ETV Bharat / state

मानसून की पहली बारिश: अधिकारियों के दफ्तर में घुसा पानी, अंडरपास में वाहन फंसे - अंडरपास में वाहन फंसे

देरी से ही सही दिल्लीवासियों को मानसून (Monsoon Rain) की अच्छी बारिश देखने को मिली है. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में मंगलवार को हुई झमाझम बारिश से दिल्लीवासियों को भीषण गर्मी से राहत मिली है, लेकिन इसी के साथ यह राहत की बारिश कई इलाकों में लोगों के लिए मुसीबत बन कर आई है, क्योंकि अलग-अलग इलाकों में बारिश के बाद जलभराव देखने को मिल रहा है.

delhiites got relief from scorching heat due to heavy rain
मानसून की पहली बारिश
author img

By

Published : Jul 13, 2021, 10:49 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में मंगलवार को कई इलाकों में बारिश (Monsoon Rain) हुई. लाजपत नगर आईटीओ प्रहलादपुर सहित कई ऐसे अंडरपास है जहां जलभराव देखने को मिला.

यह तस्वीर राजधानी दिल्ली के मालवीय नगर के पीटीएस कॉलोनी की है. जहां पर तस्वीरों में देखा जा सकता है किस तरह से अधिकारियों के दफ्तर में पानी घुस गया है, काफी मशक्कत के बाद यहां से पानी को कम किया गया. लेकिन जो तस्वीरों में पानी दिख रहा है वह काफी कम है. इससे भी ज्यादा पानी यहां पर आ गया था. पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलकर पानी को बाहर निकाला. जिसके बाद पानी यहां पर कम दिख रहा है.

अधिकारियों के दफ्तर में घुसा पानी


दक्षिणी दिल्ली के प्रहलादपुर अंडरपास और श्रीनिवासपुरी इलाके में बारिश के बाद भीषण जलभराव देखा जा रहा है. इलाकों से आई तस्वीरों में साफतौर पर दिखाई दे रहा है कि बारिश के बाद मानो इलाके में बाढ़ आ गई है. मेहरौली बदरपुर रोड पर स्थित प्रहलादपुर अंडरपास में घुटनों तक पानी भर गया है और वाहनों की आवाजाही पूरी तरीके से बाधित है. ना तो महरौली-संगम विहार से आने वाले लोग बदरपुर-नोएडा-सरिता विहार के लिए अंडरपास से होकर गुजर पा रहे हैं और ना ही बदरपुर से आने वाले लोग संगम विहार, ओखला, गोविंदपुरी के लिए अंडरपास से आ पा रहे हैं.

इस अंडरपास के नीचे थोड़ी सी बारिश के बाद ही इस प्रकार से जलभराव देखने को मिलता है, जबकि प्रशासन बारिश से पहले जलभराव को लेकर बड़े-बड़े दावे करता आया है. हर बार स्थानीय विधायक हो या फिर एमसीडी जलभराव को लेकर दावे करती है लेकिन थोड़ी सी बारिश के बाद ही दावों की पोल खुल जाती है.

ये भी पढ़ें-दिल्ली में आया मॉनसून, जल जमाव से बचने के लिए सरकार ने लगाए डेढ़ हजार पम्प

श्रीनिवासपुरी इलाके में भी बारिश के बाद भारी जलभराव देखने को मिला है. इलाके से आई तस्वीरों में साफतौर पर देखा जा सकता है कि पानी इतनी तेज गति से बह रहा है कि मानों बाढ़ आ गई है. ईटीवी भारत द्वारा इस इलाके से ग्राउंड रिपोर्ट कर लोगों की समस्या भी दिखाई गई, जिसमें लोगों ने साफ तौर पर यह कहा कि बारिश हो या ना हो इस इलाके में इसी तरीके से जलभराव रहता है लोगों के घरों के आगे घुटनों तक पानी भरा रहता है. लेकिन बारिश आने के बाद गंदा सीवर का पानी लोगों के घरों में घुस जाता है.

अंडरपास में वाहन फंसे



ये भी पढ़ें: मिंटो रोड अंडरपास जलभराव में एक की मौत, Video आया सामने

फिलहाल मानसून का पहला दिन है और इस प्रकार से जलभराव की अलग-अलग तस्वीरें दिल्ली के कई इलाकों से देखने को मिल रही हैं. इस बार मानसून ने भले ही देरी से दस्तक दी है. लेकिन प्रशासन का रवैया तैयारियों को लेकर वही है. मानसून से पहले प्रशासन भले ही जलभराव को लेकर कई दावे करता हो, तैयारियां गिनाता हो, लेकिन सारी सच्चाई पहली बारिश के बाद ही सामने आ जाती है.

