ETV Bharat / state

AAP की महिला वालंटियर ने पार्षद पर लगाया पिटाई कराने का आरोप, Video Viral - Video of accusation

आप (AAP) की एक वालंटियर (volunteer) ने पार्षद (councillor) पर उसकी पिटाई कराने का आरोप लगाया है. महिला का यह वीडियो (Video Viral) वायरल हो रहा है. महिला ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इस मामले को देखने के लिए निवेदन किया है.

Video of accusation of assault on AAP councillor  of women volunteer goes viral
आप वालंटियर
author img

By

Published : May 28, 2021, 6:53 PM IST

नई दिल्ली: द्वारका के मटियाला इलाके का एक वीडियो (Video) तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो (Video) बनाने वाली एक महिला ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी के पार्षद (councillor) के कहने पर कुछ महिलाओं ने उसकी पिटाई की है. महिला ने कहा कि पिटाई इसलिए की गई, क्योंकि वह एक बड़े पोस्ट से नौकरी छोड़ कर के आम आदमी पार्टी की वालंटियर (volunteer) बनी और काफी मेहनत से इलाके में काम कर रही है.

AAP की महिला वालंटियर ने लगाया आरोप.

ये भी पढ़ें- विजय जौली ने AAP और कांग्रेस पर महामारी में राजनीति के लगाए आरोप

महिला ने वीडियो (Video) में आरोप लगाया है कि पार्षद (councillor) ने इसलिए उसकी पिटाई करवाई, क्योंकि वह अपना प्रतिद्वंदी मानने लग गए हैं. आज उसने दिल्ली सरकार के द्वारा हर जगह इलाके में लगाए जा रहे आरटी-पीसीआर कैंप का आयोजन मटियाला वार्ड में किया था.

ये भी पढ़ें- MCD के अस्पताल ने बिना आदेश बंद किया कोरोना इलाज, AAP ने उठाया सवाल

वीडियो (Video) में आप देख सकते हैं कि महिला किस तरीके से रो रही है, बिलख रही है और वीडियो (Video) बनाकर अपनी व्यथा सुना रही है. महिला का कहना है कि उसने चुनाव में बहुत काम किया और गुलाब सिंह को जिताने में मैंने बहुत मेहनत की. उसने एक प्राइवेट कंपनी में बड़े पोस्ट की नौकरी छोड़ कर के वार्ड अध्यक्ष के रूप के रूप में काम शुरू किया.

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के सर्वेसर्वा अरविंद केजरीवाल जी से इस मामले को देखने के लिए निवेदन भी भी कर रही है. महिला वालंटियर (women volunteer) बता रही हैं कि किस तरीके से उसके साथ आज मारपीट की गई है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में बारिश के बाद किराड़ी की स्थिति हुई बदतर, जगह-जगह हुआ जलभराव

नई दिल्ली: द्वारका के मटियाला इलाके का एक वीडियो (Video) तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो (Video) बनाने वाली एक महिला ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी के पार्षद (councillor) के कहने पर कुछ महिलाओं ने उसकी पिटाई की है. महिला ने कहा कि पिटाई इसलिए की गई, क्योंकि वह एक बड़े पोस्ट से नौकरी छोड़ कर के आम आदमी पार्टी की वालंटियर (volunteer) बनी और काफी मेहनत से इलाके में काम कर रही है.

AAP की महिला वालंटियर ने लगाया आरोप.

ये भी पढ़ें- विजय जौली ने AAP और कांग्रेस पर महामारी में राजनीति के लगाए आरोप

महिला ने वीडियो (Video) में आरोप लगाया है कि पार्षद (councillor) ने इसलिए उसकी पिटाई करवाई, क्योंकि वह अपना प्रतिद्वंदी मानने लग गए हैं. आज उसने दिल्ली सरकार के द्वारा हर जगह इलाके में लगाए जा रहे आरटी-पीसीआर कैंप का आयोजन मटियाला वार्ड में किया था.

ये भी पढ़ें- MCD के अस्पताल ने बिना आदेश बंद किया कोरोना इलाज, AAP ने उठाया सवाल

वीडियो (Video) में आप देख सकते हैं कि महिला किस तरीके से रो रही है, बिलख रही है और वीडियो (Video) बनाकर अपनी व्यथा सुना रही है. महिला का कहना है कि उसने चुनाव में बहुत काम किया और गुलाब सिंह को जिताने में मैंने बहुत मेहनत की. उसने एक प्राइवेट कंपनी में बड़े पोस्ट की नौकरी छोड़ कर के वार्ड अध्यक्ष के रूप के रूप में काम शुरू किया.

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के सर्वेसर्वा अरविंद केजरीवाल जी से इस मामले को देखने के लिए निवेदन भी भी कर रही है. महिला वालंटियर (women volunteer) बता रही हैं कि किस तरीके से उसके साथ आज मारपीट की गई है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में बारिश के बाद किराड़ी की स्थिति हुई बदतर, जगह-जगह हुआ जलभराव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.