नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में शुक्रवार की सुबह हुई हल्की बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. सुबह 8:30 बजे तक के आंकड़ों की मानें तो दिल्ली में यहां 2.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. वहीं न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
दिल्ली में मौसम का बदला मिज़ाज, तेज़ हवा के साथ हो रही बारिश
मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आज दिन में भी यहां हल्की बारिश की संभावनाएं बन रही है. इलाकों में बादल छाए रहेंगे तो वही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. इलाकों में ओले भी पड़ सकते हैं. इस दौरान दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक पहुंचने की बात कही गई है.
इससे पहले बीते दिन गुरुवार को राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा 17.2 तो वही, अधिकतम सामान्य से 6 डिग्री ज्यादा 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. हवा में नमी का स्तर यह 39 फ़ीसदी से 94 फ़ीसदी तक रहा था. लोगों ने दिन के समय में गर्मी अधिक महसूस की और किसी भी इलाके में बारिश दर्ज नहीं की गई.