ETV Bharat / state

रूई मंडी : व्यापारियों ने तय किया लोडिंग-अनलोडिंग का समय, सदर बाजार में भीड़ बरकरार - सदर बाजार

दिल्ली के बाजारों के कोविड प्रोटोकॉल के नियमों का उल्लंघन (Violating Corona Protocol) बढ़ रहा है. इसी के चलते दूसरे दिन भी रूई मंडी (Sadar Bazar Cotton Market) बंद रही. मंगलवार को सदर बाजार में भीड़ दिखी, लेकिन इन सबके बीच व्यापारियों का कहना है कि वे कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के साथ ही प्रशासन के साथ पूरा सहयोग करेंगे. व्यापारियों ने अब बाजार में लोडिंग-अनलोडिंग का समय तय कर दिया है.

Traders of Sadar Bazar Cotton Market fixed the time of loading unloading
रूई मंडी
author img

By

Published : Jul 6, 2021, 7:30 PM IST

नई दिल्ली : जिस तरह से दिल्ली के बड़े बाजारों में कोविड प्रोटोकॉल (Violating Corona Protocol) का उल्लंघन हो रहा है, यह बेहद चिंताजनक विषय है. पहले लक्ष्मी नगर उसके बाद लाजपत नगर फिर नांगलोई के बाजारों में जिस तरह से कोविड-19 प्रोटोकॉल के नियमों के उल्लंघन को लेकर तस्वीरें सामने आईं, वह अपने आप में चिंता बढ़ाने वाला है. बीते दिनों बाद सदर बाजार रूई मंडी (Sadar Bazar Cotton Market) में कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का बड़े स्तर पर उल्लंघन देखने को मिला है, जिसके चलते डीडीएमए द्वारा सदर बाजार की रूई मंडी को 2 दिनों के लिए बंद कर दिया है.

आज ईटीवी भारत ने कोविड प्रोटोकॉल के नियमों के उल्लंघन को लेकर सदर बाजार की रूई मंडी का जायजा लिया. यहां आज भी दूसरे दिन मार्केट पूरी तरीके से बंद था. हालांकि कुछ व्यापारी दुकानों के बाहर जरूर खड़े थे. वहीं प्रशासन की तरफ से दूसरे दिन सदर बाजार में पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए थे. पहले दिन जहां बैरिकेड लगाने के साथ-साथ सुरक्षा बल के जवान भी नियमों का पालन करवाने के लिए सदर बाजार में मौजूद थे. वहीं आज दूसरे दिन सिर्फ बैरिकेड लगे हुए थे. नियमों का पालन करवाने के लिए सुरक्षा बल के जवान पूरी तरीके से नदारद थे.

व्यापारियों ने तय किया लोडिंग अनलोडिंग का समय
स्थानीय व्यापारियों ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान अपनी परेशानी जाहिर करते हुए कहा कि कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन को लेकर जिस तरह से बाजार को बंद किया गया है, उससे व्यापारी काफी परेशान हैं. व्यापारी नियमों के पालन को लेकर प्रशासन के साथ हर संभव सहयोग करने के लिए तैयार हैं. चाहें वह सोशल डिस्टेंसिंग का हो या फिर मास्क पहनने का. व्यापारी आज भी लोगों को नियमों को लेकर जागरूक कर रहे हैं.
दरअसल सदर बाजार एशिया के सबसे बड़े होलसेल बाजारों में से एक है. ऐसे में हर रोज यहां बड़ी संख्या में लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है, जिसकी वजह से यहां पर कोविड नियमों का पालन करवाना कई बार मुश्किल हो जाता है. ऐसे में व्यापारियों ने कहा है कि वे प्रशासन के साथ मिलकर इस पर काम करेंगे. सदर बाजार की रूई मंडी (Sadar Bazar Cotton Market) की बात करें तो इसमें ग्राउंड फ्लोर पर सड़क के दोनों तरफ 80-80 दुकानें हैं. साथ ही ऊपरी मंजिलों पर भी कुछ दुकानें हैं. रूई मंडी से लगभग 9 से 11 छोटी-छोटी संकरी गलियां जुड़ती हैं, जिनके अंदर हजारों की संख्या में दुकानें हैं और इन सभी दुकानों और रूई मंडी से लाखों लोगों को रोजगार मिलता है और उनके परिवार का पेट भरता है.


