ETV Bharat / state

मौसम विभाग ने किया ऑरेंज अलर्ट जारी, राजधानी में भारी बारिश की संभावना - मॉनसून की बारिश

मौसम विभाग का अनुमान है कि 25 और 26 जुलाई को दिल्ली में इस सीजन की सबसे तेज और अच्छी बारिश हो सकती है. दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश भी रिकॉर्ड की जा सकती है. इसके लिए ऑरेंज अलर्ट तक जारी कर दिया गया है.

मौसम विभाग etv bharat
author img

By

Published : Jul 23, 2019, 11:45 PM IST

नई दिल्ली: लंबे समय से अच्छी बारिश की राह देख रहे दिल्लीवासियों का इंतजार 25 और 26 जुलाई को खत्म हो सकता है. मौसम विभाग ने दोनों ही दिनों के लिए राजधानी में भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके लिए ऑरेंज अलर्ट तक जारी कर दिया गया है.

दिल्ली में भारी बारिश की संभावना

औसतन बारिश से बहुत कम बारिश
मौसम विभाग के अधिकारियों की मानें तो इस सीजन में सबसे अधिक और तेज बारिश 21 जुलाई को हुई थी. 5 जुलाई को मॉनसून के आगमन के साथ इस बात पर भी चर्चाएं तेज हो गई थीं कि इस बार औसतन बारिश से बहुत कम बारिश हो रही है. हालांकि अब ये आंकड़ा तेजी से ऊपर बढ़ रहा है.
अधिकारी कहते हैं कि इस समय मॉनसून की अक्षीय रेखा दिल्ली के दक्षिण में राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश से गुजर रही है. ऐसे में यहां अच्छी बारिश की संभावनाएं प्रबल हो रही हैं.

तेज और अच्छी बारिश होने का अंदाजा
अनुमान है कि 25 और 26 जुलाई को दिल्ली में इस सीजन की सबसे तेज और अच्छी बारिश हो सकती है. विभाग का तो यहां तक कहना है कि इस दौरान दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश भी रिकॉर्ड की जा सकती है, जो दिल्ली में अमूमन नहीं होती है.

अगर बारिश लंबे समय तक होती है तो तापमान में गिरावट आएगी और ऐसे में उमस भी लोगों को बहुत ज्यादा परेशान नहीं कर पाएगी. गौर करने वाली बात ये है कि 27 और 28 जुलाई को भी बारिश की संभावनाएं हैं लेकिन इस दौरान इंटेंसिटी थोड़ी कम हो जाएगी.

उमस ने लोगों की परेशानी बढ़ाई
इससे पहले मंगलवार को राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री रहा जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक था. यहां पर न्यूनतम तापमान भी 28.2 डिग्री दर्ज किया गया.
बीते 24 घंटों की बात करें तो दिल्ली में 3.6 मिलीमीटर बारिश हुई है. यहां लोधी रोड में 4.5, रिज में 25.2, आया नगर में 1.1 तो वहीं नजफगढ़ में 78 मिलीमीटर बारिश हुई. यहां बढ़े हुए तापमान और उमस ने लोगों की परेशानी भी खूब बढ़ाई है.

नई दिल्ली: लंबे समय से अच्छी बारिश की राह देख रहे दिल्लीवासियों का इंतजार 25 और 26 जुलाई को खत्म हो सकता है. मौसम विभाग ने दोनों ही दिनों के लिए राजधानी में भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके लिए ऑरेंज अलर्ट तक जारी कर दिया गया है.

दिल्ली में भारी बारिश की संभावना

औसतन बारिश से बहुत कम बारिश
मौसम विभाग के अधिकारियों की मानें तो इस सीजन में सबसे अधिक और तेज बारिश 21 जुलाई को हुई थी. 5 जुलाई को मॉनसून के आगमन के साथ इस बात पर भी चर्चाएं तेज हो गई थीं कि इस बार औसतन बारिश से बहुत कम बारिश हो रही है. हालांकि अब ये आंकड़ा तेजी से ऊपर बढ़ रहा है.
अधिकारी कहते हैं कि इस समय मॉनसून की अक्षीय रेखा दिल्ली के दक्षिण में राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश से गुजर रही है. ऐसे में यहां अच्छी बारिश की संभावनाएं प्रबल हो रही हैं.

