ETV Bharat / state

37 शर्त, 5000 पुलिस कर्मी और 3 रूट...! कुछ ऐसी रहेगी किसानों की ट्रैक्टर रैली - संयुक्त आयुक्त मीनू चौधरी

दिल्ली में ट्रैक्टर परेड के दौरान ट्रैफिक पुलिस सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर एवं गाजीपुर बॉर्डर के कुछ रास्तों पर वाहनों को डाइवर्ट करेगी. इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह ट्रैक्टर परेड के रास्तों से दूर रहें. किसान संगठनों की तरफ से रैली के लिए मांगी गई अनुमति को लेकर दिल्ली पुलिस ने 37 शर्तों के साथ उन्हें एनओसी दे दी है. इसमें कहा गया है कि आयोजकों को ट्रैक्टर परेड के दौरान लोगों के लिए पीने का पानी, आग बुझाने के उपकरण और मेडिकल व्यवस्था का इंतजाम करना होगा. इसमें कुल 5,000 ट्रैक्टर की परेड आयोजक निकाल सकते हैं जिसमें 5000 लोग ही शामिल होंगे.

traffic arrangements during three tractor parade route
ट्रैक्टर रैली
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 6:50 PM IST

नई दिल्लीः मंगलवार को आयोजित होने वाली किसान परेड को लेकर ट्रैफिक पुलिस की तरफ से सोमवार रात से ही इंतजाम किए जाएंगे. सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर एवं गाजीपुर बॉर्डर से निकलने वाली ट्रैक्टर परेड के दौरान ट्रैफिक पुलिस कुछ रास्तों पर वाहनों को डाइवर्ट करेगी. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह ट्रैक्टर परेड के दौरान उनके रास्तों से दूर रहें ताकि उन्हें जाम में न फंसना पड़े.

राजपथ पर परेड के बाद शुरू होगी किसानों की ट्रैक्टर रैली

संयुक्त आयुक्त मीनू चौधरी के अनुसार दिल्ली पुलिस की तरफ से तीन रूट पर ट्रैक्टर परेड निकालने की अनुमति दी गई है. यह रूट सिंघु बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर से शुरू होंगे. इन तीनों ही ट्रैक्टर परेड को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए हैं. ट्रैफिक पुलिस का यह प्रयास है कि ट्रैक्टर परेड के चलते लोगों को कम से कम परेशानी का सामना करना पड़े. उन्होंने लोगों से अपील ट्रैक्टर परेड के दौरान इसके मार्गों के पास जाने से बचें.

सिंघु बॉर्डर का होगा यह रूट..

संयुक्त आयुक्त मीनू चौधरी के अनुसार सिंघु बॉर्डर से शुरू होने वाली ट्रैक्टर परेड संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर, दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी, शाहबाद डेरी, बरवाला गांव, पुठ खुर्द गांव, कंझावला टी-पॉइंट, कंझावला चौक, कुतुबगढ़ होते हुए औचंदी बॉर्डर से हरियाणा चली जाएगी. इसके चलते एनएच-44, जीटीके रोड, सिंघु बॉर्डर, अशोक फॉर्म, मुकरबा चौक, जीटीके डिपो आदि के पार ट्रैफिक डाइवर्ट रहेगा.


बवाना जाने वाले लोग के लिए रूटः- जेल रोड, जी3एस मॉल, रोहिणी ईस्ट मेट्रो स्टेशन, रिठाला, हेलीपैड टी-पॉइंट, उत्सव रेजिडेंसी, डीएसआईडीसी रोड और झंडा चौक होते हुए बवाना जा सकते हैं.

कंझावला से जाने वाले के लिए रूटः- कराला, कंझावला गांव, जयंती टोल और कुतुबगढ़ गढ़ी रोड का इस्तेमाल कर सकते हैं.

traffic arrangements during three tractor parade route
आदेश की कॉपी

टिकरी बॉर्डर का होगा यह रूट

संयुक्त आयुक्त मीनू चौधरी के अनुसार टिकरी बॉर्डर से शुरू होने वाली ट्रैक्टर परेड नांगलोई, बापरोला गांव, नजफगढ़, झरोदा बॉर्डर, रोहतक बाईपास होते हुए बहादुरगढ़ जाएगी. इसके चलते किराड़ी से रोहतक रोड पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी. इसके साथ ही घेवरा मोड़, पीरागढ़ी चौक, झटीकरा मोड़, नजफगढ़ द्वारका मोड़ आदि पर भी ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा. झटीकरा मोड़, नजफगढ़ द्वारका मोड़ एवं गोयला डेरी के पास से कमर्शियल वाहन नहीं आ पाएंगे. झरोदा नाले और नजफगढ़ नाले के पास भी डायवर्सन रहेगा. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह रोहतक रोड, टिकरी बॉर्डर, नांगलोई नजफगढ़ रोड आदि से दूरी बनाकर रखें.