इन छोटी छोटी गलियों में माल की लोडिंग-अनलोडिंग की जगह नहीं है, जिसकी वजह से लोग रूई मंडी में आकर माल की लोडिंग-अनलोडिंग करते हैं. जिस वजह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने में न सिर्फ दिक्कतें आती हैं बल्कि बाजार में भीड़ भी लगती है. बता दें कि माल की लोडिंग-अनलोडिंग का समय तय हो जाने से व्यापारी वर्ग लोगों में थोड़ा मतभेद भी है. साथ ही रूई मंडी की सड़क चौड़ी होने की वजह से यहां पर कई लोग अपनी मनमर्जी से गाड़ी पार्क करके चले जाते हैं.

ये भी पढ़ें-प्रशासन की अनुमति के बाद खुला लक्ष्मी नगर मार्केट

इसकी वजह से भी नियमों के अनुपालन में परेशानियां आती हैं, जबकि बड़ी संख्या में मजदूर यहां काम करते हैं. जो दिल्ली में पड़ रही भीषण गर्मी के चलते लगातार मास्क लगाने में लापरवाही बरत रहे हैं. व्यापारियों द्वारा इन सभी मजदूरों को मास्क लगाने के प्रति न सिर्फ जागरूक किया जा रहा है बल्कि वैक्सीन लगवाने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-दो दिन के लिए रूई मंडी बंद, सदर बाजार में भीड़ बरकरार

कोविड नियमों के पालन को लेकर व्यापारियों ने अब बाजार में लोडिंग अनलोडिंग का समय शाम 5:00 बजे से लेकर 7:00 बजे तक का निर्धारित कर दिया है. साथ ही रूई मंडी के अंदर किसी प्रकार के वाहन को आने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-गाजियाबाद: लगेंगे साप्ताहिक बाजार, कोविड प्रोटोकॉल का करना होगा पालन

डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट की इजाजत के बाद बकायदा रूई मंडी के मेन मार्केट के एंट्रेंस पर दोनों तरफ छोटे-छोटे पोल्स लगाए जा रहे हैं, ताकि मार्केट के अंदर सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन किया जा सके. जबकि बाकी नियमों के अनुपालन को लेकर भी व्यापारी सरकार और प्रशासन के साथ सहयोग करने को तैयार हैं.

ये भी पढ़ें-Delhi Unlock: व्यापारियों ने बाजार खोलने की अनुमति देने की मांग की

नई दिल्ली : जिस तरह से दिल्ली के बड़े बाजारों में कोविड प्रोटोकॉल (Violating Corona Protocol) का उल्लंघन हो रहा है, यह बेहद चिंताजनक विषय है. पहले लक्ष्मी नगर उसके बाद लाजपत नगर फिर नांगलोई के बाजारों में जिस तरह से कोविड-19 प्रोटोकॉल के नियमों के उल्लंघन को लेकर तस्वीरें सामने आईं, वह अपने आप में चिंता बढ़ाने वाला है. बीते दिनों बाद सदर बाजार रूई मंडी (Sadar Bazar Cotton Market) में कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का बड़े स्तर पर उल्लंघन देखने को मिला है, जिसके चलते डीडीएमए द्वारा सदर बाजार की रूई मंडी को 2 दिनों के लिए बंद कर दिया है.

आज ईटीवी भारत ने कोविड प्रोटोकॉल के नियमों के उल्लंघन को लेकर सदर बाजार की रूई मंडी का जायजा लिया. यहां आज भी दूसरे दिन मार्केट पूरी तरीके से बंद था. हालांकि कुछ व्यापारी दुकानों के बाहर जरूर खड़े थे. वहीं प्रशासन की तरफ से दूसरे दिन सदर बाजार में पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए थे. पहले दिन जहां बैरिकेड लगाने के साथ-साथ सुरक्षा बल के जवान भी नियमों का पालन करवाने के लिए सदर बाजार में मौजूद थे. वहीं आज दूसरे दिन सिर्फ बैरिकेड लगे हुए थे. नियमों का पालन करवाने के लिए सुरक्षा बल के जवान पूरी तरीके से नदारद थे.

