नई दिल्ली: राजधानी में अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण को लेकर एसटीएफ की ओर से लगातार एक्शन लिया जा रहा है. 15 दिनों के भीतर एसटीएफ ने दिल्ली में 232 किलोमीटर सड़क को अतिक्रमण मुक्त करवाया है. इसके अलावा कई जगहों पर सीलिंग अभियान भी चलाया गया है.
कार्रवाई को लेकर समीक्षा
डीडीए के मुताबिक एसटीएस की 53वीं बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई. जिसमें सभी स्थानीय निकायों के अधिकारी एवं संबंधित एजेंसियों ने भाग लिया. इसमें बीते 15 सितंबर तक प्राप्त हुई शिकायतों पर की गई कार्रवाई को लेकर समीक्षा की गई.
एसटीएफ में 15 सितंबर 2020 तक कुल 59,484 शिकायतें प्राप्त की गई हैं. जिनमें से 53,721 शिकायतों पर कार्रवाई शुरू की गई है. इसके साथ ही एक सितंबर से 15 सितंबर के दौरान 1732 एटीआर प्राप्त हुई थी. 5763 शिकायतें अभी विचाराधीन है. एसटीएफ अध्यक्ष ने शहरी स्थानीय निकायों को मामले को गंभीरता से लेने और लंबित मामलों पर जल्द कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
अतिक्रमण हटाने को लेकर हुई कार्रवाई
डीडीए ने 15 सितंबर को मदनपुर खादर में बाढ़ क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया और 30 एकड़ भूमि को दोबारा अपने कब्जे में ले लिया. आजादपुर सब्जी मंडी परिवहन केंद्र में 10 सितंबर को अतिक्रमण हटाया गया. राजस्व विभाग द्वारा बुराड़ी में विभिन्न स्थानों पर अनाधिकृत निर्माण को ढहा दिया गया. एनडीएमसी द्वारा अतिक्रमण विरोधी अभियान में खान मार्केट, लोधी रोड, सरोजनी नगर, चाणक्यपुरी, जनपथ, शंकर मार्केट, रीगल-रिवोली और सफदरजंग में सड़कों से अस्थाई संरचनाएं हटाई गई. इसके साथ ही बुराड़ी में सीलिंग भी की गई है.
232 किलोमीटर सड़क अतिक्रमण मुक्त
उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा बुराड़ी, वजीराबाद, पीतमपुरा और रोहिणी क्षेत्र में विभिन्न सड़कों से अतिक्रमण हटाए गए और संरचनाओं को उठाया गया. उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा गांव सिरसपुर में 23 सितंबर को पीडब्ल्यूडी की 66 फुट सड़क से लगभग 425 वर्ग मीटर क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया गया.
शहरी स्थानीय निकायों द्वारा 1 से 15 सितंबर के बीच 232 किलोमीटर लंबी सड़क पर अतिक्रमण रोधी अभियान शुरू किया गया. उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने 60 किलोमीटर और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने 107 किलोमीटर सड़क से अतिक्रमण हटाया. वहीं 44 किलोमीटर पूर्वी दिल्ली नगर निगम और 25 किलोमीटर सड़क से एनडीएमसी ने अतिक्रमण हटाया.
जारी रहेगी एसटीएफ की कार्रवाई
एसटीएफ अध्यक्ष ने बैठक में दोहराया कि कानून के मुताबिक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने के लिए शहरी स्थानीय निकायों और सरकारी एजेंसियों द्वारा तालमेल के साथ प्रयास जारी रहेंगे. ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त आयुक्त ने आश्वासन दिया कि वो सड़कों को अतिक्रमण हटाने में एसटीएफ को पूरी तरीके से मदद करेंगे.