नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस महामारी का संकट बढ़ता जा रहा है. हालात दिन पर दिन बदतर होते जा रहे हैं, लेकिन लोग अभी भी स्थिति की गंभीरता को नहीं समझ रहे हैं. सरकार द्वारा मास्क पहनना अनिवार्य करने के बाद भी कई लोग ऐसे हैं जो बिना मास्क पहने घूम रहे हैं. गौरतलब है कि ये वो लोग हैं जो घर-घर पानी पहुंचाने का काम करते हैं, यानी दिल्ली जलबोर्ड के कर्मचारी हैं.
बता दें कि ईटीवी भारत के कैमरे ने घर-घर पानी सप्लाई करने वाले दिल्ली जलबोर्ड के कर्मचारियों को जो बिना मास्क पहने और बिना ग्लव्स लगाए पानी के टैंकर चला रहे थे, उन्हें कैद किया.
महरौली-बदरपुर रोड पर पानी की सप्लाई के लिए जाने वाले टैंकर को जब ईटीवी भारत की टीम ने रोका और सवाल किया कि तमाम निर्देशों के बाद भी उन्होंने मास्क क्यों नहीं लगाया तो उनका जवाब हैरान कर देने वाला था.
कैमरा देखकर पहना मास्क
टैंकर ड्राइवर ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि उनके पास मास्क तो है, लेकिन वह फट गया है इसलिए उन्होने मास्क नहीं लगाया. वहीं जब यह कहा गया कि अगर मास्क फट गया है, तो रुमाल ही बांध लेते वो क्यों नहीं किया तो उनसे कोई जवाब देते न बना और वो टैंकर चलाकर भाग खड़े हुए.
वहीं पीछे आ रहे टैंकर ड्राइवर ने भी कैमरा देखकर मास्क पहन लिया. वहीं ग्लव्स को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से ग्लव्स मुहैया नहीं कराए गए हैं, तो कहां से पहने.
इस तरह की घटनाओं से साफ पता चलता है कि स्थिति कितनी भी गंभीर हो लोग अपनी मनमानी से बाज नहीं आते और कुछ लोगों के इस लापरवाह रवैये की कीमत सभी को चुकानी पड़ती हैं.