नई दिल्ली: दिल्ली के आईटीओ इलाक़े में दाखिल हुए किसानों के उग्र प्रदर्शन के चलते तिलक ब्रिज और शिवाजी ब्रिज सेक्शन पर दो घंटे के लिए ट्रेन मूवमेंट भी बाधित हुआ है. अधिकारियों के मुताबिक, 12 बजे से 2:30 बजे तक जिन रेलगाड़ियों को तिलक ब्रिज पार कर लेना था उन्हें पीछे ही रोक कर चलाया गया. मौजूदा समय में परिचालन सामान्य है और अधिकारी इस पर नज़र बनाए हुए हैं.
किसानों के उग्र प्रदर्शन के चलते रेल यातायात बाधित - ट्रेन यातायात बादित ट्रैक्टर रैली
दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर मार्च होने के कारण कई चीजें बाधित हुई है. इनमें से रेल यातायात भी एक है. किसानों के उग्र प्रदर्शन के चलते तिलक ब्रिज और शिवाजी ब्रिज सेक्शन पर दो घंटे के लिए ट्रेन मूवमेंट भी बाधित हुआ है.
किसानों के उग्र प्रदर्शन के चलते रेल यातायात बाधित
नई दिल्ली: दिल्ली के आईटीओ इलाक़े में दाखिल हुए किसानों के उग्र प्रदर्शन के चलते तिलक ब्रिज और शिवाजी ब्रिज सेक्शन पर दो घंटे के लिए ट्रेन मूवमेंट भी बाधित हुआ है. अधिकारियों के मुताबिक, 12 बजे से 2:30 बजे तक जिन रेलगाड़ियों को तिलक ब्रिज पार कर लेना था उन्हें पीछे ही रोक कर चलाया गया. मौजूदा समय में परिचालन सामान्य है और अधिकारी इस पर नज़र बनाए हुए हैं.