नई दिल्ली/नोएडा: नेशनल हाईवे 91 के टोल प्लाजा पर एक बार फिर मारपीट का मामला सामने आया है. गाड़ी को निकालने के लिए टोलकर्मी ने टोल मांगा तो कार सवारों ने खुद को लोकल बताते हुए टोल देने से इनकार कर दिया. इसके बाद कार सवार महिला ने बूथ में जाकर महिला टोलकर्मी के साथ मारपीट शुरू कर दी. गाली गलौज करते हुए उसके साथ जमकर मारपीट की. मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. वहीं, टोलकर्मी ने दादरी पुलिस से मामले की शिकायत की है.
दरअसल, नेशनल हाईवे 91 पर दादरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत लुहारली गांव के पास टोल प्लाजा बना हुआ है. यहां पर टोल प्लाजा के दायरे में आने वाले 40 गांवों के लोग अपना आईडी कार्ड दिखा कर निशुल्क निकल जाते हैं. सोमवार को कार सवार दंपती यहां आए और उन्होंने खुद को हृदयपुर सांवली निवासी बताया. महिला टोलकर्मी ने उनसे उनका पहचान पत्र मांगा. पहचान पत्र ना दिखाते हुए कार सवार महिला ने टोलकर्मी के साथ जमकर मारपीट की और बूम को हटाकर अपनी गाड़ी को बिना टोल दिए ही वहां से लेकर चले गए.
ये भी पढ़ें: Eastern Peripheral Expressway: टोल प्लाजा पर कार सवार महिला और टोलकर्मी की बीच हुई मारपीट
नेशनल हाईवे 91 टोल प्लाजा मैनेजर रजनी कांत द्विवेदी ने बताया कि टोल कर्मचारी ने उनसे टोल टैक्स की मांग की इसी बात पर वह दंपती टोल कर्मी से अभद्रता करने लगे और अपने आपको लोकल होने का दावा करने लगे. जब उनसे लोकल होने की आईडी मांगी गई तो पुरुष कर्मचारी के साथ गाली गलौज करने लगे. कार सवार महिला ने बूथ में बैठी महिला कर्मचारी के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज की और जमकर मारपीट की. महिला ने उसका गला दबाते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए उसे कुर्सी से नीचे फेंक दिया. यह सारी घटना वहां पर लगी सीसीटीवी में कैद हो गई है. टोलकर्मी ने पुलिस से मामले की शिकायत की है.
ये भी पढ़ें: ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर जबरन गाड़ी निकालने के विवाद में दबंगो ने टोलकर्मी को पीटा, घटना सीसीटीवी में कैद