नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में इन दिनों कॉलेजों में भी छात्र सुरक्षित नहीं है. जानकारी के अनुसार दिल्ली के मालवीय नगर में स्थित अरविंदो कॉलेज के बाहर मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें छात्रों को कुछ बाहर के लोग कॉलेज के बाहर लाठी-डंडों से पीटते दिखाई दे रहे हैं. इस घटना में कई छात्रों को गंभीर चोटें आई हैं. वहीं इस पूरे मामले पर मालवीय नगर थाने में मामला भी दर्ज किया गया है.
साउथ दिल्ली के डीसीपी ने बताया है कि घटना 2 दिन पहले 16 मई की है. पीड़ित छात्र लक्ष्य अपने दो दोस्तों मनीष खटाना और रोहित नागर के साथ अरविंदो कॉलेज के गेट के बाहर बैठा हुआ था. दोपहर करीब 2:10 बजे विशेष गोयत नाम का एक पूर्व छात्र आया, जो इसी कॉलेज में पढ़ता था. वह अपने साथ कुछ ْऔर लड़कों को लेकर आया और लाठी से पीटना शुरू कर दिया. इस पर रोहित नागर और मनीष खटाना मौके से भाग गए. उनमें से कुछ लोगों ने उसका पीछा भी किया. तभी विशेष गोयत ने उसकी ओर इशारा करते हुए कहा कि वह भी मनीष और रोहित का सहयोगी है.
ये भी पढ़ें: Murder in Shiv Nadar University: छात्रा के परिजनों ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप, जानिए पूरा मामला
उसके बाद विशेष गोयत के निर्देश पर उसके साथियों अर्जुन, अभी गुर्जर और युवराज सिंह ने लक्ष्य की पिटाई शुरू कर दी. इसी बीच पुलिस वहां पर पहुंची, लेकिन सभी बदमाश मौके से फरार हो गए. पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए एम्स अस्पताल में भर्ती कराया. इस दौरान डॉक्टरों ने देखा कि छात्र के सर के अगले हिस्से और बाएं कंधे पर चोट लगी है. वहीं पीड़ित छात्र के बयान के आधार पर मालवीय नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है. आरोपित व्यक्तियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Ghaziabad Stunt: चलती कार से उतरकर रील बनाता युवक, कटा 15 हजार का चालान