नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आज मानसूनी बारिश की संभावनाएं प्रबल हो गई हैं. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में मानसून के लिए स्थितियां अब तक अनुकूल नहीं थी. हालांकि आज से मानसून दिल्ली समेत उत्तर भारत के अन्य हिस्सों तक पहुंचेगा. मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली में मानसून देरी से पहुंच रहा है.
राजधानी दिल्ली में मौसम विभाग ने आज बारिश के संकेत दिए हैं. एक तय समय तक दिल्ली के लगभग सभी इलाकों में बारिश होने की सूरत में मौसम विभाग यहां मानसून का आगमन घोषित करेगा. प्रभावी सिस्टम में इसके शाम तक मुमकिन हो पाने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ेंः- शुक्रवार को भी हुई थी बारिश
इससे पहले शुक्रवार को राजधानी दिल्ली के इलाकों में गर्मी बरकरार रही. कई इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिली. इस दौरान राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री ज्यादा 38.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, तो वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री कम 24.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.