नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश का बाहुबली मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास अंसारी दिल्ली के किशनगढ़ इलाके में कई सालों तक किराए पर रहा था. यूपी पुलिस अब्बास अंसारी की फाइल खोलने वाली है और जांच के लिए उसके इस पुराने पते पर आ सकती है. अब्बास अंसारी द्वारा किए गए सभी अपराधों को खंगाला जा रहा है. दक्षिणी दिल्ली के किशनगढ़ इलाके में बीते लगभग 3 साल पहले अब्बास अंसारी इसी गली के मकान में तीसरी मंजिल पर रहता था. यहां के पते को अपना स्थाई पता बता कर वह विदेशों से कई सारे हथियार मंगाता था, जिसमें पिस्टल राइफल जैसी कई विदेशी हथियार शामिल हैं.
मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास अंसारी दरअसल शूटर था. वह शूटिंग के नाम पर किशनगढ़ के इसी एड्रेस पर विदेशों से हथियार मंगाता था. लेकिन वह विदेशी हथियार शूटिंग में ना इस्तेमाल होकर मुख्तार अंसारी के गैंग द्वारा इस्तेमाल किया जाता था. वह उन्हीं हथियारों से कई अपराधिक वारदातों को अंजाम देता था. सन 2019 में उत्तर प्रदेश पुलिस को इसके बारे में पता लगा.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में बदमाशों के हौंसले बुलंद, ड्यूटी पर जा रहे 33 वर्षीय युवक की सुआ घोंपकर हत्या
लिहाजा उत्तर प्रदेश पुलिस ने दिल्ली पुलिस की मदद से यहां पर छापेमारी की और अब्बास अंसारी को यहां से गिरफ्तार कर लिया. किशनगढ़ की इसी गली में वह तीसरी मंजिल पर रहता था. छापेमारी के वक्त यहां से भारी मात्रा में विदेशी हथियार और कारतूस बरामद हुए थे. यूपी पुलिस अब्बास अंसारी के अपराधों की जांच कर रही है, जिसमें से गलत तरीके से विदेशी हथियार मंगा कर उसे अपराध की दुनिया में इस्तेमाल करना भी शामिल है.
अब्बास अंसारी किशनगढ़ में 111/9 गणपति निवास की तीसरी मंजिल पर रहता था. मकान मालिक ने हमें ऑफ कैमरा बताया कि अब्बास यहां किराए पर रहता था. उसका पुलिस वेरिफिकेशन भी कराया गया था. गिरफ्तारी के बाद से अब्बास अंसारी का यहां से कोई लेना-देना नहीं है.
उत्तर प्रदेश पुलिस ने सूबे के माफियाओं की लिस्ट बना रखी है और उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है. ऐसे में यूपी पुलिस जल्द ही मुख़्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के अपराधों का फाइल खोलने वाली है. जिसके लिए इस मकान की भी जांच कर सकती है.
इसे भी पढ़ें: Crime In Delhi: घर में चोरी और लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को क्राइम ब्रांच ने दबोचा