नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली का चुनावी बिगुल बज चुका है और सभी पार्टियां अपने-अपने विधानसभा में चुनाव प्रचार में जुटी हुई है. इसी कड़ी में शनिवार को नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी सुनील यादव के समर्थन में विजय गोयल वीके दत्त कलोनी पहुंचे. जहां पर उन्होंने इलाके में जाकर पदयात्रा की और लोगों से वोट देने की अपील की.
विजय गोयल ने केजरीवाल पर बोला हमला
आपको बता दें कि नई दिल्ली विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में बीजेपी के लिए ये सीट बेहद ही टक्कर वाली है. इसलिए कहीं ना कहीं बीजेपी इस विधानसभा सीट को लेकर प्रयासरत है. जिससे कि वो जीत हासिल कर सके.
इस बाबत राज्यसभा सांसद विजय गोयल सुनील यादव के समर्थन में बीके दत्त कॉलोनी पहुंचे. जहां पर उन्होंने केजरीवाल पर हमला किया. विजय गोयल ने कहा कि पिछले 5 साल केजरीवाल ना यहां लोगों से मिले हैं और ना ही यहां पर कोई विकास कार्य हुआ है. इसलिए लोग केजरीवाल से तंग आ चुके हैं.
'बीजेपी भारी वोटों से केजरीवाल को देगी शिकस्त'
राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने कहा कि बीजेपी नई दिल्ली विधानसभा सीट पर भारी वोटों से जीत दर्ज करेगी. क्योंकि सुनील यादव यहीं के रहने वाले हैं. इसलिए उनका आम जनता से सीधा संबंध है और लोग उन्हीं को वोट देते हैं, जिसे बेहतर तरीके से जानते हो. इसलिए नई दिल्ली विधानसभा सीट पर हम इस बार अरविंद केजरीवाल को शिकस्त दे रहे हैं.
फिलहाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी सुनील यादव लगातार अपने कैम्पेन के जरिए लोगों से वोट मांग रहे हैं, तो वहीं शनिवार को विजय गोयल भी उनके समर्थन में पदयात्रा करने पहुंचे. देखने वाली बात होगी कि नई दिल्ली विधानसभा के लोग बीजेपी पर कितना भरोसा जता पाते हैं.