नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए एक बड़ा ऐलान किया है साथ ही उन्होने कोरोना के मरीजों के इलाज करने में जुटे स्वास्थ्य कर्मियों का शुक्रिया अदा किया है. जानिए उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या-क्या बातें कही.
-
दिल्ली के मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal ने देशवासियों की तरफ से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए कोरोना के मरीजों का इलाज कर रहे सभी स्वास्थ्य कर्मियों का शुक्रिया अदा किया!
— AAP (@AamAadmiParty) April 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
उन्होंने सभी स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा का ख्याल रखने का भी दिलाया भरोसा! pic.twitter.com/V6ndMxDZfY
">दिल्ली के मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal ने देशवासियों की तरफ से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए कोरोना के मरीजों का इलाज कर रहे सभी स्वास्थ्य कर्मियों का शुक्रिया अदा किया!
— AAP (@AamAadmiParty) April 1, 2020
उन्होंने सभी स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा का ख्याल रखने का भी दिलाया भरोसा! pic.twitter.com/V6ndMxDZfYदिल्ली के मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal ने देशवासियों की तरफ से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए कोरोना के मरीजों का इलाज कर रहे सभी स्वास्थ्य कर्मियों का शुक्रिया अदा किया!
— AAP (@AamAadmiParty) April 1, 2020
उन्होंने सभी स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा का ख्याल रखने का भी दिलाया भरोसा! pic.twitter.com/V6ndMxDZfY
परिवार को 1 करोड़ देने का ऐलान
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर आज सैनिकों की तरह देश की सेवा कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोरोना के मरीजों का इलाज करते हुए किसी भी डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी या चिकित्साकर्मी की मौत होती है तो दिल्ली सरकार उसके परिवार को 1 करोड़ रुपये की सम्मान राशि देगी.
PPE डॉक्टरों के लिए जरूरी
केजरीवाल ने कहा कि ये सम्मान राशि प्राइवेट या सरकारी सभी के लिए उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए PPE यानी Personal protective equipment की जरूरत है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार सभी स्वास्थ्यकर्मियों के लिए इसकी व्यवस्था करने में लगी हुई है.
सीएम केजरीवाल मे कहा कि दिल्ली में अभी स्थिति कंट्रोल में है और कम्युनिटी ट्रांसमिशन की हालत नहीं है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में मृतकों के आंकड़ों में भी ज्यादा बढ़ोतरी नहीं देखी गई है.