ETV Bharat / state

नोएडा में चाचा ने की भतीजे की पीट-पीट कर हत्या - delhi ncr news

नोएडा में भूड़ा कॉलोनी में रहने वाले चाचा ने भतीजे की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि शराब पीने के दौरान दोनों में झगड़ा हुआ और चाचा ने भतीजे की पीट-पीट कर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharatx
Etv Bhxrat
author img

By

Published : Apr 25, 2023, 10:53 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के भूड़ा कॉलोनी में रहने वाले चाचा भतीजे में बीती रात को शराब पीने के दौरान आपस में झगड़ा हो गया. विवाद इस कदर बढ़ गया कि चाचा ने भतीजे की जमकर पिटाई कर दी. इस घटना में भतीजे की मौत हो गई. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, मंगलवार को चाचा को पुलिस ने थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है.

नोएडा के थाना सेक्टर 39 प्रभारी निरीक्षक अजय चाहर ने बताया कि रोहित प्रताप सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका भाई अमित कुमार तथा चाचा अनूप सिंह फेस -2 स्थित एलईडी बल्ब बनाने वाली कंपनी में एक साथ काम करते हैं. दोनों भूड़ा कॉलोनी में रहते हैं. उन्होंने बताया कि बीती रात को दोनों के बीच शराब पीने के दौरान आपस में झगड़ा हो गया. झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि भाई अमित की चाचा अनुप ने पिटाई कर दी.

इस घटना में उसे गंभीर चोट लगी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई है.

इसे भी पढ़ें: Noida Police: सुपरटेक बिल्डर के MD, डायरेक्टर सहित 34 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा

थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक अजय चाहर ने बताया कि मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी और मंगलवार देर शाम आरोपी को थाना क्षेत्र के सलारपुर से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के खिलाफ धारा 304 गैर इरादतन हत्या के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. अन्य पहलुओं को भी ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: Delhi Police: NRI डॉक्टर बताकर 700 भारतीय लड़कियों को ठगने वाले दो नाइजीरियन अरेस्ट, जानें कैसे करते थे ठगी

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के भूड़ा कॉलोनी में रहने वाले चाचा भतीजे में बीती रात को शराब पीने के दौरान आपस में झगड़ा हो गया. विवाद इस कदर बढ़ गया कि चाचा ने भतीजे की जमकर पिटाई कर दी. इस घटना में भतीजे की मौत हो गई. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, मंगलवार को चाचा को पुलिस ने थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है.

नोएडा के थाना सेक्टर 39 प्रभारी निरीक्षक अजय चाहर ने बताया कि रोहित प्रताप सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका भाई अमित कुमार तथा चाचा अनूप सिंह फेस -2 स्थित एलईडी बल्ब बनाने वाली कंपनी में एक साथ काम करते हैं. दोनों भूड़ा कॉलोनी में रहते हैं. उन्होंने बताया कि बीती रात को दोनों के बीच शराब पीने के दौरान आपस में झगड़ा हो गया. झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि भाई अमित की चाचा अनुप ने पिटाई कर दी.

इस घटना में उसे गंभीर चोट लगी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई है.

इसे भी पढ़ें: Noida Police: सुपरटेक बिल्डर के MD, डायरेक्टर सहित 34 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा

थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक अजय चाहर ने बताया कि मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी और मंगलवार देर शाम आरोपी को थाना क्षेत्र के सलारपुर से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के खिलाफ धारा 304 गैर इरादतन हत्या के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. अन्य पहलुओं को भी ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: Delhi Police: NRI डॉक्टर बताकर 700 भारतीय लड़कियों को ठगने वाले दो नाइजीरियन अरेस्ट, जानें कैसे करते थे ठगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.