नई दिल्लीः नॉर्थ एमसीडी में कल होने वाले सदन के लिए भाजपा पूरे तरीके से तैयार है, यह कहना है नॉर्थ एमसीडी के नेता सदन योगेश वर्मा का. नेता सदन योगेश वर्मा ने विपक्ष के सभी आरोपों को निराधार बताया है. योगेश वर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान स्पष्ट तौर पर विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे हैं सभी आरोपों को खारिज किया है.
योगेश वर्मा ने कहा कि स्टैंडिंग कमेटी के सत्र में ऑन टेबल जो भी प्रस्ताव पारित किए गए हैं. उन सब की एक-एक प्रतिलिपि बकायदा विपक्ष के सभी नेताओं को भेजी गई थी. स्थाई समिति सत्र के अंदर किसी भी विपक्ष के नेता ने किसी भी प्रस्ताव का कोई विरोध नहीं जताया. जिसके बाद इन सभी प्रस्तावों को पारित किया गया है.
AAP पर हंगामा करने का आरोप
योगेश वर्मा ने कहा कि सभी प्रस्ताव ईस्ट और साउथ एमसीडी में पहले ही पारित किए जा चुके हैं .जिन्हें सबसे आखिर में नॉर्थ एमसीडी ने पारित किया है. विपक्ष की भूमिका निभा रही आम आदमी पार्टी को सिर्फ सत्र के अंदर हंगामा करना आता है और कुछ नहीं. अब ये लोग निराधार आरोप लगाकर ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं.
कुल मिलाकर देखा जाए, तो नॉर्थ एमसीडी के नेता सदन योगेश वर्मा ने बातचीत के दौरान स्पष्ट तौर पर कहा कि निगम ने सभी प्रस्ताव जो ऑन टेबल पारित करें हैं, वह लोकतंत्र के दायरे में रहकर पारित किए हैं. विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे सभी आरोप निराधार है.