नई दिल्ली: देशभर में मंगलवार को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा धूमधाम से निकाली जा रही है. इसी क्रम में दिल्ली में हौज खास स्थित भगवान जगन्नाथ के मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ देखी गई. इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और केंद्रीय विदेश संस्कृत राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने भी भगवान जगन्नाथ के सामने शीश नवाया. साथ ही वह रथयात्रा में भी शामिल हुईं.
केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि मैं अपने आपको सौभाग्यशाली मानती हूं कि मैं इस रथयात्रा में शामिल हो पाई. यहां आकर मुझे बहुत अच्छा लगा. मैंने भगवान से बस यही मांगा कि देश में सुख और समृद्धि बनी रहे. उन्होंने बताया कि रथयात्रा में शामिल होने से मुझे बहुत खुशी मिलती है. यह एक सुखद अनुभव देने वाली यात्रा है. इस मौके पर परंपरानुसार हजारों श्रद्धांलुओं ने भगवान जगन्नाथ का रथ खींचा. वहीं भारी भीड़ को देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था.
यह भी पढ़ें-Rath Yatra 2023: भगवान जगन्नाथ यात्रा में पहुंचे दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना
हिंदू पंचांग के अनुसार, रथयात्रा का पर्व हर वर्ष आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि से शुरू होकर दशमी तिथि तक मनाया जाता है. दिल्ली में भी बड़ी संख्या में लोग भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में शामिल होते हैं. मान्यता है कि जो व्यक्ति भगवान के रथ को खींचता है, उसे 100 यज्ञ करने का फल प्राप्त होता है. इतना ही नहीं केवल रथ के चलने की आवाज सुनने मात्र से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है.
यह भी पढ़ें-Jagannath Rath Yatra 2023: दिल्ली के त्यागराज नगर में भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा का समारोह हुआ शुरू