नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के 18 वर्ष से लेकर 44 वर्ष तक के व्यक्तियों को 1 मई से कोरोना का टीका नहीं लगेगा. देशभर में वृहद टीकाकरण अभियान की शुरुआत 1 मई यानि कि शनिवार से हो रही है लेकिन राजधानी दिल्ली में वैक्सीन का स्टॉक नहीं होने के कारण 18 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग के लोगों को कल से टीका नहीं लगाया जाएगा.
ये भी पढ़ेंःकहानी दिल्ली के दर्द की... आख़िरी सफ़र में भी जद्दोज़हद ...कुछ तो करो सरकार ..!
वैक्सीन की कमी बनी वजह
पूरे देश में एक मई से वृहद टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो रही है जिसके अंतर्गत 18 वर्ष से लेकर 44 वर्ष तक के लोगों को टीका लगाया जाना है. दिल्ली सरकार ने भी इसके लिए पूरी तैयारी कर ली थी लेकिन वैक्सीन कंपनी से समय पर टीका ना मिलने के कारण कल से टीकाकरण अभियान की शुरुआत नहीं हो पाएगी. दिल्ली सरकार ने वैक्सीन बनाने वाली दोनों कंपनियों से 67 लाख -67 लाख वैक्सीन का आर्डर दिया था लेकिन दिल्ली सरकार को समय से वैक्सीन की आपूर्ति नहीं हो सकी है. जिस वजह से राजधानी दिल्ली में टीकाकरण अभियान निश्चित समय से शुरू नहीं हो सकेगा.
45 साल से ज्यादा उम्र के लिए जारी रहेगा टीकाकरण
स्वास्थ विभाग से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि राजधानी दिल्ली में 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान जारी रहेगा. ऐसे लोगों के लिए वैक्सीन की कमी ना हो इसलिए 18 वर्ष से ज्यादा आयु के लोगों के टीकाकरण अभियान को कुछ समय के लिए रोका जा रहा है क्योंकि वैक्सीन कंपनियों से हमें पर्याप्त स्टॉक नहीं मिल सका है. जैसे ही हमें स्टॉक मिलेगा पूरे दिल्ली में 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू कर दिया जाएगा.