नई दिल्ली : गुजरात टाइटंस (जीटी) शुभमन गिल, राशिद ख़ान, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया और शाहरुख खान को रिटेन कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो फिर जीटी के पास आईपीएल मेगा ऑक्शन में राइट टू मैच का एक ही विकल्प बचेगा.
हालांकि, अब तक ये नहीं पता चला है कि इन खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए जीटी कितनी रकम खर्च करेगी. लेकिन इतना तय है कि जीटी को कम से कम अपने 120 करोड़ रुपये के पर्स से 3 अंतर्राष्ट्रीय और दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए 51 करोड़ रुपये खर्च करने पड़ेंगे.
Both SHUBMAN GILL and RASHID KHAN will play for Gujarat Titans!!💀💀 110% sure!
— Dheeraj Meena (@Dheerajmeenaa) October 23, 2024
GT’s Retention List!!
1] Gill (18cr)
2] Rashid (18cr)
3] Rahul (11cr)
GT is going to auction with 3 RTMs#IPLRetentions #IPL2025 #Rashidkhan #ShubmanGill #ViratKohli𓃵 #GujaratTitans pic.twitter.com/Qrsk7EIFIc
आज शाम तक सभी 10 फ़्रैंचाइजियों को अपनी-अपनी रिटेंशन सूची जारी कर देना है. हर टीम के पास 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने का विकल्प है, जिसमें अधिकतम 5 कैप्ड और अधिकतम 2 अनकैप्ड खिलाड़ी हो सकते हैं.
गिल और राशिद को जीटी ने 2022 की नीलामी से पहले ही अपने साथ जोड़ लिया था, जब इस फ्रेंचाइजी का आईपीएल में आगमन हुआ था. राशिद को तब 15 करोड़ रुपये मिले थे जबकि गिल 8 करोड़ रुपये में जीटी का हिस्सा बने थे. राशिद जहां टीम के दिग्गज ऑलराउंडर के तौर पर अब तक साथ हैं तो गिल को जीटी ने 2024 में हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस में जाने के बाद अपना कप्तान बना दिया था.
Gujarat Titans Retention List -
— JassPreet (@JassPreet96) October 31, 2024
No.1Rashid Khan
No.2 Shubman Gill ( Captain )
3-4 Franchise Were After Shubman & Were Ready To Surpass IPL's Highest Bid.
Gujarat Captain Chose Loyalty & Made A Selfless Decision.
Keep Going Gill 🤝 ❤️ #IPLRetention pic.twitter.com/HYNbEuJOLm
वहीं मोहम्मद शमी और डेविड मिलर से पहले सुदर्शन का टीम के साथ रिटेंशन चौंकाने के लिए काफी है. गुजरात को भरोसा है कि तमिलनाडु का ये बाएं हाथ का बल्लेबाज उनके भविष्य की टीम का बड़ा हिस्सा है जो टॉप ऑर्डर में निर्णायक भूमिका अदा कर सकता है. सुदर्शन को 2022 में जीटी ने 20 लाख रुपये में शामिल किया था, आईपीएल 2024 में सुदर्शन 527 रन के साथ छठे सर्वोच्च रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. सुदर्शन को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर भी कह चुके हैं कि वह भविष्य के बेहतरीन टेस्ट खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए चुनी जानी वाली भारतीय टीम के लिए भी सुदर्शन के बारे में बात हुई थी, हालांकि वह फिलहाल उस दल का हिस्सा नहीं हो पाए हैं.
तेवतिया और शाहरुख दोनों ही जीटी के अनकैप्ड ऑलराउंडर हैं और इन दोनों के लिए ही फ्रेंचाइजी ने काफ़ी पैसे खर्च किए हैं. दोनों की ताकत लोअर-मिडिल ऑर्डर में पावर हिटिंग है. तेवतिया को जहां 2022 में 9 करोड़ रुपये के साथ जीटी ने अपना हिस्सा बनाया था तो 2024 की नीलामी में शाहरुख़ को 7.4 करोड़ रुपये में शामिल किया गया था.