नई दिल्लीः मंगलवार को आयोजित होने वाली किसान परेड को लेकर ट्रैफिक पुलिस की तरफ से सोमवार रात से ही इंतजाम किए जाएंगे. सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर एवं गाजीपुर बॉर्डर से निकलने वाली ट्रैक्टर परेड के दौरान ट्रैफिक पुलिस कुछ रास्तों पर वाहनों को डाइवर्ट करेगी. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह ट्रैक्टर परेड के दौरान उनके रास्तों से दूर रहें ताकि उन्हें जाम में न फंसना पड़े.
संयुक्त आयुक्त मीनू चौधरी के अनुसार दिल्ली पुलिस की तरफ से तीन रूट पर ट्रैक्टर परेड निकालने की अनुमति दी गई है. यह रूट सिंघु बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर से शुरू होंगे. इन तीनों ही ट्रैक्टर परेड को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए हैं. ट्रैफिक पुलिस का यह प्रयास है कि ट्रैक्टर परेड के चलते लोगों को कम से कम परेशानी का सामना करना पड़े. उन्होंने लोगों से अपील ट्रैक्टर परेड के दौरान इसके मार्गों के पास जाने से बचें.
सिंघु बॉर्डर का होगा यह रूट..
संयुक्त आयुक्त मीनू चौधरी के अनुसार सिंघु बॉर्डर से शुरू होने वाली ट्रैक्टर परेड संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर, दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी, शाहबाद डेरी, बरवाला गांव, पुठ खुर्द गांव, कंझावला टी-पॉइंट, कंझावला चौक, कुतुबगढ़ होते हुए औचंदी बॉर्डर से हरियाणा चली जाएगी. इसके चलते एनएच-44, जीटीके रोड, सिंघु बॉर्डर, अशोक फॉर्म, मुकरबा चौक, जीटीके डिपो आदि के पार ट्रैफिक डाइवर्ट रहेगा.
बवाना जाने वाले लोग के लिए रूटः- जेल रोड, जी3एस मॉल, रोहिणी ईस्ट मेट्रो स्टेशन, रिठाला, हेलीपैड टी-पॉइंट, उत्सव रेजिडेंसी, डीएसआईडीसी रोड और झंडा चौक होते हुए बवाना जा सकते हैं.
कंझावला से जाने वाले के लिए रूटः- कराला, कंझावला गांव, जयंती टोल और कुतुबगढ़ गढ़ी रोड का इस्तेमाल कर सकते हैं.
टिकरी बॉर्डर का होगा यह रूट
संयुक्त आयुक्त मीनू चौधरी के अनुसार टिकरी बॉर्डर से शुरू होने वाली ट्रैक्टर परेड नांगलोई, बापरोला गांव, नजफगढ़, झरोदा बॉर्डर, रोहतक बाईपास होते हुए बहादुरगढ़ जाएगी. इसके चलते किराड़ी से रोहतक रोड पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी. इसके साथ ही घेवरा मोड़, पीरागढ़ी चौक, झटीकरा मोड़, नजफगढ़ द्वारका मोड़ आदि पर भी ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा. झटीकरा मोड़, नजफगढ़ द्वारका मोड़ एवं गोयला डेरी के पास से कमर्शियल वाहन नहीं आ पाएंगे. झरोदा नाले और नजफगढ़ नाले के पास भी डायवर्सन रहेगा. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह रोहतक रोड, टिकरी बॉर्डर, नांगलोई नजफगढ़ रोड आदि से दूरी बनाकर रखें.
गाजीपुर बॉर्डर का रहेगा यह रूट
गाजीपुर बॉर्डर से शुरू होने वाला रूट एनएच24, रोड नंबर 56, आईएसबीटी आनंद विहार और अप्सरा बॉर्डर होते हुए यूपी जाएगा. इसके चलते रिंग रोड से कमर्शियल वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी. एनएच 24 पर नाला कट और कुंडली लाइट से डायवर्जन रहेगा. रोड संख्या 56 पर हसनपुर डिपो, पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया, आईटीआई कॉलेज, राम मंदिर विवेक विहार के पास भी डायवर्जन रहेगा. इसके साथ ही अप्सरा बॉर्डर की तरफ ट्रैफिक को नहीं आने दिया जाएगा.
ऐसी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
किसानों की ट्रैक्टर परेड को दिल्ली पुलिस की तरफ से 37 शर्तों के साथ मंजूरी दे दी गई है. इस ट्रैक्टर परेड में कुल 5000 ट्रैक्टर शामिल हो सकते हैं. दोपहर 12 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक उन्हें रैली की अनुमति होगी. इस दौरान दिल्ली पुलिस भी कड़ी सुरक्षा के बंदोबस्त करेगी और उनके भी लगभग 5000 जवान दिल्ली के विभिन्न इलाकों में तैनात रहेंगे.
जानकारी के अनुसार किसान संगठनों की तरफ से रैली के लिए मांगी गई अनुमति को लेकर दिल्ली पुलिस ने 37 शर्तों के साथ उन्हें एनओसी दे दी है. इसमें कहा गया है कि आयोजकों को ट्रैक्टर परेड के दौरान लोगों के लिए पीने का पानी, आग बुझाने के उपकरण और मेडिकल व्यवस्था का इंतजाम करना होगा. इसमें कुल 5,000 ट्रैक्टर की परेड आयोजक निकाल सकते हैं जिसमें 5000 लोग ही शामिल होंगे. इसके साथ ही उन्हें परेड के रूट पर 2500 वालंटियर तैनात करने होंगे. इन सभी के मोबाइल नंबर और जानकारी पुलिस के साथ सांझा करनी होगी ताकि पुलिस उनसे संपर्क में रहे. पांच घंटे के लिए उन्हें इस रैली की अनुमति होगी.