नई दिल्लीः 1500 रुपए के लेनदेन की वजह से आनंद पर्वत इलाके में पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला किया गया. चाकू से किए गए हमले की वजह से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की जांच के दौरान पुलिस ने दो नाबालिगों को पकड़ा है और उनके पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद कर लिया है.
डीसीपी संजय भाटिया के अनुसार 9 जून की रात 4 लोगों ने आनंद पर्वत के नेहरू नगर में रहने वाले कपीश और उसके पिता ओमप्रकाश पर जानलेवा हमला किया. घर के बाहर बैठे पिता-पुत्र पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया गया.
हमला 1500 रुपए के लेनदेन को लेकर शुरू हुए झगड़े के चलते किया गया. दरअसल लॉकडाउन से पहले ओमप्रकाश ने घर में फर्नीचर का काम सतेंद्र से करवाया था. इसके 1500 रुपए बकाया रह गए थे, जो अभी ओमप्रकाश नहीं दे पा रहा था. इसके चलते सतेंद्र चार लड़कों को लेकर आया और पिता-पुत्र पर चाकू से हमला कर दिया.
पिता-पुत्र को कराया गया अस्पताल में भर्ती
इस घटना में ओम प्रकाश को चाकू के वार से गंभीर चोटे आई हैं. वहीं उसका बेटा भी पेट में चाकू लगने से घायल हुआ है. दोनों को उपचार के लिए लेडी हार्डिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस बाबत आनंद पर्वत थाने में हत्या प्रयास का मामला दर्ज किया गया है. इसकी छानबीन इंस्पेक्टर सुरेंद्र शर्मा की देखरेख में एसआई शिव प्रकाश ने शुरू की.
दो नाबालिगों को पुलिस ने पकड़ा
छानबीन के दौरान पुलिस ने इस वारदात में दो नाबालिगों को पकड़ा है. इनके पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया एक चाकू भी बरामद हो गया है. पुलिस टीम ने उन्हें बाल न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उन्हें बाल सुधार गृह भेज दिया गया है. इनमें से एक आरोपी 6 महीने बाद बालिग होने वाला है जबकि दूसरा आरोपी एक महीने बाद ही बालिग होने वाला है.