गाजीपुर बॉर्डर का रहेगा यह रूट

गाजीपुर बॉर्डर से शुरू होने वाला रूट एनएच24, रोड नंबर 56, आईएसबीटी आनंद विहार और अप्सरा बॉर्डर होते हुए यूपी जाएगा. इसके चलते रिंग रोड से कमर्शियल वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी. एनएच 24 पर नाला कट और कुंडली लाइट से डायवर्जन रहेगा. रोड संख्या 56 पर हसनपुर डिपो, पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया, आईटीआई कॉलेज, राम मंदिर विवेक विहार के पास भी डायवर्जन रहेगा. इसके साथ ही अप्सरा बॉर्डर की तरफ ट्रैफिक को नहीं आने दिया जाएगा.

traffic arrangements during three tractor parade route
आदेश की कॉपी

ऐसी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था

किसानों की ट्रैक्टर परेड को दिल्ली पुलिस की तरफ से 37 शर्तों के साथ मंजूरी दे दी गई है. इस ट्रैक्टर परेड में कुल 5000 ट्रैक्टर शामिल हो सकते हैं. दोपहर 12 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक उन्हें रैली की अनुमति होगी. इस दौरान दिल्ली पुलिस भी कड़ी सुरक्षा के बंदोबस्त करेगी और उनके भी लगभग 5000 जवान दिल्ली के विभिन्न इलाकों में तैनात रहेंगे.


जानकारी के अनुसार किसान संगठनों की तरफ से रैली के लिए मांगी गई अनुमति को लेकर दिल्ली पुलिस ने 37 शर्तों के साथ उन्हें एनओसी दे दी है. इसमें कहा गया है कि आयोजकों को ट्रैक्टर परेड के दौरान लोगों के लिए पीने का पानी, आग बुझाने के उपकरण और मेडिकल व्यवस्था का इंतजाम करना होगा. इसमें कुल 5,000 ट्रैक्टर की परेड आयोजक निकाल सकते हैं जिसमें 5000 लोग ही शामिल होंगे. इसके साथ ही उन्हें परेड के रूट पर 2500 वालंटियर तैनात करने होंगे. इन सभी के मोबाइल नंबर और जानकारी पुलिस के साथ सांझा करनी होगी ताकि पुलिस उनसे संपर्क में रहे. पांच घंटे के लिए उन्हें इस रैली की अनुमति होगी.

traffic arrangements during three tractor parade route
आदेश की कॉपी
लोगों को नहीं होनी चाहिए परेशानीएनओसी में कहा गया है किनउन्हें इस बात का ध्यान रखना होगा कि सड़क से गुजर रहे अन्य लोगों को इसके चलते परेशानी ना हो. रैली के दौरान अगर कोई ट्रैक्टर खराब होता है तो उसकी जगह दूसरा ट्रैक्टर शामिल नहीं किया जाएगा. परेड के दौरान उन्हें इस बात का ध्यान रखना होगा कि वह पूरी सड़क को न घेरें. दो तिहाई सड़क को उन्हें सामान्य ट्रैफिक के लिए खाली छोड़ना होगा. आयोजकों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि ट्रैफिक मार्शल प्रमुख चौक पर तैनात रहे. वह जिस जिले से गुजरेंगे वहां के पुलिस अधिकारियों से उन्हें तालमेल बनाकर रखना होगा. पुलिस कर्मियों द्वारा दी गई सलाह को उन्हें मानना होगा. ट्रैफिक नियमों का किसी भी तरह से उल्लंघन नहीं होना चाहिए. ट्रैक्टर चलाने वाले व्यक्ति के पास सभी दस्तावेज होने चाहिए.सभा करने की नहीं होगी इजाजतकोविड नियमों का पालन रैली में शामिल सभी लोगों को करना होगा. झंडा लहराने के लिए मेटल रोड का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. केवल लकड़ी के 2 मीटर हिस्से पर ही झंडा फहराया जा सकता है. इस पूरे रूट के दौरान वह कहीं पर भी रुक कर अपनी सभा या संबोधन नहीं कर सकते हैं. रैली के अंदर शामिल किसी भी व्यक्ति द्वारा मादक पदार्थ का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए. ट्रैक्टर के साथ कोई ट्रॉली, बैलगाड़ी, साइकिल रिक्शा, हाथी घोड़ा आदि नहीं होने चाहिए. आयोजकों की यह जिम्मेदारी होगी कि वह ट्रैक्टर रैली में शामिल सभी लोगों के बीच कानून व्यवस्था बनाकर रखें. अगर कोई भी इनका उल्लंघन करता है तो उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.
traffic arrangements during three tractor parade route
आदेश की कॉपी
पांच हजार पुलिसकर्मी रहेंगे सुरक्षा में तैनातरैली की सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस की तरफ से भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं. जिस रूट से यह रैली निकलेगी वहां के पुलिसकर्मी इसे पूरी सुरक्षापूर्वक अगले थाने के क्षेत्र तक पहुंचाएंगे जहां से अगले थाने के पुलिसकर्मी इस ट्रैक्टर रैली के साथ चलेंगे. सब मिलाकर लगभग 5000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तीनों रूट की सुरक्षा व्यवस्था को संभालेंगे ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो.
traffic arrangements during three tractor parade route
आदेश की कॉपी

