नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में सोमवार से ट्रेड फेयर का आगाज हो गया है. शाम 4 बजे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Union Minister Piyush Goyal) ने 41वें ट्रेड फेयर (41st Trade Fair) का उद्घाटन किया. यह मेला आज से लेकर 27 नवंबर तक चलेगा. इंडिया ट्रेड प्रोमोशन आर्गनाइजेशन (India Trade Promotion Organization) (आईटीपीओ) के तत्वावधान में इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का आयोजन किया गया है.
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इस बार ट्रेड फेयर की थीम वोकल फॉर लोकल, लोकल टू ग्लोबल है. ट्रेड फेयर आयोजित करने की परंपरा वर्षों से चली आ रही है. आज 41 साल बाद भी यह परंपरा चली आ रही है. देश की शान के रूप में ट्रेड फेयर उभरा है. सभी फोकस स्टेट, यहां आई कम्पनी को बधाई देता हूं. कोविड के बावजूद इतना शानदार आयोजन गजब रहा है. नए हॉल में इस बार मेला का आयोजन हो रहा है. इस हॉल को पीएम ने शुरू किया था. अगले साल दो हॉल मिल जायेंगे. अगले साल शानदार ट्रेड फेयर होगा. हमारे देश की विविधता को दिखाने का यह एक प्लेटफॉर्म है.
उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव और भारत को नंबर वन बनाने के लिए हम निकल पड़े है. उन्होंने कहा कि भारत की आत्मनिर्भरता पर स्वदेशी मेला की थीम रख सकते हैं. जो ट्रेड फेयर में नहीं आ सकते, वह स्वदेशी फेयर में आ सकते है. फीस कम रखें, जिससे कि कोने कोने से लोगों को अपनी चीज के बारे में बताने का मौका मिले.
उन्होंने कहा कि भारत तेजी से उभरती हुई अर्थव्यस्था बन गई है. देश एक जुट होकर अमृत काल में मिलकर काम करने का प्रयास करे. कर्तव्य से देश को आगे ले जाएं. आजादी के 100 साल होने पर पर भारत एक विकसित देश के रूप में पहचाना जाएगा. वाणिज्य और उद्योग मंत्री सोम प्रकाश ने कहा कि मुझे खुशी है कि यहां ट्रेड फेयर की थीम वोकल फॉर लोकल, लोकल टू ग्लोबल पर मेले का आयोजन किया गया है. मुझे आशा है कि वर्षों की तरह इस साल भी यह मेला सफलता के नए आयाम लिखेगा.
वाणिज्य और उद्योग मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि देश आजादी का अमृत महोत्सव माना रहा है और ऐसे में यह ट्रेड फेयर का आयोजन मील का पत्थर साबित होगा.उन्होंने कहा की यह ट्रेड फेयर आम लोकल लोगों को एक मंच दे रहा है जहां वह अपने सामान को विश्व स्तर पर बेच सकता है. शुरू के चार दिन बिजनेस क्लास के लिए होंगे और इसके बाद आम जनता के लिए मेला खोला जाएगा. बता दें कि इस बार ट्रेड फेयर का आयोजन 73 हजार वर्ग मीटर में किया जा रहा है. जिसमें करीब 2500 प्रतिभागी भाग लेंगे.
ये भी पढ़ेंः गाजियाबाद: प्रेमी के साथ मिलकर पति को मार डाला, शव को प्रेमी के घर में दफनाया
यह राज्य और देश ले रहे हिस्साः ट्रेड फेयर में करीब 29 राज्य और केंद्रशासित प्रदेश भाग लेंगे. जिनमें आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, केरल, राजस्थान सहित कई राज्य शामिल है. वहीं 12 देश जिनमें अफगानिस्तान, बांग्लादेश, बहरीन, बेलारूस, ईरान, नेपाल, थाईलैंड, टर्की, यूएई व यूके भाग ले रहे हैं. ट्रेड फेयर में इस साल फोकस स्टेट यूपी व केरल को बनाया गया है. जबकि पाटर्नर स्टेट इस साल तीन होंगे. जिनमें बिहार, झारखंड व महाराष्ट्र को शामिल किया गया है. इसके अलावा एक थीम पवेलियन भी बनाया जाएगा. जिसमें प्रधानमंत्री के सपने की साकार होती संभावनाओं को दर्शाया गया है.