नई दिल्ली: ग्रेटर नोएडा में युवक-युवती ने 21वीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली. घटना ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी में स्थित 14 एवेन्यू अपार्टमेंट की है. हादसे में पूरे परिसर में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
मृतक युवक 10 दिन पहले ही फ्लैट लिया था. साथ में उसके भाई बहन भी रह रहे थे. हादसे के दौरान भाई-बहन अपने मूल निवास स्थान गाजियाबाद गए हुए थे. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस के अनुसार मृतक युवक की पहचान सचिन(28) पिता अजय कुमार के रूप में हुई है. मृतक मूल रूप से गाजियाबाद का निवासी है. वहीं मृतक युवती की पहचान गोविंदपुरम गाजियाबाद निवासी प्राची यादव (28) के रूप में हुई है. दोनों मृतक एक-दूसरे के दोस्त बताए जा रहे हैं.
![ग्रेटर नोए़डा में युवक और युवती 21वीं मंजिल से कूदे](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15341074_41_15341074_1653065404281.png)
फ्लैट में मृतक के अलावा उसका भाई सनी और बहन रहती थी. घटना के वक्त भाई सनी और बहन पिंकी अपने मूल निवास स्थान गाजियाबाद गए हुए थे. उसी दौरान सचिन अपनी महिला मित्र के साथ आया और 21वीं मंजिल से दोनों कूदकर आत्महत्या कर ली. मृतक का फ्लैट नंबर 2144 बताया जा रहा है. कुछ दिन पहले ही सचिन ने यह फ्लैट खरीदा गया था और सामान शिफ्ट करने का काम किया जा रहा था.
![ग्रेटर नोए़डा में युवक और युवती 21वीं मंजिल से कूदे](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-gbn-01-sucide-vis-dl10007_20052022190602_2005f_1653053762_366.jpg)
एसीपी योगेंद्र सिंह ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत 14 एवेन्यू एफ टावर की 21वी मंजिल से कूदकर युवक-युवती ने आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने शवों का पंचनामा करके पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया है. पूछताछ में पता चला है कि दोनों एक-दूसरे के परिचित थे. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप