नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले एक गैंग के सरगना को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत स्पेशल सेल ने बीते वर्ष मामला दर्ज किया था. उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम भी दिल्ली पुलिस की तरफ से घोषित था.
डीसीपी संजीव यादव के अनुसार स्पेशल सेल ने सितंबर 2019 में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया था. उनकी पहचान पश्चिम बंगाल के मालदा निवासी बजलुर रहमान और अबू बकर सिद्दीकी के रूप में की गई थी. इनके पास से 10.5 किलो हेरोइन बरामद की गई थी जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 50 करोड़ थी.
आरोपियों ने पूछताछ में बताया था कि वह मालदा निवासी शैदुल शेख से ड्रग्स लाकर उसे दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई करते थे. यह खेप उन्हें शैदुल ने असम में दी थी. इसके बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.
बिहार से गिरफ्तार हुआ शातिर शैदुल
इस मामले में अदालत ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. वहीं पुलिस कमिश्नर ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. हाल ही में स्पेशल सेल को सूचना मिली कि शैदुल बिहार के मुजफ्फरपुर में मौजूद है.
इस जानकारी पर स्पेशल सेल की एक टीम उसकी तलाश में बिहार पहुंची. यहां से पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस टीम उसे लेकर दिल्ली आ गई है. यहां उससे पूछताछ कर नेटवर्क को लेकर जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है.