ETV Bharat / state

UPSC की तैयारी कर रहे छात्रों का प्रदर्शन, पुलिस ने जबरन हटाया - परीक्षा पास करने के लिए एक और मौका देने की मांग

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों ने मंगलवार को विरोध-प्रदर्शन कर रहे छात्रों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. छात्र कोरोना महामारी का हवाला देते हुए परीक्षा पास करने के लिए एक और मौका देने की मांग की कर रहे थे.

delhi news
छात्रों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 8:43 AM IST

Updated : Dec 21, 2022, 10:44 AM IST

छात्रों का प्रदर्शन

नई दिल्ली : दिल्ली की कड़कड़ाती ठंड में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की तैयारी कर रहे छात्रों ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के राजेंद्र नगर इलाके में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि जिस तरह कोविड के कारण अन्य अतिरिक्त परिक्षाएं आयोजित कराई गई, उसी तरह उन्हें भी एक अतिरिक्त प्रयास मिलना चाहिए. अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण प्रोटेस्ट कर रहे छात्रों को पुलिस ने जबरन प्रदर्शन स्थल से हटा दिया. इसके अलावा कुछ छात्रों को हिरासत में भी लिया गया है.

प्रदर्शन करने वाले छात्र बताते हैं कि वह राजेंद्र नगर में शांतिपूर्ण ठंग से इस ठंड में अपना विरोध जाता रहे थे. कई दिनों से धरना दिया जा रहा है. पिछले साल से ही परीक्षार्थियों द्वारा बार-बार धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. इस प्रदर्शन में ओल्ड राजेंद्र नगर, मुखर्जी नगर समेत अन्य स्थानों पर रहने वाले परीक्षार्थी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन हमारे शांति पूर्ण प्रदर्शन को दिल्ली पुलिस ने जबरन हटाया है. छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें यहां से हटाने के लिए उनपे लाठी चार्ज किया.


महिला आयोग दिल्ली की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कड़ाके की सर्दी में #UPSC छात्र आंदोलन कर रहे हैं. ये बच्चे कल IAS, IPS बनकर देश चलाएंगे. सरकार को इनकी मांगों पर विचार कर इनसे बात करनी चाहिए.

आप के सांसद संजय सिंह ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि UPSC के छात्र अपने मांगों के समर्थन में धरने पर बैठे हैं और मोदी की पुलिस उनको लाठी के दम पर उठाने का प्रयास कर रही है. BJP का मतलब जुर्म और अत्याचार है. योगेंद्र यादव ने लिखा कि दमन ही इस सरकार का पहला कदम है. #UPSCExtraAttempt - जिसका हल संवाद के माध्यम से किया जाना चाहिए उसके लिए पुलिस का प्रयोग करना कहां तक उचित है. प्रशांत कमल ने लिखा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों के टेंट तोड़ दिए गए हैं. छात्रों के साथ धक्कामुक्की मारपीट की गई है. कई छात्रों को हिरासत में लेकर थाने में बंद कर दिया गया है. ऐसे पेश आती है दिल्ली पुलिस शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों के साथ.

प्रदर्शन कर रहे छात्रों का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में छात्रों को पुलिस जबरदस्ती धरना स्थल से हटा रही है. एक छात्र को पुलिसकर्मी उसका पैर और हाथ पकड़कर जबरन वहां से उठा कर ले जा रहे हैं. हालांकि, पुलिस की इस कार्रवाई का छात्रों ने विरोध भी किया.

  • दिल्ली: UPSC उम्मीदवारों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में धरना प्रदर्शन किया।

    उम्मीदवार गरिमा ने कहा, "कोविड की वजह से सरकार ने SSC (GD), अग्निवीरों को अतिरिक्त मौका दिया तो हमें क्यों नहीं दे रहे? हम यहां शांति से प्रदर्शन कर रहे हैं।" pic.twitter.com/FnpVVQ7Oo3

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) December 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
छात्रों का कहना है कि कोरोना महामारी की वजह से हमने परीक्षा पास करने के प्रयास गंवा दिए, क्योंकि कोरोना और लॉकडाउन की वजह से हम तैयारी नहीं कर सके. इसलिए हम सरकार से यूपीएससी परीक्षा पास करने के लिए एक अतिरिक्त प्रयास (Extra Attempt) की मांग कर रहे हैं. अगर हमारी मांग पूरी नहीं होगी और हमारे साथ इस तरह का बर्ताव किया जाएगा तो हम कल भी प्रदर्शन करेंगे और बाकायदा शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकालकर अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन जारी रखेंगे.

ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा: नाले में मिला एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्र का शव, हत्या की आशंका

छात्रों ने बताया कि हम अपनी मांगों को लेकर जनप्रतिनिधियों के पास भी गए. सभी ने मदद का भरोसा दिया. लेकिन, बजाए आश्वासन के कुछ नहीं हुआ. हम लोग अभी तक अलग-अलग क्षेत्रों के 100 से अधिक सांसदों और विधायकों से मिल चुके हैं. उन्होंने हमारी मांगों को अभी तक नहीं माना गया है.