नई दिल्लीः मंगलवार को आयोजित होने वाली किसान परेड को लेकर ट्रैफिक पुलिस की तरफ से सोमवार रात से ही इंतजाम किए जाएंगे. सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर एवं गाजीपुर बॉर्डर से निकलने वाली ट्रैक्टर परेड के दौरान ट्रैफिक पुलिस कुछ रास्तों पर वाहनों को डाइवर्ट करेगी. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह ट्रैक्टर परेड के दौरान उनके रास्तों से दूर रहें ताकि उन्हें जाम में न फंसना पड़े.

राजपथ पर परेड के बाद शुरू होगी किसानों की ट्रैक्टर रैली

संयुक्त आयुक्त मीनू चौधरी के अनुसार दिल्ली पुलिस की तरफ से तीन रूट पर ट्रैक्टर परेड निकालने की अनुमति दी गई है. यह रूट सिंघु बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर से शुरू होंगे. इन तीनों ही ट्रैक्टर परेड को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए हैं. ट्रैफिक पुलिस का यह प्रयास है कि ट्रैक्टर परेड के चलते लोगों को कम से कम परेशानी का सामना करना पड़े. उन्होंने लोगों से अपील ट्रैक्टर परेड के दौरान इसके मार्गों के पास जाने से बचें.

सिंघु बॉर्डर का होगा यह रूट..

संयुक्त आयुक्त मीनू चौधरी के अनुसार सिंघु बॉर्डर से शुरू होने वाली ट्रैक्टर परेड संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर, दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी, शाहबाद डेरी, बरवाला गांव, पुठ खुर्द गांव, कंझावला टी-पॉइंट, कंझावला चौक, कुतुबगढ़ होते हुए औचंदी बॉर्डर से हरियाणा चली जाएगी. इसके चलते एनएच-44, जीटीके रोड, सिंघु बॉर्डर, अशोक फॉर्म, मुकरबा चौक, जीटीके डिपो आदि के पार ट्रैफिक डाइवर्ट रहेगा.


बवाना जाने वाले लोग के लिए रूटः- जेल रोड, जी3एस मॉल, रोहिणी ईस्ट मेट्रो स्टेशन, रिठाला, हेलीपैड टी-पॉइंट, उत्सव रेजिडेंसी, डीएसआईडीसी रोड और झंडा चौक होते हुए बवाना जा सकते हैं.

कंझावला से जाने वाले के लिए रूटः- कराला, कंझावला गांव, जयंती टोल और कुतुबगढ़ गढ़ी रोड का इस्तेमाल कर सकते हैं.

traffic arrangements during three tractor parade route
आदेश की कॉपी

टिकरी बॉर्डर का होगा यह रूट

संयुक्त आयुक्त मीनू चौधरी के अनुसार टिकरी बॉर्डर से शुरू होने वाली ट्रैक्टर परेड नांगलोई, बापरोला गांव, नजफगढ़, झरोदा बॉर्डर, रोहतक बाईपास होते हुए बहादुरगढ़ जाएगी. इसके चलते किराड़ी से रोहतक रोड पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी. इसके साथ ही घेवरा मोड़, पीरागढ़ी चौक, झटीकरा मोड़, नजफगढ़ द्वारका मोड़ आदि पर भी ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा. झटीकरा मोड़, नजफगढ़ द्वारका मोड़ एवं गोयला डेरी के पास से कमर्शियल वाहन नहीं आ पाएंगे. झरोदा नाले और नजफगढ़ नाले के पास भी डायवर्सन रहेगा. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह रोहतक रोड, टिकरी बॉर्डर, नांगलोई नजफगढ़ रोड आदि से दूरी बनाकर रखें.

