नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों का आज 28 वां दिन है. वहीं पहलवानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि अब आगे क्या करना है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया शामिल रहे. इस दौरान साक्षी मलिक ने कहा कि हम यहां 40 डिग्री में बैठे है. पॉक्सो के बाद भी बृजभूषण को वीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा है. वो बोलते है 15 रुपये में ओलंपिक मेडल मिलता है. हम जानते है कितनी मेहनत लगती है. बस इतना बोलना चाहती हूं की समर्थन बनाए रखे. बजरंग पूनिया ने कहा कि अगर 15 रुपये में मेडल मिलता है तो बृजभूषण अपने बेटे को भी स्टेट या डिस्ट्रिक्ट लेवल पर फर्स्ट ले आएं.
पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा है कि हम 1 जून को इंडिया गेट पर कैंडल मार्च निकालेंगे. इसके अलावा कल सारे संगठन मिलकर महापंचायत करेंगे. बता दें कि खाप पंचायतों ने सरकार को कल तक का अल्टीमेटम दिया था. बजरंग पूनिया ने कहा कि हमारे सभी बड़े बुजुर्ग बहुत गुस्से में हैं. हमे विश्वास है कि वो हमारे साथ गलत होता नहीं सहेंगे. अगर हमें इंसाफ नहीं मिला तो नॉर्मल लोगों का क्या होगा. विनेश फोगाट ने यह भी कहा है कि यह लड़ाई हमारी नहीं पूरे देश की बेटियों की है. अगर यह लड़ाई हम हारते हैं तो पूरी देश की बेटियां हारेगी, इसलिए इस लड़ाई को जीतने के लिए हमें पूरे देशवासियों का सहयोग चाहिए.
इसे भी पढ़ें: Wrestlers Protest: कृष्णा पूनिया पहलवानों के समर्थन में फिर पहुंची जंतर मंतर, केंद्र पर साधा निशाना
वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए विनेश फोगाट ने कहा है कि कल महापंचायत होगी और कल जो डिसीजन लिया जाएगा, वो शायद देश के लिए हानि हो. क्योंकि हमारे बड़े बुजुर्ग काफी गुस्से में है. उन्होंने कहा कि हम लोग 1 जून को इंडिया गेट पर कैंडल मार्च निकालेंगे. सभी देशवासियों से अनुरोध है कि वह भी इसमें शामिल हो. महापंचायत में आगे की रणनीति पर निर्णय लिया जाएगा. हालांकि पहलवानों ने सरकार को चेतावनी देते हुए यह भी कहा है कि कल कुछ भी हो सकता है.
इसे भी पढ़ें: 2000 के नोट बदलने के लिए बैंकों में लगी लंबी लाइन, जाने कब, कैसे और कितने नोटों को बदल सकते हैं आप?