नई दिल्ली: कोरोना काल के बीच सुर्खियों में आए ‘बाबा का ढाबा’ के मालिक कांता प्रसाद ने नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या की कोशिश(Baba suicide attempt) की है.अभी हाल ही में काफी विवाद के बाद यूट्यूबर गौरव वासन एक बार फिर कांता प्रसाद से मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे, जहां दोनों के बीच हैप्पी एंडिंग हुई थी और बाबा ने माफी मांग ली थी. लेकिन इस घटना के बाद एक बार फिर चर्चाएं तेज हो गई हैं. इस मामले को लेकर ईटीवी भारत के संवाददाता अमित झा ने यूट्यूबर गौरव वासन से बातचीत की.
संवाददाता-बाबा वाला मामला आपको पता लगा होगा, उन्होंने नींद की गोलियां खा ली हैं, क्या लगता है आपको?
गौरव वासन- मैं इसमें क्या बोल सकता हूं सर, मैने तो अभी तीन चार दिन पहले उनसे मिल के... उन्होंने माफी मांग रखी थी.. इतने टाइम से.. इतने दिन से मैं तो शुरू से मदद करता आया हूं और अंतिम तक उनकी मदद ही की है. बताइए इसमें मैं क्या कर सकता हूं.
संवाददाता-अभी आप मिलने गए थे, जिसके बाद लग रहा था कि हैप्पी एंडिंग हो गई है. उसके बाद इस तरह की घटना का आना कैसे देखते हैं आप?
गौरव वासन-मैं इस बारे में कुछ बोल ही नहीं सकता... क्योंकि वो मेरे से बहुत अच्छे से मिले थे और बोला भी था कि मेरे और आपके बीच में कोई न कभी है न था... मेरे मन में और न ही होगा. मैने भी यही बोला. टीवी पर भी यही बोला. मुझे लगा कि चलिए कहीं न कहीं जो भी उनसे गलती हुई, उसे भूलकर आगे बढ़ना चाहिए.
मेरा भी घर परिवार है, मेरे भी बच्चे हैं. मुझे भी आगे देखना है. यहीं बैठे रहेंगे तो क्या कर पाऊंगा मैं जिंदगी में. मेरे को 6 से 8 महीने से इतना मेंटल प्रेशर है कि मैं बता नहीं सकता. अभी थोड़ी से ठीक हुआ तो ये लो. अब उनके अंदर दीमागी तौर पर क्या चल रहा है, ये वो ही जानते हैं न.
संवाददाता-आखिरी बार कोई फोन वैगरह पर बात हुई थी या मुलाकात के बाद कोई बात नहीं हुई ?
गौरव वासन-नहीं मुलाकात के बाद कोई बात नहीं हुई. कुछ नहीं हुआ... क्यों कि मुझे तो यही था कि हो गया.. जो भी था हमारे बीच में.. सब सॉल्व हो गया है. वो अपने रास्ते...
संवाददाता-पिछले दिनों ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि गौरव मेरे पास इस लिए आया था कि मैं लिख के दे दूं कि उसके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई न हो.
गौरव वासन-ये तो देखिए सोच की बात है. अगर मैं न जाता तो फिर क्या होता.. अगर मैं गया तो यही दूर करने गया न कि जो भी गिले शिकवे नहीं होने चाहिए.