, एक और यूजर ने लिखा सप्लाई करना शुरू कर दो, खूब डिमांड बढ़ जाएगी. एक अन्य यूजर ने लिखा छी...शुभम छी. वहीं शुभम नाम के यूजर ने जोमैटो को रिप्लाई करते हुए लिखा कि मैंने तो ऐसा कोई डिमांड नहीं किया है.

वहीं, वही अंकुर नाम के एक शख्स ने कहा है कि कौन सी बड़ी बात है, दिल्ली पुलिस 100-200 लेकर मामला रफा-दफा हो जाएगा. रविकांत शर्मा नामक शख्स ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि कोई भी गाड़ी खा के भांग ड्राइवर नहीं करेगा. सत्यम नाम के फॉलोअर्स ने लिखा है कि क्या शराब की तरह भांग को भी कोई मशीन डिटेक्ट कर लेती है. रितेश नाम के एक अन्य फॉलोअर्स में लिखा है कि क्या दिल्ली पुलिस के पास कोई ऐसी मशीन है जो भांग लेने वाले शख्स को चेक कर बता दे किसने भांग खाया या पिया है.

भांग खाने के बाद खुद पर नहीं रहता है नियंत्रण: होली का समय हो तो शराब और भांग का सेवन आम हो जाता है. दोनों का सेवन करना मानव शरीर के स्वास्थ्य और दिमागी संतुलन के लिए हानिकारक है. डॉक्टर राजेश गणेश पार्थसारथी ने बताया कि भांग खाने के बाद आपको सेहत से जुड़ी कुछ परेशानियां जैसे अत्यधि‍क सिरदर्द, सिर भारी होना, घबराहट, ऊल्टी, मितली, चिंता आदि महसूस हो सकती हैं. कुछ लोग तो डाक्टर के पास पहुंच जान बचाने की गुहार लगाने लगते हैं. आप बहकी-बहकी बातें कर सकते हैं और कमजोर दिमागी क्षमता हो तो यह आपके मानसिक संतुलन को भी बिगाड़ सकती है.

डॉ. राजेश गणेश पार्थसारथी
डॉ. राजेश गणेश पार्थसारथी.

भांग खाकर गाड़ी चलाना ऊंचाई पर चढ़ना या दौड़ना और भी खतरनाक साबित हो सकता है. भांग का नशा करने के बाद व्यक्ति को चलने फिरने में परेशानी होती है और गाड़ी चलाते समय यदि सेवन किया जाए तो सड़क हादसा भी हो सकता है जिससे व्यक्ति की जान भी जा सकती है. भांग खाकर गाड़ी चलाने वाला व्यक्ति सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों के लिए भी खतरा बन सकता है.

हालांकि, भांग में पाये जाने वाले तत्व 'टेट्राहाइड्रोकेनाबिनाल' द्वारा हैप्पी हार्मोंन 'डोपामिन' रक्त में बढ़ने पर सेवन करनेवालों को यह खुशी महसूस कराता है और लोग इसका प्रयोग करते चले जाते हैं. चूंकि कानून द्वारा 10 हजार रुपए का चालान भी है, तो कारचालक सावधान हो जायें। भांग पीकर गाड़ी न चलायें.

एनडीएमसी के पूर्व चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल बंसल कहते हैं, भांग का सेवन भूख और नींद की कमी, अथवा इनकी अधिकता के जिम्मेदार हो सकता है. यह ब्लड प्रेशर को भी प्रभावित करता है. साथ ही मानसिक रोगों की समस्या भी शुरू हो सकती है. इसलिए इसका सेवन नहीं करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: International women's day: महिलाओं की आवाज़ बनीं अनीता भारद्वाज, कविताओं और सोहर ने दिलाई प्रसिद्धि

नई दिल्ली: होली के दिन ड्राई डे होता है. इसके मद्देनजर शराब के शौकीन लोगों ने पहले से शराब की बोतलें खरीद कर रखना शुरू कर दिया है. वहीं भांग का नशा करने वाले भी अपने लिए भांग का इंतजाम करने में जुटे हैं. मंगलवार को गुरुग्राम के शुभम नाम के एक ग्राहक ने भांग की गोली सप्लाई करने के लिए जोमैटो में 14 बार ऑर्डर किया. हालांकि हर बार उसे यही जवाब मिला कि जोमैटो भांग की सप्लाई नहीं करता.
ये भी पढ़ें: Holi 2023 : होली-भाई दूज के लिए घर पर ही बनाएं हर दिल अजीज गुलाब जामुन

युवक की बार-बार की डिमांड से परेशान होकर जोमैटो ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से ट्वीट किया कि अगर किसी की शुभम से मुलाकात हो तो कृपया उसे बता दें कि हम लोग भांग की गोलियां सप्लाई नहीं करते हैं. ट्विटर में लिखा था कि शुभम अब तक 14 बार भांग की गोलियों की मांग कर चुका है. जोमैटो के इस ट्वीट को दिल्ली पुलिस ने भी हाथों-हाथ लिया और उसको रीट्वीट करते हुए लिखा कि अगर किसी की शुभम से मुलाकात हो तो उसे बता देना कि भांग खाकर गाड़ी न चलाए. दिल्ली पुलिस और जोमैटो के इन ट्वीट्स पर लोगों ने भी खूब चुटकी ली.