छात्रों का प्रदर्शन

नई दिल्ली : दिल्ली की कड़कड़ाती ठंड में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की तैयारी कर रहे छात्रों ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के राजेंद्र नगर इलाके में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि जिस तरह कोविड के कारण अन्य अतिरिक्त परिक्षाएं आयोजित कराई गई, उसी तरह उन्हें भी एक अतिरिक्त प्रयास मिलना चाहिए. अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण प्रोटेस्ट कर रहे छात्रों को पुलिस ने जबरन प्रदर्शन स्थल से हटा दिया. इसके अलावा कुछ छात्रों को हिरासत में भी लिया गया है.

प्रदर्शन करने वाले छात्र बताते हैं कि वह राजेंद्र नगर में शांतिपूर्ण ठंग से इस ठंड में अपना विरोध जाता रहे थे. कई दिनों से धरना दिया जा रहा है. पिछले साल से ही परीक्षार्थियों द्वारा बार-बार धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. इस प्रदर्शन में ओल्ड राजेंद्र नगर, मुखर्जी नगर समेत अन्य स्थानों पर रहने वाले परीक्षार्थी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन हमारे शांति पूर्ण प्रदर्शन को दिल्ली पुलिस ने जबरन हटाया है. छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें यहां से हटाने के लिए उनपे लाठी चार्ज किया.


महिला आयोग दिल्ली की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कड़ाके की सर्दी में #UPSC छात्र आंदोलन कर रहे हैं. ये बच्चे कल IAS, IPS बनकर देश चलाएंगे. सरकार को इनकी मांगों पर विचार कर इनसे बात करनी चाहिए.

आप के सांसद संजय सिंह ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि UPSC के छात्र अपने मांगों के समर्थन में धरने पर बैठे हैं और मोदी की पुलिस उनको लाठी के दम पर उठाने का प्रयास कर रही है. BJP का मतलब जुर्म और अत्याचार है. योगेंद्र यादव ने लिखा कि दमन ही इस सरकार का पहला कदम है. #UPSCExtraAttempt - जिसका हल संवाद के माध्यम से किया जाना चाहिए उसके लिए पुलिस का प्रयोग करना कहां तक उचित है. प्रशांत कमल ने लिखा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों के टेंट तोड़ दिए गए हैं. छात्रों के साथ धक्कामुक्की मारपीट की गई है. कई छात्रों को हिरासत में लेकर थाने में बंद कर दिया गया है. ऐसे पेश आती है दिल्ली पुलिस शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों के साथ.

प्रदर्शन कर रहे छात्रों का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में छात्रों को पुलिस जबरदस्ती धरना स्थल से हटा रही है. एक छात्र को पुलिसकर्मी उसका पैर और हाथ पकड़कर जबरन वहां से उठा कर ले जा रहे हैं. हालांकि, पुलिस की इस कार्रवाई का छात्रों ने विरोध भी किया.

  • दिल्ली: UPSC उम्मीदवारों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में धरना प्रदर्शन किया।

    उम्मीदवार गरिमा ने कहा, "कोविड की वजह से सरकार ने SSC (GD), अग्निवीरों को अतिरिक्त मौका दिया तो हमें क्यों नहीं दे रहे? हम यहां शांति से प्रदर्शन कर रहे हैं।" pic.twitter.com/FnpVVQ7Oo3

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) December 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
छात्रों का कहना है कि कोरोना महामारी की वजह से हमने परीक्षा पास करने के प्रयास गंवा दिए, क्योंकि कोरोना और लॉकडाउन की वजह से हम तैयारी नहीं कर सके. इसलिए हम सरकार से यूपीएससी परीक्षा पास करने के लिए एक अतिरिक्त प्रयास (Extra Attempt) की मांग कर रहे हैं. अगर हमारी मांग पूरी नहीं होगी और हमारे साथ इस तरह का बर्ताव किया जाएगा तो हम कल भी प्रदर्शन करेंगे और बाकायदा शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकालकर अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन जारी रखेंगे.

ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा: नाले में मिला एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्र का शव, हत्या की आशंका

छात्रों ने बताया कि हम अपनी मांगों को लेकर जनप्रतिनिधियों के पास भी गए. सभी ने मदद का भरोसा दिया. लेकिन, बजाए आश्वासन के कुछ नहीं हुआ. हम लोग अभी तक अलग-अलग क्षेत्रों के 100 से अधिक सांसदों और विधायकों से मिल चुके हैं. उन्होंने हमारी मांगों को अभी तक नहीं माना गया है.

Last Updated : Dec 21, 2022, 10:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.