नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा प्राधिकरण की अतिक्रमण हटाने वाली टीम को थाना सेक्टर 113 क्षेत्र में अतिक्रमण हटाना भारी पड़ गया. यहां एक रेहड़ी पटरी पर समोसा बेचने वाले ने चटनी लेकर अतिक्रमण टीम का नेतृत्व कर रहे जेई को दौड़ा लिया. मौके से अन्य कर्मचारी भी भागे पर ठेले वाले ने जेई के ऊपर पूरी चटनी गिरा दी गई. इस घटना के बाद जेई ने पुलिस से शिकायत की और मौके पर पहुंची पुलिस ने ठेली वाले को हिरासत में लिया है. जिस वक्त यह पूरी घटना हो रही थी उस वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं सोशल मीडिया पर कुछ लोग यह भी बताते हुए शेयर कर रहे हैं कि ठेले वाला जेई के ऊपर खोलता हुआ तेल डाल रहा है.
दरअसल, आज शुक्रवार को थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के अंतर्गत नोएडा अथॉरिटी के जेई सजन प्रजापति की देखरेख में अतिक्रमण हटाने का कार्य सेक्टर-72 कट के पास चल रहा था. अभियान के दौरान वहीं पर सड़क पर लगे ठेले के संचालक जीतन ने जेई सजन प्रजापति के ऊपर लाल-मीठी चटनी फेंक दी और झगड़ा करने लगा. सूचना पर पुलिस ने आरोपी जीतन को हिरासत में ले लिए है.
इसे भी पढ़ें: Noida: पार्किंग के विवाद में दबंगों ने सोसाइटी के गार्ड को पीटा, वीडियो वायरल
गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी की मीडिया सेल की तरफ से बताया गया कि इस प्रकरण में सोशल मीडिया पर जेई के ऊपर खोलता हुआ तेल डालने की बात असत्य है. जेई की दी गई लिखित शिकायत के आधार पर संबंधित थाने ने मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है. आरोपी ठेला संचालक पुलिस हिरासत में है, कानून व्यवस्था बिगड़ने जैसी कोई स्थिति मौके पर नहीं है.
इसे भी पढ़ें: Money Laundering Case: सत्येंद्र जैन का 35 किलो घट गया वजन, जानिए क्या कह रहे हैं डायटीशियन?