व्यापारियों ने तय किया लोडिंग अनलोडिंग का समय
स्थानीय व्यापारियों ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान अपनी परेशानी जाहिर करते हुए कहा कि कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन को लेकर जिस तरह से बाजार को बंद किया गया है, उससे व्यापारी काफी परेशान हैं. व्यापारी नियमों के पालन को लेकर प्रशासन के साथ हर संभव सहयोग करने के लिए तैयार हैं. चाहें वह सोशल डिस्टेंसिंग का हो या फिर मास्क पहनने का. व्यापारी आज भी लोगों को नियमों को लेकर जागरूक कर रहे हैं.
दरअसल सदर बाजार एशिया के सबसे बड़े होलसेल बाजारों में से एक है. ऐसे में हर रोज यहां बड़ी संख्या में लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है, जिसकी वजह से यहां पर कोविड नियमों का पालन करवाना कई बार मुश्किल हो जाता है. ऐसे में व्यापारियों ने कहा है कि वे प्रशासन के साथ मिलकर इस पर काम करेंगे. सदर बाजार की रूई मंडी (Sadar Bazar Cotton Market) की बात करें तो इसमें ग्राउंड फ्लोर पर सड़क के दोनों तरफ 80-80 दुकानें हैं. साथ ही ऊपरी मंजिलों पर भी कुछ दुकानें हैं. रूई मंडी से लगभग 9 से 11 छोटी-छोटी संकरी गलियां जुड़ती हैं, जिनके अंदर हजारों की संख्या में दुकानें हैं और इन सभी दुकानों और रूई मंडी से लाखों लोगों को रोजगार मिलता है और उनके परिवार का पेट भरता है.


इन छोटी छोटी गलियों में माल की लोडिंग-अनलोडिंग की जगह नहीं है, जिसकी वजह से लोग रूई मंडी में आकर माल की लोडिंग-अनलोडिंग करते हैं. जिस वजह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने में न सिर्फ दिक्कतें आती हैं बल्कि बाजार में भीड़ भी लगती है. बता दें कि माल की लोडिंग-अनलोडिंग का समय तय हो जाने से व्यापारी वर्ग लोगों में थोड़ा मतभेद भी है. साथ ही रूई मंडी की सड़क चौड़ी होने की वजह से यहां पर कई लोग अपनी मनमर्जी से गाड़ी पार्क करके चले जाते हैं.

ये भी पढ़ें-प्रशासन की अनुमति के बाद खुला लक्ष्मी नगर मार्केट

इसकी वजह से भी नियमों के अनुपालन में परेशानियां आती हैं, जबकि बड़ी संख्या में मजदूर यहां काम करते हैं. जो दिल्ली में पड़ रही भीषण गर्मी के चलते लगातार मास्क लगाने में लापरवाही बरत रहे हैं. व्यापारियों द्वारा इन सभी मजदूरों को मास्क लगाने के प्रति न सिर्फ जागरूक किया जा रहा है बल्कि वैक्सीन लगवाने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-दो दिन के लिए रूई मंडी बंद, सदर बाजार में भीड़ बरकरार

कोविड नियमों के पालन को लेकर व्यापारियों ने अब बाजार में लोडिंग अनलोडिंग का समय शाम 5:00 बजे से लेकर 7:00 बजे तक का निर्धारित कर दिया है. साथ ही रूई मंडी के अंदर किसी प्रकार के वाहन को आने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-गाजियाबाद: लगेंगे साप्ताहिक बाजार, कोविड प्रोटोकॉल का करना होगा पालन

डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट की इजाजत के बाद बकायदा रूई मंडी के मेन मार्केट के एंट्रेंस पर दोनों तरफ छोटे-छोटे पोल्स लगाए जा रहे हैं, ताकि मार्केट के अंदर सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन किया जा सके. जबकि बाकी नियमों के अनुपालन को लेकर भी व्यापारी सरकार और प्रशासन के साथ सहयोग करने को तैयार हैं.

ये भी पढ़ें-Delhi Unlock: व्यापारियों ने बाजार खोलने की अनुमति देने की मांग की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.