ETV Bharat / state

'महिलाओं और बच्चों को संतुलित आहार देने में विफल केजरीवाल सरकार'

पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में गत वर्ष कुपोषण के शिकार हुए तीन मासूमों की मौत के बाद ये मामला जोर-शोर से उठा था. सवाल था कि आखिर केंद्र सरकार द्वारा पोषण अभियान योजना का लाभ दिल्ली के 6 साल से कम उम्र तक के बच्चों को क्यों नहीं मिल रहा?

'संतुलित आहार देने में विफल केजरीवाल सरकार'
author img

By

Published : Oct 29, 2019, 8:27 AM IST

नई दिल्ली: नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाया है. कहा कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पोषण योजना को दिल्ली सरकार लागू करने में विफल रही है. बता दें कि इस योजना के अंतर्गत महिलाओं और बच्चों को संतुलित आहार उपलब्ध कराया जाता है.

'संतुलित आहार देने में विफल केजरीवाल सरकार'

विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि इस योजना को लागू करने के लिए केंद्र सरकार ने तिथियां दी थी, जिन्हें नजरअंदाज किया गया.

तीन मासूमों की मौत हुई थी

बता दें कि पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में गत वर्ष कुपोषण के शिकार हुए तीन मासूमों की मौत के बाद ये मामला जोर-शोर से उठा था. सवाल था कि आखिर केंद्र सरकार द्वारा पोषण अभियान योजना का लाभ दिल्ली के 6 साल से कम उम्र तक के बच्चों को क्यों नहीं मिल रहा?

'दिल्ली सरकार गंभीर नहीं'

नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता का आरोप है कि दिल्ली सरकार केंद्र की इस योजना को लेकर गंभीर नहीं है. इस योजना को जिस शिखर तक ले जाना था, वो पूरा नहीं हो पाया.

Vijender Gupta on arvind kejriwal for not giving balanced diet to ladies and kids
संतुलित आहार के उपर विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने पेश किए रिपोर्ट

'सरकार को मिला था फंड'

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की देश के प्रत्येक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को स्मार्टफोन देकर 6 साल तक के बच्चों का रिकॉर्ड रखने की योजना थी. इस बाबत दिल्ली सरकार को 31.52 करोड़ रुपये भी जारी किए गए.

सही से नहीं बांटे स्मार्टफोन!

आरोप है कि दिल्ली में 10752 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में से केजरीवाल सरकार ने सिर्फ 1900 कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन बांटे. साथ ही 9000 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन नहीं दिए गए.

'ढिलाई बरतती है केजरीवाल सरकार'

विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न स्तरों पर इस योजना की समीक्षा करने में ढिलाई बरती है.

नई दिल्ली: नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाया है. कहा कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पोषण योजना को दिल्ली सरकार लागू करने में विफल रही है. बता दें कि इस योजना के अंतर्गत महिलाओं और बच्चों को संतुलित आहार उपलब्ध कराया जाता है.

'संतुलित आहार देने में विफल केजरीवाल सरकार'

विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि इस योजना को लागू करने के लिए केंद्र सरकार ने तिथियां दी थी, जिन्हें नजरअंदाज किया गया.

तीन मासूमों की मौत हुई थी

बता दें कि पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में गत वर्ष कुपोषण के शिकार हुए तीन मासूमों की मौत के बाद ये मामला जोर-शोर से उठा था. सवाल था कि आखिर केंद्र सरकार द्वारा पोषण अभियान योजना का लाभ दिल्ली के 6 साल से कम उम्र तक के बच्चों को क्यों नहीं मिल रहा?

'दिल्ली सरकार गंभीर नहीं'

नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता का आरोप है कि दिल्ली सरकार केंद्र की इस योजना को लेकर गंभीर नहीं है. इस योजना को जिस शिखर तक ले जाना था, वो पूरा नहीं हो पाया.

Vijender Gupta on arvind kejriwal for not giving balanced diet to ladies and kids
संतुलित आहार के उपर विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने पेश किए रिपोर्ट

'सरकार को मिला था फंड'

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की देश के प्रत्येक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को स्मार्टफोन देकर 6 साल तक के बच्चों का रिकॉर्ड रखने की योजना थी. इस बाबत दिल्ली सरकार को 31.52 करोड़ रुपये भी जारी किए गए.

सही से नहीं बांटे स्मार्टफोन!

आरोप है कि दिल्ली में 10752 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में से केजरीवाल सरकार ने सिर्फ 1900 कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन बांटे. साथ ही 9000 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन नहीं दिए गए.

'ढिलाई बरतती है केजरीवाल सरकार'

विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न स्तरों पर इस योजना की समीक्षा करने में ढिलाई बरती है.

Intro:नई दिल्ली. केंद्र सरकार की महिलाओं और बच्चों को संतुलित आहार उपलब्ध कराने वाली महत्वाकांक्षी पोषण अभियान योजना लागू करने में केजरीवाल सरकार पूरी तरह विफल रही है. यह आरोप विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने लगाया है. उनका कहना है कि योजना के क्रियान्वयन के लिए केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित महत्वपूर्ण तिथियों को नजरअंदाज किया गया. दिल्ली सरकार की विफलता के कारण केंद्र की महिलाओं तथा बच्चों में संतुलित आहार को प्रभावशाली ढंग के साथ एक ही छत के नीचे पौष्टिक आहार की सेवा उपलब्ध कराने को भारी झटका लगा है.


Body:पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में गत वर्ष कुपोषण के शिकार हुए तीन मासूमों की मौत की घटना के बाद यह मामला जोर-शोर से उठा था कि आखिर केंद्र सरकार द्वारा पोषण अभियान योजना का लाभ दिल्ली के 6 साल से कम उम्र तक के बच्चों को क्यों नहीं मिल रहा?

विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता का आरोप है कि दिल्ली सरकार केंद्र की इस योजना को लेकर गंभीर नहीं है. नतीजा है कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के चल के द्वारा इस योजना को जिस शिखर तक ले जाना था वह पूरा नहीं हो पाया. केंद्र सरकार देश के प्रत्येक आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन के देकर उसके जरिए 6 साल तक के बच्चों का रिकॉर्ड रखने की योजना थी. इस बाबत दिल्ली सरकार को 31.52 करोड़ रुपये भी जारी किए गए. मगर दिल्ली में 10752 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं में से केजरीवाल सरकार ने सिर्फ 1900 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन बांटे.

9000 से अधिक कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन नहीं दिए. जिसके चलते आंगनवाड़ी केंद्रों में हाजिरी रिकॉर्ड करने का काम, केंद्रों के खुलने और बंद होने का समय, बच्चों को दिए जाने वाले खाने के प्रति दिन की फोटोग्राफ लेने जैसे काम नहीं हो पा रहे हैं. इससे पता चलता है कि दिल्ली सरकार अपने राजनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र ने इस योजना को 3 वर्ष की समय सीमा के भीतर पूरा करने के लिए 18 दिसंबर 2017 को प्रारंभ किया था.

केजरीवाल सरकार ने केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न स्तरों पर इस योजना की बार-बार समीक्षा करने और दिल्ली सरकार को इस योजना को गंभीरता पूर्वक लागू करने के लिए जोड़ देने में भी ढिलाई बरती हैं.


Conclusion:बता दें कि राष्ट्रीय पोषण मिशन के अंतर्गत कुपोषण को चरणबद्ध तरीके से दूर करने के लिए दिसंबर 2020 तक के लिए एक कार्यक्रम केंद्र सरकार ने तय किया है.

समाप्त, आशुतोष झा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.