ETV Bharat / state

परिवहन विभाग चलाएगा दिल्ली में विशेष अभियान, बाहरी राज्यों के निजी बसों को रोका जाएगा दिल्ली में प्रवेश - Department will run Special campaign

दिल्ली के बाहर से दिल्ली में घुस रही बसों को रोकने के लिए परिवहन विभाग विशेष अभियान चलाएगा. अब प्रदूषण फैलाने वाले बाहरी बसों को दिल्ली के बाहर ही रोका जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 17, 2023, 5:02 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में प्रदूषण को लेकर सरकार बहुत सजग है. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को परिवहन विभाग को विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया. इसके तहत प्रदूषण फैलाने वाली निजी बसों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोका जाएगा. मंत्री ने सराय काले अंतरराज्यीय बस टर्मिनल पर वायु प्रदूषण नियंत्रण उपायों के कार्यान्वयन की समीक्षा की.

नियमों का हो रहा उल्लंघन: राय ने कहा कि समीक्षा के दौरान हमने पाया है कि अन्य राज्यों की निजी बसें प्रतिबंध का उल्लंघन कर रही हैं और हमने परिवहन विभाग को ऐसे वाहनों के दिल्ली में प्रवेश की जांच करने के लिए एक विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है. विशेषज्ञों की राय को रखते हुए मंत्री ने कहा कि मौसम संबंधी स्थितियों में मामूली सुधार से मामूली राहत मिल सकती है, लेकिन एजेंसियों को सतर्क रहने की जरूरत है. केंद्र की वायु प्रदूषण नियंत्रण योजना के अंतिम चरण (चरण IV) के तहत, जिसे ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के रूप में जाना जाता है, निर्माण कार्य और राजधानी में प्रदूषण फैलाने वाले ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध सहित सख्त प्रतिबंध लगाए गए थे.

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय

ये भी पढ़ें: पर्यावरण मंत्री ने यूपी-हरियाणा के परिवहन मंत्री को लिखा पत्र, अपने यहां की बसों पर प्रतिबंध लगाने की गुजारिश

लगातार बढ़ रहा एक्यूआई: 5 नवंबर को राजधानी में हवा की गुणवत्ता गंभीर रही. एक्यूआई 450 से भी ऊपर रहा. ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के अंतिम चरण (चरण IV) के तहत बीएस III पेट्रोल और बीएस IV डीजल वाहनों के चलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, जिसमें आवश्यक सेवाओं में शामिल लोगों को छूट दी गई है. दिल्ली में लगातार प्रदूषण का ग्राफ घट बढ़ रहा है. तमाम कवायदों के बाद भी लगातार एक्यूआई का स्तर कम नहीं हो रहा है.

ये भी पढ़ें: BJP vs AAP: दिल्ली BJP नेता का AAP पर हमला, गाने के जरिए सीएम केजरीवाल को बताया 'झूठवाल'

नई दिल्ली: दिल्ली में प्रदूषण को लेकर सरकार बहुत सजग है. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को परिवहन विभाग को विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया. इसके तहत प्रदूषण फैलाने वाली निजी बसों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोका जाएगा. मंत्री ने सराय काले अंतरराज्यीय बस टर्मिनल पर वायु प्रदूषण नियंत्रण उपायों के कार्यान्वयन की समीक्षा की.

नियमों का हो रहा उल्लंघन: राय ने कहा कि समीक्षा के दौरान हमने पाया है कि अन्य राज्यों की निजी बसें प्रतिबंध का उल्लंघन कर रही हैं और हमने परिवहन विभाग को ऐसे वाहनों के दिल्ली में प्रवेश की जांच करने के लिए एक विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है. विशेषज्ञों की राय को रखते हुए मंत्री ने कहा कि मौसम संबंधी स्थितियों में मामूली सुधार से मामूली राहत मिल सकती है, लेकिन एजेंसियों को सतर्क रहने की जरूरत है. केंद्र की वायु प्रदूषण नियंत्रण योजना के अंतिम चरण (चरण IV) के तहत, जिसे ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के रूप में जाना जाता है, निर्माण कार्य और राजधानी में प्रदूषण फैलाने वाले ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध सहित सख्त प्रतिबंध लगाए गए थे.

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय

ये भी पढ़ें: पर्यावरण मंत्री ने यूपी-हरियाणा के परिवहन मंत्री को लिखा पत्र, अपने यहां की बसों पर प्रतिबंध लगाने की गुजारिश

लगातार बढ़ रहा एक्यूआई: 5 नवंबर को राजधानी में हवा की गुणवत्ता गंभीर रही. एक्यूआई 450 से भी ऊपर रहा. ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के अंतिम चरण (चरण IV) के तहत बीएस III पेट्रोल और बीएस IV डीजल वाहनों के चलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, जिसमें आवश्यक सेवाओं में शामिल लोगों को छूट दी गई है. दिल्ली में लगातार प्रदूषण का ग्राफ घट बढ़ रहा है. तमाम कवायदों के बाद भी लगातार एक्यूआई का स्तर कम नहीं हो रहा है.

ये भी पढ़ें: BJP vs AAP: दिल्ली BJP नेता का AAP पर हमला, गाने के जरिए सीएम केजरीवाल को बताया 'झूठवाल'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.