नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति Professor PC Joshi ने केंद्रीय जनजातीय मंत्री Arjun Munda से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय में अनुसूचित जनजाति (Scheduled Tribe) के छात्रों और स्टाफ के लिए किए जा रहे लोक कल्याण कार्यों के बारे में बताया. बता दें कि इस मुलाकात के दौरान रजिस्ट्रार डॉ. विकास गुप्ता भी मौजूद थे.
वहीं DU के कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर पीसी जोशी ने बताया कि Union Tribal Minister अर्जुन मुंडा से मुलाकात के दौरान उन्हें जनजातीय छात्रों के वेलफेयर के लिए किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया गया है. इस दौरान उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में एडमिशन के दौरान Scheduled Tribe व आरक्षित श्रेणी के छात्रों की सहायता के लिए विशेष सहायता केंद्र भी बनाया जाता है, जिससे कि उन्हें एडमिशन के दौरान किसी भी प्रकार से परेशानी न आए.
ये भी पढ़ें-SOL का वेस्ट दिल्ली में बना रीजनल सेंटर, ताहिरपुर में भी जल्द बनेगा DU का सुविधा केंद्र
इसके अलावा उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने विश्वविद्यालय में खेल को लेकर पूछा. जिस पर उन्हें बताया गया कि विश्वविद्यालय के छात्र भी ओलंपिक में भाग ले रहे हैं. इस दौरान उन्होंने उम्मीद जताई के वह मेडल जरूर जीतकर आएंगे.
ये भी पढ़ें-प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराएगा डीयू का माता सुंदरी कॉलेज, मुफ्त होगी पढ़ाई
ये भी पढ़ें-DU सरकार की तरफ से 100 फीसदी वित्त पोषित कॉलेजों में शुरू हुई फंड की समस्या