नई दिल्लीः कोविड-19 से बचाव के लिए शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत केंद्र सरकार ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए कोरोना से बचाव के लिए लगाई जाने वाली वैक्सीन का 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इसके उपलक्ष्य में लाल किले पर विश्व के सबसे बड़े तिरंगे को प्रदर्शित किया गया.
तिरंगे की लंबाई 225 और चौड़ाई 150 फीट है. तिरंगे का कुल वजन लगभग 1000 किलोग्राम है. यह वही तिरंगा है जो दाे अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर लेह में भी फहराया गया था. लाल किले पर प्रदर्शित किए गए तिरंगे के आगे एक संदेश लिखा हुआ है जिसमें कहा गया है कि विशाल लक्ष्य उपलब्धि बेमिसाल.
ये खबर भी पढ़ेंः वैक्सीन के 100 करोड़ डोज लगने पर बीजेपी नेताओं ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित
केंद्र सरकार द्वारा लाल किले पर 100 करोड़ वैक्सीन डोज आंकड़ा पूरा हो जाने के अवसर पर लाल किले पर विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. जिसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कोविड-19 टीकाकरण के अभियान को लेकर विशेष थीम सॉन्ग के साथ एक शॉर्ट फिल्म भी लॉन्च की.
ये खबर भी पढ़ेंः 100 करोड़ टीकाकरण पर बीजेपी नेताओं ने बांटे लड्डू
शॉर्ट फिल्म के माध्यम से लोगों को यह बताया जाएगा कि कोरोना वैक्सीनेशन को बनाने से लेकर जनता तक पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार की क्या भूमिका रही है. जनता तक इसे कैसे निःशुल्क पहुंचाया गया. केंद्र सरकार के द्वारा 100 करोड़ वैक्सीनेशन लगाने का जो लक्ष्य प्राप्त किया गया है, वह विश्व में अभी तक किसी भी देश के द्वारा नहीं प्राप्त किया गया है.