ETV Bharat / bharat

'भ्रष्टाचार का शीशमहल बनाया, देना होगा जनता को हिसाब', अमित शाह का केजरीवाल पर आरोप - DELHI ASSEMBLY ELECTION 2025

अमित शाह ने नई दिल्ली में कई परियोजनाओं का किया शिलान्यास, AAP के राष्ट्रीय संयोजक पर लगाए भ्रष्टाचार के बड़े आरोप

अमित शाह का केजरीवाल पर आरोप
अमित शाह का केजरीवाल पर आरोप (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 4, 2025, 5:22 PM IST

Updated : Jan 4, 2025, 7:41 PM IST

नई दिल्लीः गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को नई दिल्ली में कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया है. इस दौरान दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, नई दिल्ली सांसद बांसुरी स्वराज, सांसद कमलजीत सहरावत भी मौजूद रहीं. दिल्ली में कामकाजी महिला छात्रावास ब्लॉक 'सुषमा भवन' के उद्घाटन कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "सुषमा जी को हमेशा पार्टी के महान नेताओं में से एक के रूप में याद किया जाएगा.

भ्रष्टाचार का शीशमहल बनाया: अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्र संयोजक व पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल ने भ्रष्टाचार का शीशमहल तैयार किया है. अमित शाह ने कहा है कि मेरे घर पर कुछ बच्चे मिलने आए थे तो मैंने उनसे पूछा कि केजरीवाल जी ने क्या किया? तो एक बच्चे ने कहा कि उन्होंने एक बड़ा 45 करोड़ रुपये का शीशमहल खुद के​ लिए बनाया. राजनीति में आए तब कहते थे कि हम सरकारी गाड़ी नहीं लेंगे, सरकारी बंगला नहीं लेंगे, आज 50 हजार गज में दिल्लीवासियों के 45 करोड़ रुपये का अपने लिए शीश महल बनाया. केजरीवाल जी आपको दिल्ली की जनता को हिसाब देना पड़ेगा.

AAP ने किए कई घोटाले: अमित शाह ने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि शराब घोटाला किया, मोहल्ला क्लिनिक के नाम पर भ्रष्टाचार किया, दवाओं के नाम पर घोटाला किया, सीसीटीवी के नाम पर घोटाला किया, बस खरीद में घोटाला किया और सबसे बड़ा घोटाला निजी सुविधाओं के लिए, अपना शीशमहल बनाने के लिए किया. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जब राजनीति में आए तो कहा कि हम लोग नए परकार की राजनीति का आगाज करेंगे.

केजरीवाल ने कहा था कि

  • हम सरकारी गाड़ी नहीं लेंगे.
  • हम सरकार बंगला नहीं लेंग.
  • किसके पैसों से शीशमहल बनाया?
  • किसके पैसों से 6 करोड़ का मारबल लगवाया?
  • किसके पैसों से ऑटोमेटिक दर्वाजे लगाए?
  • किसके पैसों से 64 लाख के स्मार्ट टीवी लगाए?
  • किसके पैसों से 50 लाख की कार्पेट बिछाई गई?

अमित शाह ने कहा कि दिल्ली की जनता को अरविंद केजरीवाल को जवाब देना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्लीः गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को नई दिल्ली में कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया है. इस दौरान दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, नई दिल्ली सांसद बांसुरी स्वराज, सांसद कमलजीत सहरावत भी मौजूद रहीं. दिल्ली में कामकाजी महिला छात्रावास ब्लॉक 'सुषमा भवन' के उद्घाटन कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "सुषमा जी को हमेशा पार्टी के महान नेताओं में से एक के रूप में याद किया जाएगा.

भ्रष्टाचार का शीशमहल बनाया: अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्र संयोजक व पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल ने भ्रष्टाचार का शीशमहल तैयार किया है. अमित शाह ने कहा है कि मेरे घर पर कुछ बच्चे मिलने आए थे तो मैंने उनसे पूछा कि केजरीवाल जी ने क्या किया? तो एक बच्चे ने कहा कि उन्होंने एक बड़ा 45 करोड़ रुपये का शीशमहल खुद के​ लिए बनाया. राजनीति में आए तब कहते थे कि हम सरकारी गाड़ी नहीं लेंगे, सरकारी बंगला नहीं लेंगे, आज 50 हजार गज में दिल्लीवासियों के 45 करोड़ रुपये का अपने लिए शीश महल बनाया. केजरीवाल जी आपको दिल्ली की जनता को हिसाब देना पड़ेगा.

AAP ने किए कई घोटाले: अमित शाह ने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि शराब घोटाला किया, मोहल्ला क्लिनिक के नाम पर भ्रष्टाचार किया, दवाओं के नाम पर घोटाला किया, सीसीटीवी के नाम पर घोटाला किया, बस खरीद में घोटाला किया और सबसे बड़ा घोटाला निजी सुविधाओं के लिए, अपना शीशमहल बनाने के लिए किया. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जब राजनीति में आए तो कहा कि हम लोग नए परकार की राजनीति का आगाज करेंगे.

केजरीवाल ने कहा था कि

  • हम सरकारी गाड़ी नहीं लेंगे.
  • हम सरकार बंगला नहीं लेंग.
  • किसके पैसों से शीशमहल बनाया?
  • किसके पैसों से 6 करोड़ का मारबल लगवाया?
  • किसके पैसों से ऑटोमेटिक दर्वाजे लगाए?
  • किसके पैसों से 64 लाख के स्मार्ट टीवी लगाए?
  • किसके पैसों से 50 लाख की कार्पेट बिछाई गई?

अमित शाह ने कहा कि दिल्ली की जनता को अरविंद केजरीवाल को जवाब देना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Jan 4, 2025, 7:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.