ये भी पढ़ें: चांदनी चौक पर जलभरावः अलका लांबा ने कहा- 5 सालों की मेरी मेहनत पर AAP ने पानी फेर दिया

नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में मंगलवार को कई इलाकों में बारिश (Monsoon Rain) हुई. लाजपत नगर आईटीओ प्रहलादपुर सहित कई ऐसे अंडरपास है जहां जलभराव देखने को मिला.

यह तस्वीर राजधानी दिल्ली के मालवीय नगर के पीटीएस कॉलोनी की है. जहां पर तस्वीरों में देखा जा सकता है किस तरह से अधिकारियों के दफ्तर में पानी घुस गया है, काफी मशक्कत के बाद यहां से पानी को कम किया गया. लेकिन जो तस्वीरों में पानी दिख रहा है वह काफी कम है. इससे भी ज्यादा पानी यहां पर आ गया था. पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलकर पानी को बाहर निकाला. जिसके बाद पानी यहां पर कम दिख रहा है.

अधिकारियों के दफ्तर में घुसा पानी


दक्षिणी दिल्ली के प्रहलादपुर अंडरपास और श्रीनिवासपुरी इलाके में बारिश के बाद भीषण जलभराव देखा जा रहा है. इलाकों से आई तस्वीरों में साफतौर पर दिखाई दे रहा है कि बारिश के बाद मानो इलाके में बाढ़ आ गई है. मेहरौली बदरपुर रोड पर स्थित प्रहलादपुर अंडरपास में घुटनों तक पानी भर गया है और वाहनों की आवाजाही पूरी तरीके से बाधित है. ना तो महरौली-संगम विहार से आने वाले लोग बदरपुर-नोएडा-सरिता विहार के लिए अंडरपास से होकर गुजर पा रहे हैं और ना ही बदरपुर से आने वाले लोग संगम विहार, ओखला, गोविंदपुरी के लिए अंडरपास से आ पा रहे हैं.

इस अंडरपास के नीचे थोड़ी सी बारिश के बाद ही इस प्रकार से जलभराव देखने को मिलता है, जबकि प्रशासन बारिश से पहले जलभराव को लेकर बड़े-बड़े दावे करता आया है. हर बार स्थानीय विधायक हो या फिर एमसीडी जलभराव को लेकर दावे करती है लेकिन थोड़ी सी बारिश के बाद ही दावों की पोल खुल जाती है.

ये भी पढ़ें-दिल्ली में आया मॉनसून, जल जमाव से बचने के लिए सरकार ने लगाए डेढ़ हजार पम्प

श्रीनिवासपुरी इलाके में भी बारिश के बाद भारी जलभराव देखने को मिला है. इलाके से आई तस्वीरों में साफतौर पर देखा जा सकता है कि पानी इतनी तेज गति से बह रहा है कि मानों बाढ़ आ गई है. ईटीवी भारत द्वारा इस इलाके से ग्राउंड रिपोर्ट कर लोगों की समस्या भी दिखाई गई, जिसमें लोगों ने साफ तौर पर यह कहा कि बारिश हो या ना हो इस इलाके में इसी तरीके से जलभराव रहता है लोगों के घरों के आगे घुटनों तक पानी भरा रहता है. लेकिन बारिश आने के बाद गंदा सीवर का पानी लोगों के घरों में घुस जाता है.

अंडरपास में वाहन फंसे



ये भी पढ़ें: मिंटो रोड अंडरपास जलभराव में एक की मौत, Video आया सामने

फिलहाल मानसून का पहला दिन है और इस प्रकार से जलभराव की अलग-अलग तस्वीरें दिल्ली के कई इलाकों से देखने को मिल रही हैं. इस बार मानसून ने भले ही देरी से दस्तक दी है. लेकिन प्रशासन का रवैया तैयारियों को लेकर वही है. मानसून से पहले प्रशासन भले ही जलभराव को लेकर कई दावे करता हो, तैयारियां गिनाता हो, लेकिन सारी सच्चाई पहली बारिश के बाद ही सामने आ जाती है.

ये भी पढ़ें: चांदनी चौक पर जलभरावः अलका लांबा ने कहा- 5 सालों की मेरी मेहनत पर AAP ने पानी फेर दिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.