ETV Bharat / state

Delhi flood: यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बरकरार, निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ा

यमुना का जलस्तर एक बार फिर से बढ़ गया है. यह खतरे के निशान से ऊपर ही बना हुआ है. सोमवार सुबह 7 बजे इसका जलस्तर 206.56 मीटर दर्ज किया गया. जबकि खतरे के निशान का स्तर 205.33 मीटर है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 24, 2023, 9:45 AM IST

नई दिल्लीः हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे दिल्ली में यमुना नदी का स्तर लगातार बढ़ रहा है. इसका जलस्तर खतरे के निशान 205.33 मीटर को पार कर 206.56 मीटर पर पहुंच गया है. यह आंकड़ा सोमवार सुबह 7 बजे का है. वहीं रविवार रात 10 बजे इसका जलस्तर 206.44 मीटर दर्ज किया गया था.

यमुना का वार्निंग लेवल 204.50 मीटर है, जो अभी दो मीटर ऊपर बह रही है. अनुमान है कि शाम तक यमुना के जलस्तर में और भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. इससे दिल्ली के यमुना खादर इलाके में ही नहीं दिल्ली के मजनू का टीला, सिविल लाइन्स, कश्मीरी गेट, यमुना बाजार जैसे निचले इलाकों में भी एक बार फिर से बाढ़ आने की संभावना बन रही है.

पल्ला से लेकर ओखला तक करीब 22 किलोमीटर में यमुना खादर के इलाके जलमग्न हो चुके हैं. वजीराबाद पर यमुना बाढ़ के पानी से लबालब भरी हुई है. कश्मीरी गेट इलाके में यमुना का पानी लोहे के पुल को छूकर बह रहा है, जिससे एक बार फिर दिल्ली के निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. वहीं जल एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री सौरभ भारद्वाज ने वजीराबाद प्लांट के दौरे के दौरान हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से यमुना में छोड़े जा रहे पानी को लेकर चिंता व्यक्त की है. निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को बाहर निकाल कर राहत कैंप में पहुंचाया जा रहा है. साथ ही लोगों को मुनादी कर सुरक्षित स्थानों पर चले जाने को कहा जा रहा है.

अमित शाह ने की एलजी सक्सेना से बातः बता दें, हरियाणा में हथिनी कुंड से पानी छोड़े जाने के बाद यमुना जलस्तर बढ़ा है. इसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एलजी वीके सक्सेना से भी बात की. दोनों के बीच इस स्थिति से निपटने के लिए तैयारियों पर चर्चा हुई. अमित शाह ने कहा कि जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए NDRF और SDRF की टीमें मौजूद हैं. उन्होंने सभी एजेंसियों को अलर्ट रहने के निर्देश भी दिए हैं.

ये भी पढे़ंः

Delhi Flood: अभी नहीं टला बाढ़ का खतरा, इन कारणों से फिर डूबेगी दिल्ली!

Delhi Flood: बाढ़ राहत शिविर में लोग परेशान, सुविधाओं के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

नई दिल्लीः हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे दिल्ली में यमुना नदी का स्तर लगातार बढ़ रहा है. इसका जलस्तर खतरे के निशान 205.33 मीटर को पार कर 206.56 मीटर पर पहुंच गया है. यह आंकड़ा सोमवार सुबह 7 बजे का है. वहीं रविवार रात 10 बजे इसका जलस्तर 206.44 मीटर दर्ज किया गया था.

यमुना का वार्निंग लेवल 204.50 मीटर है, जो अभी दो मीटर ऊपर बह रही है. अनुमान है कि शाम तक यमुना के जलस्तर में और भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. इससे दिल्ली के यमुना खादर इलाके में ही नहीं दिल्ली के मजनू का टीला, सिविल लाइन्स, कश्मीरी गेट, यमुना बाजार जैसे निचले इलाकों में भी एक बार फिर से बाढ़ आने की संभावना बन रही है.

पल्ला से लेकर ओखला तक करीब 22 किलोमीटर में यमुना खादर के इलाके जलमग्न हो चुके हैं. वजीराबाद पर यमुना बाढ़ के पानी से लबालब भरी हुई है. कश्मीरी गेट इलाके में यमुना का पानी लोहे के पुल को छूकर बह रहा है, जिससे एक बार फिर दिल्ली के निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. वहीं जल एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री सौरभ भारद्वाज ने वजीराबाद प्लांट के दौरे के दौरान हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से यमुना में छोड़े जा रहे पानी को लेकर चिंता व्यक्त की है. निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को बाहर निकाल कर राहत कैंप में पहुंचाया जा रहा है. साथ ही लोगों को मुनादी कर सुरक्षित स्थानों पर चले जाने को कहा जा रहा है.

अमित शाह ने की एलजी सक्सेना से बातः बता दें, हरियाणा में हथिनी कुंड से पानी छोड़े जाने के बाद यमुना जलस्तर बढ़ा है. इसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एलजी वीके सक्सेना से भी बात की. दोनों के बीच इस स्थिति से निपटने के लिए तैयारियों पर चर्चा हुई. अमित शाह ने कहा कि जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए NDRF और SDRF की टीमें मौजूद हैं. उन्होंने सभी एजेंसियों को अलर्ट रहने के निर्देश भी दिए हैं.

ये भी पढे़ंः

Delhi Flood: अभी नहीं टला बाढ़ का खतरा, इन कारणों से फिर डूबेगी दिल्ली!

Delhi Flood: बाढ़ राहत शिविर में लोग परेशान, सुविधाओं के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.