ETV Bharat / state

पुलिस की एफआईआर पर वीएचपी ने उठाये सवाल, कानूनी लड़ाई के लिए तैयार - पुलिस की एफआईआर पर वीएचपी ने उठाये सवाल

जहांगीरपुरी हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा VHP और उसके कार्यकर्ता के खिलाफ FIR दर्ज किए जाने को लेकर VHP ने कानूनी लड़ाई लड़ने को तैयार है. VHP के प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा है कि दिल्ली पुलिस की ये कार्रवाई गलत है. दिल्ली पुलिस अपनी नाकामी छिपाने के लिए इस तरह के एक्शन ले रही है.

vishva hindu parishad
पुलिस की एफआईआर पर वीएचपी ने उठाये सवाल
author img

By

Published : Apr 19, 2022, 1:38 PM IST

नई दिल्ली: जहांगीरपुरी में हुए दंगों के दो दिन बाद दिल्ली पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद एवं उनके कार्यकर्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इसमें यह कहा गया है कि उन्होंने शोभायात्रा निकालने के लिए अनुमति पुलिस से नहीं ली थी. वहीं विश्व हिंदू परिषद का दावा है कि उन्होंने इस शोभायात्रा के लिए दो थानों से अनुमति ली थी. उनका आरोप है कि दिल्ली पुलिस अपनी नाकामी को छिपाने के लिए विश्व हिंदू परिषद के खिलाफ एक्शन ले रहा है. वह इसके खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं.

विश्व हिन्दू परिषद के प्रवक्ता विनोद बंसल के अनुसार उन्हें सुनने में आया है कि दिल्ली पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. दिल्ली पुलिस का ऐसा कहना है कि उन्होंने बिना परमिशन के इस शोभायात्रा को निकाला जो पूरी तरीके से गलत है. उन्होंने दो थानों से शोभायात्रा के लिए परमिशन ली थी. उन्हें इस बात पर गर्व है कि दिल्ली पुलिस ने दंगों के दौरान बेहतरीन काम किया. वहां पर जब शोभायात्रा पर हमला किया तो दिल्ली पुलिस ने लोगों का बचाव किया. इतना ही नहीं इस गोलीबारी में दिल्ली पुलिस का एक जवान गोली लगने से घायल भी हो गया. इसके बावजूद पुलिस ने शोभायात्रा निकाल रहे लोगों को बचाया.

पुलिस की एफआईआर पर वीएचपी ने उठाये सवाल

ये भी पढ़ें: Jahangirpuri violence : गृह मंत्री शाह का निर्देश- हिंसा करने वालों से सख्ती से निपटें

वहीं उन्होंने ये भी कहा कि हिंसा के दो दिन बाद सोमवार को पता चला कि विश्व हिंदू परिषद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस का कहना है कि उन्होंने इस शोभायात्रा के लिए अनुमति नहीं ली थी. उनके कार्यकर्ता को पुलिस ने हिरासत में भी लिया था. लेकिन दिल्ली पुलिस द्वारा उठाया गया यह कदम उनकी कार्यप्रणाली पर सवाल उठाता है. बीते कुछ वर्षों में दर्जनों हिंदुओं की हत्याएं की गई हैं. इनमें से किसी भी मामले में आज तक फैसला नहीं आया है. इन अपराधियों के मन में आज भी दिल्ली पुलिस के प्रति किसी प्रकार का डर नहीं है. इसका परिणाम जहांगीरपुरी वाली घटना है.

ये भी पढ़ें: धर्म के नाम पर कब तक होगी टकराव, आखिर क्यों शोभायात्रा पर पथराव!

उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद इस मामले में कानूनी लड़ाई लड़ने को तैयार है. अगर उनके किसी कार्यकर्ता या विश्व हिंदू परिषद को झूठे मामले में घसीटा गया तो वह इसे लेकर अदालत जाएंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस अपने कुछ अधिकारियों की असफलता का ठीकरा विश्व हिंदू परिषद पर फोड़ना चाहती है. विश्व हिंदू परिषद कानून के दायरे में रहकर काम करती है. दो दिन पूर्व भी उन्होंने इस बात का जिक्र किया था कि इस शोभायात्रा के लिए परमिशन ली गई थी. लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. पुलिस को इसे लेकर विचार करने की आवश्यकता है. वहीं जो लोग इस दंगे में शामिल हैं और जिन्होंने साजिश रची है. उनके खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई होनी चाहिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: जहांगीरपुरी में हुए दंगों के दो दिन बाद दिल्ली पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद एवं उनके कार्यकर्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इसमें यह कहा गया है कि उन्होंने शोभायात्रा निकालने के लिए अनुमति पुलिस से नहीं ली थी. वहीं विश्व हिंदू परिषद का दावा है कि उन्होंने इस शोभायात्रा के लिए दो थानों से अनुमति ली थी. उनका आरोप है कि दिल्ली पुलिस अपनी नाकामी को छिपाने के लिए विश्व हिंदू परिषद के खिलाफ एक्शन ले रहा है. वह इसके खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं.

विश्व हिन्दू परिषद के प्रवक्ता विनोद बंसल के अनुसार उन्हें सुनने में आया है कि दिल्ली पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. दिल्ली पुलिस का ऐसा कहना है कि उन्होंने बिना परमिशन के इस शोभायात्रा को निकाला जो पूरी तरीके से गलत है. उन्होंने दो थानों से शोभायात्रा के लिए परमिशन ली थी. उन्हें इस बात पर गर्व है कि दिल्ली पुलिस ने दंगों के दौरान बेहतरीन काम किया. वहां पर जब शोभायात्रा पर हमला किया तो दिल्ली पुलिस ने लोगों का बचाव किया. इतना ही नहीं इस गोलीबारी में दिल्ली पुलिस का एक जवान गोली लगने से घायल भी हो गया. इसके बावजूद पुलिस ने शोभायात्रा निकाल रहे लोगों को बचाया.

पुलिस की एफआईआर पर वीएचपी ने उठाये सवाल

ये भी पढ़ें: Jahangirpuri violence : गृह मंत्री शाह का निर्देश- हिंसा करने वालों से सख्ती से निपटें

वहीं उन्होंने ये भी कहा कि हिंसा के दो दिन बाद सोमवार को पता चला कि विश्व हिंदू परिषद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस का कहना है कि उन्होंने इस शोभायात्रा के लिए अनुमति नहीं ली थी. उनके कार्यकर्ता को पुलिस ने हिरासत में भी लिया था. लेकिन दिल्ली पुलिस द्वारा उठाया गया यह कदम उनकी कार्यप्रणाली पर सवाल उठाता है. बीते कुछ वर्षों में दर्जनों हिंदुओं की हत्याएं की गई हैं. इनमें से किसी भी मामले में आज तक फैसला नहीं आया है. इन अपराधियों के मन में आज भी दिल्ली पुलिस के प्रति किसी प्रकार का डर नहीं है. इसका परिणाम जहांगीरपुरी वाली घटना है.

ये भी पढ़ें: धर्म के नाम पर कब तक होगी टकराव, आखिर क्यों शोभायात्रा पर पथराव!

उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद इस मामले में कानूनी लड़ाई लड़ने को तैयार है. अगर उनके किसी कार्यकर्ता या विश्व हिंदू परिषद को झूठे मामले में घसीटा गया तो वह इसे लेकर अदालत जाएंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस अपने कुछ अधिकारियों की असफलता का ठीकरा विश्व हिंदू परिषद पर फोड़ना चाहती है. विश्व हिंदू परिषद कानून के दायरे में रहकर काम करती है. दो दिन पूर्व भी उन्होंने इस बात का जिक्र किया था कि इस शोभायात्रा के लिए परमिशन ली गई थी. लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. पुलिस को इसे लेकर विचार करने की आवश्यकता है. वहीं जो लोग इस दंगे में शामिल हैं और जिन्होंने साजिश रची है. उनके खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई होनी चाहिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.