नई दिल्ली: दिल्ली में वैक्सीन की किल्लत बनी हुई है. दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी का आरोप है कि वैक्सीन कम्पनियां और केंद्र सरकार दिल्ली को सप्लाई नहीं दे रहीं हैं. मंगलवार शाम दिल्ली का वैक्सीनेशन बुलेटिन जारी करते हुए आम आदमी पार्टी प्रवक्ता आतिशी ने कहा कि वैक्सीन की कमी अब इस स्तर पर आ गई है कि वैक्सीनेशन सेंटर्स बंद करने पड़ सकते हैं.
'18-44 वालों के लिए कम है उपलब्धता'
आतिशी ने बताया कि दिल्ली में 45 से ज्यादा उम्र वालों के लिए उपलब्ध वैक्सीन का स्टॉक 3 लाख 98 हजार है. वहीं, 18-44 आयु वर्ग के लिए अभी सिर्फ 2 लाख 19हजार डोज वैक्सीन ही है. आतिशी ने कहा कि 45 से ज्यादा उम्र वालों और हेल्थ केयर वर्कर तथा फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए 5 दिन का को-वैक्सीन का स्टॉक और 4 दिन का कोविशील्ड का स्टॉक ही बचा है. 18-44 आयु वर्ग वालों के लिए वैक्सीन की उपलब्धता काफी कम है.
'आज खत्म हो जाएगी को-वैक्सीन'
युवाओं के लिए उपलब्ध वैक्सीन डोज की जानकारी देते हुए आतिशी ने कहा कि 18-44 आयु वर्ग वालों के लिए आज के बाद को-वैक्सीन का स्टॉक ख़त्म हो जाएगा. 125 टीकाकरण केंद्र, जहां पर को-वैक्सीन लगाई जा रही थी, वो अब बंद हो जाएंगे. क्योंकि वर्तमान समय ने दिल्ली में को-वैक्सीन का स्टॉक ख़त्म हो चुका है. वहीं, 18-44 उम्र वालों के लिए कोविशील्ड का केवल 3 दिन का ही स्टॉक उपलब्ध है.
'आज शाम तक मिल सकती है डोज'
हालांकि कोविशील्ड का स्टॉक मिलने की संभावना है. लेकिन को वैक्सीन की किल्लत बनी रह सकती है. आतिशी ने कहा कि आज शाम तक 2 लाख 67 हजार 690 कोविशील्ड की डोज़ केंद्र सरकार की तरफ से दिल्ली को मिलने की संभावना है. अगर इतनी डोर आज शाम तक मिल गई, तो इस आयु वर्ग के लिए 6 दिन टीकाकरण कार्यक्रम और चलाया जा सकता है.