गाजीपुर बॉर्डर का रहेगा यह रूट

गाजीपुर बॉर्डर से शुरू होने वाला रूट एनएच24, रोड नंबर 56, आईएसबीटी आनंद विहार और अप्सरा बॉर्डर होते हुए यूपी जाएगा. इसके चलते रिंग रोड से कमर्शियल वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी. एनएच 24 पर नाला कट और कुंडली लाइट से डायवर्जन रहेगा. रोड संख्या 56 पर हसनपुर डिपो, पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया, आईटीआई कॉलेज, राम मंदिर विवेक विहार के पास भी डायवर्जन रहेगा. इसके साथ ही अप्सरा बॉर्डर की तरफ ट्रैफिक को नहीं आने दिया जाएगा.

traffic arrangements during three tractor parade route
आदेश की कॉपी

ऐसी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था

किसानों की ट्रैक्टर परेड को दिल्ली पुलिस की तरफ से 37 शर्तों के साथ मंजूरी दे दी गई है. इस ट्रैक्टर परेड में कुल 5000 ट्रैक्टर शामिल हो सकते हैं. दोपहर 12 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक उन्हें रैली की अनुमति होगी. इस दौरान दिल्ली पुलिस भी कड़ी सुरक्षा के बंदोबस्त करेगी और उनके भी लगभग 5000 जवान दिल्ली के विभिन्न इलाकों में तैनात रहेंगे.


जानकारी के अनुसार किसान संगठनों की तरफ से रैली के लिए मांगी गई अनुमति को लेकर दिल्ली पुलिस ने 37 शर्तों के साथ उन्हें एनओसी दे दी है. इसमें कहा गया है कि आयोजकों को ट्रैक्टर परेड के दौरान लोगों के लिए पीने का पानी, आग बुझाने के उपकरण और मेडिकल व्यवस्था का इंतजाम करना होगा. इसमें कुल 5,000 ट्रैक्टर की परेड आयोजक निकाल सकते हैं जिसमें 5000 लोग ही शामिल होंगे. इसके साथ ही उन्हें परेड के रूट पर 2500 वालंटियर तैनात करने होंगे. इन सभी के मोबाइल नंबर और जानकारी पुलिस के साथ सांझा करनी होगी ताकि पुलिस उनसे संपर्क में रहे. पांच घंटे के लिए उन्हें इस रैली की अनुमति होगी.

traffic arrangements during three tractor parade route
आदेश की कॉपी
लोगों को नहीं होनी चाहिए परेशानीएनओसी में कहा गया है किनउन्हें इस बात का ध्यान रखना होगा कि सड़क से गुजर रहे अन्य लोगों को इसके चलते परेशानी ना हो. रैली के दौरान अगर कोई ट्रैक्टर खराब होता है तो उसकी जगह दूसरा ट्रैक्टर शामिल नहीं किया जाएगा. परेड के दौरान उन्हें इस बात का ध्यान रखना होगा कि वह पूरी सड़क को न घेरें. दो तिहाई सड़क को उन्हें सामान्य ट्रैफिक के लिए खाली छोड़ना होगा. आयोजकों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि ट्रैफिक मार्शल प्रमुख चौक पर तैनात रहे. वह जिस जिले से गुजरेंगे वहां के पुलिस अधिकारियों से उन्हें तालमेल बनाकर रखना होगा. पुलिस कर्मियों द्वारा दी गई सलाह को उन्हें मानना होगा. ट्रैफिक नियमों का किसी भी तरह से उल्लंघन नहीं होना चाहिए. ट्रैक्टर चलाने वाले व्यक्ति के पास सभी दस्तावेज होने चाहिए.सभा करने की नहीं होगी इजाजतकोविड नियमों का पालन रैली में शामिल सभी लोगों को करना होगा. झंडा लहराने के लिए मेटल रोड का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. केवल लकड़ी के 2 मीटर हिस्से पर ही झंडा फहराया जा सकता है. इस पूरे रूट के दौरान वह कहीं पर भी रुक कर अपनी सभा या संबोधन नहीं कर सकते हैं. रैली के अंदर शामिल किसी भी व्यक्ति द्वारा मादक पदार्थ का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए. ट्रैक्टर के साथ कोई ट्रॉली, बैलगाड़ी, साइकिल रिक्शा, हाथी घोड़ा आदि नहीं होने चाहिए. आयोजकों की यह जिम्मेदारी होगी कि वह ट्रैक्टर रैली में शामिल सभी लोगों के बीच कानून व्यवस्था बनाकर रखें. अगर कोई भी इनका उल्लंघन करता है तो उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.
traffic arrangements during three tractor parade route
आदेश की कॉपी
पांच हजार पुलिसकर्मी रहेंगे सुरक्षा में तैनातरैली की सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस की तरफ से भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं. जिस रूट से यह रैली निकलेगी वहां के पुलिसकर्मी इसे पूरी सुरक्षापूर्वक अगले थाने के क्षेत्र तक पहुंचाएंगे जहां से अगले थाने के पुलिसकर्मी इस ट्रैक्टर रैली के साथ चलेंगे. सब मिलाकर लगभग 5000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तीनों रूट की सुरक्षा व्यवस्था को संभालेंगे ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो.
traffic arrangements during three tractor parade route
आदेश की कॉपी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.