योगेंद्र नाथ झा नाम के एक यूजर ने भांग के खेतों का वीडियो शेयर करते हुए लिखा मेरे बाग में भांग के पत्ते तो बहुत हैं लेकिन शुभम तुमसे ना हो पाएगा. वहीं, एक और यूजर ने लिखा सप्लाई करना शुरू कर दो, खूब डिमांड बढ़ जाएगी. एक अन्य यूजर ने लिखा छी...शुभम छी. वहीं शुभम नाम के यूजर ने जोमैटो को रिप्लाई करते हुए लिखा कि मैंने तो ऐसा कोई डिमांड नहीं किया है.

वहीं, वही अंकुर नाम के एक शख्स ने कहा है कि कौन सी बड़ी बात है, दिल्ली पुलिस 100-200 लेकर मामला रफा-दफा हो जाएगा. रविकांत शर्मा नामक शख्स ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि कोई भी गाड़ी खा के भांग ड्राइवर नहीं करेगा. सत्यम नाम के फॉलोअर्स ने लिखा है कि क्या शराब की तरह भांग को भी कोई मशीन डिटेक्ट कर लेती है. रितेश नाम के एक अन्य फॉलोअर्स में लिखा है कि क्या दिल्ली पुलिस के पास कोई ऐसी मशीन है जो भांग लेने वाले शख्स को चेक कर बता दे किसने भांग खाया या पिया है.

भांग खाने के बाद खुद पर नहीं रहता है नियंत्रण: होली का समय हो तो शराब और भांग का सेवन आम हो जाता है. दोनों का सेवन करना मानव शरीर के स्वास्थ्य और दिमागी संतुलन के लिए हानिकारक है. डॉक्टर राजेश गणेश पार्थसारथी ने बताया कि भांग खाने के बाद आपको सेहत से जुड़ी कुछ परेशानियां जैसे अत्यधि‍क सिरदर्द, सिर भारी होना, घबराहट, ऊल्टी, मितली, चिंता आदि महसूस हो सकती हैं. कुछ लोग तो डाक्टर के पास पहुंच जान बचाने की गुहार लगाने लगते हैं. आप बहकी-बहकी बातें कर सकते हैं और कमजोर दिमागी क्षमता हो तो यह आपके मानसिक संतुलन को भी बिगाड़ सकती है.

डॉ. राजेश गणेश पार्थसारथी
डॉ. राजेश गणेश पार्थसारथी.

भांग खाकर गाड़ी चलाना ऊंचाई पर चढ़ना या दौड़ना और भी खतरनाक साबित हो सकता है. भांग का नशा करने के बाद व्यक्ति को चलने फिरने में परेशानी होती है और गाड़ी चलाते समय यदि सेवन किया जाए तो सड़क हादसा भी हो सकता है जिससे व्यक्ति की जान भी जा सकती है. भांग खाकर गाड़ी चलाने वाला व्यक्ति सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों के लिए भी खतरा बन सकता है.

हालांकि, भांग में पाये जाने वाले तत्व 'टेट्राहाइड्रोकेनाबिनाल' द्वारा हैप्पी हार्मोंन 'डोपामिन' रक्त में बढ़ने पर सेवन करनेवालों को यह खुशी महसूस कराता है और लोग इसका प्रयोग करते चले जाते हैं. चूंकि कानून द्वारा 10 हजार रुपए का चालान भी है, तो कारचालक सावधान हो जायें। भांग पीकर गाड़ी न चलायें.

एनडीएमसी के पूर्व चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल बंसल कहते हैं, भांग का सेवन भूख और नींद की कमी, अथवा इनकी अधिकता के जिम्मेदार हो सकता है. यह ब्लड प्रेशर को भी प्रभावित करता है. साथ ही मानसिक रोगों की समस्या भी शुरू हो सकती है. इसलिए इसका सेवन नहीं करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: International women's day: महिलाओं की आवाज़ बनीं अनीता भारद्वाज, कविताओं और सोहर ने दिलाई प्रसिद्धि

Last Updated : Mar 7, 2023, 6:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.