नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के महासचिव पारस यादव ने एक सराहनीय कदम उठाते हुए अपने कार्यालय में ही मतदाता पहचान पत्र और आधार कार्ड कैंप शुरू किया है. जिससे छतरपुर विधानसभा के लोगों को राहत दी जा सकें. इस शिविर के आयोजन से लोगों को अपने वोटर या आधार कार्ड में सुधार या अपडेट करवाने की सहूलियत भी दी जा रही है.
कई ऐसे लोग ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड या आधार कार्ड नहीं बना पा रहे हैं या उन्हें सरकारी कार्यालयों के कई चक्कर लगाने पड़ते हैं उन्हें इस शिविर के आयोजन से सहायता दी जा रही है. इस कैंप कोरोना प्रोटोकॉल के तहत लोगों को टोकन देकर काम किया जा रहा है ताकि सामाजिक दूरी का पालन किया जा सकें. वहीं इस पहल से छतरपुर की जनता भी खुश नजर आ रही है. स्थानीय लोगों का मानना है कि कोरोना के चलते जो लोग घर से बाहर नहीं निकल पा रहे थे, इस तरह के अभियान से उन्हें काफी मदद मिला है. यह काबिले तारीफ प्रयास है.
क्षेत्र में माइक के जरिए प्रचार कर जागरूकता फैलाई जा रही है कि ज्यादा से ज्यादा लोग वोटर आईडी और आधार कार्ड बनवाएं. वोट देने का अधिकार सभी को है, इसलिए इस कैंप का आयोजन किया गया है. राष्ट्रीय मतदाता दिवस के महत्व को समझें.