नई दिल्ली: दिल्ली के कई इलाकों में जल आपूर्ति बाधित रहेगी. इसमें नंगली पूना गांव, कादीपुर गांव, मुखमेलपुर गांव, इब्राहिमपुर गांव, संतनगर, बुराड़ी, संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर, समालपुर गांव और बदली गांव शामिल हैं. यह आपूर्ति 11 मार्च से लेकर 13 मार्च तक रहेगी. इसके साथ ही जिन इलाकों में जल आपूर्ति बाधित रहेगी वहां समय-समय पर टैंकर से पानी पहुंचाया जाएगा.
दिल्ली जल बोर्ड पंप और सप्लाई प्रणाली को दुरुस्त करने के लिए इस तरीके से बीच-बीच में इलाका दर इलाका मेंटेनेंस का काम करवाती है. मेंटेनेंस के काम के चलते कई बार कई इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित रहती है, लेकिन लोगों को परेशानी न हो इसके लिए जल बोर्ड अपनी हेल्पलाइन नंबर तथा उस इलाके के लिए पीने का पानी टैंकर के द्वारा पहुंचाया करती है.
दिल्ली को 24 घंटा पानी मिल सके इसके लिए लगातार जल बोर्ड के द्वारा काम किया जा रहा है. उसी प्रणाली में इलाके के पुराने पाइप या फिर सप्लाई प्रणाली को दुरुस्त और काम लायक बनाने के लिए यह आपूर्ति दिल्ली के हर इलाके में की जाती है. दिल्ली सरकार की महत्वकांक्षी योजना की लोगों तक उनके घर तक 24 घंटे पानी मिल सके उसके लिए काफी तेजी से योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है और आने वाले समय में बताया जा रहा है कि दिल्ली के लोगों को 24 घंटे साफ पानी मिल पाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप