नई दिल्ली: दिल्ली की एक महिला ने गूगल से डॉक्टर के क्लीनिक का नंबर सर्च किया. उस नंबर पर कॉल करके डॉक्टर का अपॉइंटमेंट लेने के चक्कर में महिला में 15 लाख रुपए गंवा दिए. दरअसल, साइबर अपराधियों ने महिला से संपर्क किया और डॉक्टर से मिलने का समय देने का झांसा देकर उनके खाते से तीन बार में 15 लाख रुपए ट्रांसफर कर लिए. रुपए निकलने के मैसेज आए तो महिला को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ. पीड़िता की शिकायत पर साइबर सेल ने मामला दर्ज कर लिया है.
दरअसल, उत्तर पश्चिम जिले के केशव पुरम निवासी भावना नाम की महिला ने कुछ दिन पहले दिल्ली के एक डॉक्टर नंबर गूगल पर सर्च किया था. भावना को डॉक्टर का अपॉइंटमेंट लेना था. गूगल पर मिले नंबर पर उन्होंने संपर्क किया तो कॉल रिसीव करने वाले व्यक्ति ने कहा कि डॉक्टर से मिलने के लिए उनके पास दूसरे नंबर से खुद फोन आ जाएगा. कुछ देर बाद उनके मोबाइल पर एक अन्य नंबर से कॉल आया.
कॉलर ने कहा कि वह डॉक्टर के क्लीनिक से बोल रहा है. उसने कहा कि उनके व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजा गया है. उस लिंक को ओपन करते ही उन्हें डॉक्टर से मिलने का समय मिल जाएगा. भावना ने लिंक ओपन किया तो उनके बैंक खाते से दो बार में 10 लाख रुपए निकल गए. रुपए कटने का मैसेज उनके मोबाइल पर नहीं आए, जिसके कारण उन्हें इसकी जानकारी नहीं मिल सकी. अगली सुबह फिर से उनके खाते से 5 लाख रुपए कट गए. इसके बाद उनके मोबाइल पर 15 लाख रुपए ट्रांसफर होने का मैसेज पहुंचा तो उन्हें अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ. इसके बाद उन्होंने अपना बैंक खाता ब्लॉक कराया और साइबर सेल में एफआइआर दर्ज करवाई.
यह भी पढ़ेंः Delhi Metro: मेट्रो में जेबतराशी करने वाली चार महिलाएं गिरफ्तार, पांच लाख के गहने बरामद