नई दिल्ली/नोएडा: उमस और तपिश भरी गर्मी से जहां नोएडा के लोग कई दिनों से काफी परेशान चल रहे थे, वहीं सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए हुए थे. साथ ही हल्की हवाओं के साथ अचानक आसमान से बारिश की बूंदे गिरना शुरू हो गई. हवाओं की रफ्तार जैसे ही बढ़ी वैसे ही बरसात तेज गई. हवाओं के साथ आसमान से गिरने वाली बूदों ने मौसम में नमी ला दी. वहीं काफी लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की. देखा जाए तो नोएडा एनसीआर क्षेत्र का मौसम काफी खुशनुमा हो गया. कुछ जगहों पर स्कूल से आने वाले बच्चे बारिश में भीगते हुए देखे गए.
सोमवार और मंगलवार को तेज धूप और उमस भरी गर्मी से लोग परेशान चल रहे थे. वहीं, बुधवार को अचानक सुबह से आसमान में काले बादल छाए हुए थे. जिसके चलते हल्की हवा ने मौसम में काफी नमी ला दी और लोग गर्मी से राहत महसूस कर रहे हैं. वहीं, दिन चढ़ने के साथ ही अचानक मौसम ने करवट ऐसी ली कि हवाएं तेज चलने लगी और आसमान से बारिश की बूंदे जमीन पर गिरना शुरू हो गई और देखते ही देखते नोएडा में झमाझम बारिश होने लगी.
सड़कों पर जहां धूल उड़ रही थी, वहीं बारिश की बूंदों ने सड़कों को पूरी तरह से गिला कर दिया है. बारिश इस कदर हुई कि लोग बारिश का लुफ्त उठाने के लिए घरों से बाहर निकल कर आ गए. बारिश के दौरान स्कूल की छुट्टी हुई. इसके चलते बच्चे बारिश का आनंद लेते हुए अपने घरों के लिए चलते दिखाई दिए.
बुधवार को हो रही हल्की बारिश के संबंध में लोगों का कहना है कि जहां 35 से 36 डिग्री टेंपरेचर चल रहा था और गर्मी से लोग परेशान थे. वहीं अब तापमान 27 और 28 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है. इस बारिश से लोग काफी राहत महसूस करने की बात कह रहे हैं.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप