पुरी: पुरी रेलवे स्टेशन से 150 जिंदा गोलियां बरामद की गई हैं. रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस एस-2 स्लीपर कोच की एक सीट के नीचे से गोलियां बरामद की हैं. सीट के नीचे रखे काले रंग के बैग से गोलियां बरामद की गई हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से जब्त: प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्टेशन पर खड़ी ट्रेन के कोचों की नियमित जांच के लिए 'आरपीएफ' स्टाफ द्वारा जांच की जा रही है. पुलिस टीम को सूचना मिली कि दिल्ली से आने वाली पुरकुथोम एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या-12802) के एस-2 कोच में सीट के नीचे एक काला बैग पड़ा है.
काले रंग के बैग में 15 पैकेट गोलियां थीं: सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर गई और पाया कि सीट संख्या 73 पर एक छोटा काला बैग पड़ा था. पुलिस टीम ने बैग को खोला. उसमें से 15 पैकेट गोलाबारूद बरामद हुआ। प्रत्येक पैकेट में 8 एमएम की जिंदा गोलियां थीं. रेलवे पुलिस ने 15 पैकेट में से कुल 150 जिंदा गोलियां जब्त कीं. संदिग्ध के कई कपड़े भी जब्त किए गए। मौके से पुलिस ने कई कपड़े और एक बैग भी जब्त किया है. बहरहाल रेलवे पुलिस द्वारा मामला (सं. 90/24) दर्ज कर जांच की जा रही है.