तेज और अच्छी बारिश होने का अंदाजा
अनुमान है कि 25 और 26 जुलाई को दिल्ली में इस सीजन की सबसे तेज और अच्छी बारिश हो सकती है. विभाग का तो यहां तक कहना है कि इस दौरान दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश भी रिकॉर्ड की जा सकती है, जो दिल्ली में अमूमन नहीं होती है.

अगर बारिश लंबे समय तक होती है तो तापमान में गिरावट आएगी और ऐसे में उमस भी लोगों को बहुत ज्यादा परेशान नहीं कर पाएगी. गौर करने वाली बात ये है कि 27 और 28 जुलाई को भी बारिश की संभावनाएं हैं लेकिन इस दौरान इंटेंसिटी थोड़ी कम हो जाएगी.

उमस ने लोगों की परेशानी बढ़ाई
इससे पहले मंगलवार को राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री रहा जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक था. यहां पर न्यूनतम तापमान भी 28.2 डिग्री दर्ज किया गया.
बीते 24 घंटों की बात करें तो दिल्ली में 3.6 मिलीमीटर बारिश हुई है. यहां लोधी रोड में 4.5, रिज में 25.2, आया नगर में 1.1 तो वहीं नजफगढ़ में 78 मिलीमीटर बारिश हुई. यहां बढ़े हुए तापमान और उमस ने लोगों की परेशानी भी खूब बढ़ाई है.

Intro:नई दिल्ली:
लंबे समय से अच्छी बारिश की राह देख रहे दिल्लीवासियों का इंतजार 25 और 26 जुलाई को खत्म हो सकता है. मौसम विभाग ने दोनों ही दिनों के लिए राजधानी में भारी बारिश की संभावना जताई हैं. इसके लिए ऑरेंज अलर्ट तक जारी कर दिया गया है.


Body:मौसम विभाग के अधिकारियों की मानें तो इस सीजन में सबसे अधिक और तेज बारिश 21 जुलाई को हुई थी. 5 जुलाई को मॉनसून के आगमन के साथ इस बात पर भी चर्चाएं तेज हो गई थीं कि इस बार औसतन बारिश से बहुत कम बारिश हो रही है. हालांकि अब ये आंकड़ा तेजी से ऊपर बढ़ रहा है. अधिकारी कहते कि इस समय मॉनसून की अक्षीय रेखा दिल्ली के दक्षिण में राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश से गुजर रही है. ऐसे में यहां अच्छी बारिश की संभावनाएं प्रबल हो रही हैं.

अनुमान है कि 25 और 26 जुलाई को दिल्ली में इस सीजन की सबसे तेज और अच्छी बारिश हो सकती है. विभाग का तो यहां तक कहना है कि इस दौरान दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश भी रिकॉर्ड की जा सकती है जो दिल्ली में अमूमन नहीं होती है. अगर बारिश लंबे समय तक होती है तो तापमान में गिरावट आएगी और ऐसे में उमस भी लोगों को बहुत ज्यादा परेशान नहीं कर पाएगी. गौर करने वाली बात है कि 27 और 28 जुलाई को भी बारिश की संभावनाएं हैं लेकिन इस दौरान इंटेंसिटी थोड़ी कम हो जाएगी.



Conclusion:इससे पहले मंगलवार को राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री रहा जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक था. यहां पर न्यूनतम तापमान भी 28.2 डिग्री दर्ज किया गया. बीते 24 घंटों की बात करें तो दिल्ली में 3.6 मिलीमीटर बारिश हुई है. यहां लोधी रोड में 4.5, रिज में 25.2, आया नगर में 1.1 तो वहीं नजफगढ़ में 78 मिलीमीटर बारिश हुई. यहां बढ़े हुए तापमान और उमस ने लोगों की परेशानी भी खूब बढ़ाई.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.