नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के कटवारिया सराय से वसंत कुंज व वसंत विहार की तरफ जाने वाली मुख्य सड़क पर पेड़ की विशाल टहनी गिर गई. गनीमत यह रही कि इसकी वजह से किसी को जान माल की हानि नहीं हुई.
ये भी पढ़ें- सरकार की नहीं शराब माफिया की है नई पॉलिसी, युवाओं को नशे में धकेलने की तैयारी: आदेश गुप्ता
ये भी पढ़ें- राजधानी में शराब पीने की लीगल उम्र अब 21 साल हुई
लोगों को हो रही है परेशानी
इस मुख्य सड़क पर पेड़ की मोटी टहनी गिरने से सड़क का एक हिस्सा पूरी तरह बंद हो गया है. जहां से आवाजाही करने में लोगों को काफी परेशानी हो रही है. साथ ही वाहन चालकों के लिए समस्या बनी हुई है और दुर्घटना का खतरा भी बना हुआ है. बता दें इस गिरे हुए पेड़ की तरफ प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई सुध नहीं ली गई है.