नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में लगातार लूट, डकैती और चोरी की घटनाएं बढ़ रही है. दिल्ली वासियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस बड़े-बड़े दावे और वादे तो करती है लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां कर रहे हैं. ताजा मामला राजधानी दिल्ली के साउथ एक्स इलाके का है. ये इलाका दिल्ली का पॉश इलाका कहा जाता है. जहां पर वैगनार से आए चोरों ने एक स्विफ्ट कार चुरा ली. ये पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज कमरे में कैद हो गई.
दरअसल, यह घटना 28 सितंबर की है. 27 सितंबर की रात सतीश कुमार ने अपनी स्विफ्ट कर हर रोज की तरह उसी जगह पर खड़ी थी, लेकिन 28 सितंबर और 27 सितंबर की दरमियां रात को कुछ बदमाश वैगनर कार से आए और उनकी स्विफ्ट डिजायर कार को कुछ ही मिनट के अंदर लेकर फरार हो गए. मामले में शिकायतकर्ता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. शिकायतकर्ता को भरोसा दिया है कि उनकी कार जल्दी मिल जाएगी.
सवाल यह है कि दिल्ली के पॉश एरिया में जब इस तरह के हालात हैं तो अन्य जगहों पर दिल्ली में क्या स्थिति होगी. कहीं ना कहीं अब दिल्ली में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं के बाद दिल्ली पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे हैं.
लोगों का कहना है कि पुलिस चोरी के ज्यादातर मामले सुलझाने में असफल ही रहती है हाल ही में इलाके से चोरी हुई बाइक का अब तक पता नहीं लग सका है. ऐसे में लोग सरकार से अपील कर रहे है कि पुलिस फोर्स की संख्या बढ़ानी चाहिए साथ ही पुलिस को फ्री हैंड देना चाहिए ताकि वो समय के हिसाब से अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठा पाए.
ये भी पढ़ें : 200 रुपए की डकैती के लिए नाबालिगों ने की हत्या, ड्रिंकिंग वाटर की सप्लाई करता था