ETV Bharat / state

मेट्रो लाइट पर नहीं मिलेगा टोकन, QR कोड व ATM कार्ड से चुकाना होगा किराया

मेट्रो लाइट में अब सिंगल जर्नी टोकन नहीं चलेगा. इसमें इलेक्ट्रॉनिक क्यूआर कोड, एटीएम या कॉमन कार्ड से किराया चुकाना होगा.

author img

By

Published : Jan 3, 2020, 1:34 PM IST

Token will not be available on metro lights in delhi
मेट्रो लाइट पर नहीं मिलेगा टोकन

नई दिल्ली: मेट्रो के चौथे फेज में बची हुई लाइनों को लेकर डीएमआरसी ने डीपीआर तैयार कर लिया है. इसे जल्द ही दिल्ली सरकार के पास भेजा जाएगा ताकि कैबिनेट द्वारा इसे पास किया जा सके.

मेट्रो लाइट पर नहीं मिलेगा टोकन

इसमें जहां दो कॉरिडोर पर मेट्रोलाइट चलेगी तो वहीं दो लाइनों पर मेट्रो ही चलाई जाएगी. खास बात यह है कि मेट्रो लाइट में सिंगल जर्नी टोकन नहीं चलेगा. इसमें इलेक्ट्रॉनिक क्यूआर कोड, एटीएम या कॉमन कार्ड से किराया चुकाना होगा.

मेट्रोलाइट बनाने का प्रस्ताव DMRC की तरफ से फाइनल
जानकारी के अनुसार दिल्ली में दो मेट्रोलाइट कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव डीएमआरसी की तरफ से फाइनल किया गया है. इनमें से एक कॉरिडोर कीर्ति नगर से बामनोली के बीच जबकि दूसरा रिठाला से नरेला के बीच होगा.

डीएमआरसी ने मेट्रो के चौथे फेज में बचे हुए तीन कॉरिडोर की जांच के बाद जो डीपीआर भेजा है, उसमें केवल एक कॉरिडोर रिठाला से नरेला के बीच ही मेट्रोलाइट में बनाया जाएगा. अन्य दो कॉरिडोर इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ और लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक कॉरिडोर पर मेट्रो ही चलेगी. डीएमआरसी दिल्ली कैबिनेट में दो मेट्रोलाइट और दो सामान्य मेट्रो कॉरिडोर की मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेजेगी.

टोकन की सुविधा मेट्रो लाइट पर नहीं मिलेगी
डीएमआरसी ने कीर्ति नगर से बामनोली और रिठाला से नरेला के बीच मेट्रो लाइट की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की है. इसमें बताया गया है कि मेट्रोलाइट में सिंगल जर्नी टोकन नहीं मिलेगा. स्टेशन में कोई ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन गेट भी नहीं होगा. यात्रियों का किराया इलेक्ट्रॉनिक क्यूआर कोड व एटीएम कार्ड से कटेगा. स्टेशन या ट्रेन में घुसने के पहले कहीं टिकट दिखाने या वैलिडेट कराने की जरूरत भी नहीं होगी. ट्रेन के अंदर ही वैलिडेटर होगा.

यह होगी मेट्रो लाइट की खासियत
सूत्रों के अनुसार इस मेट्रो लाइट के कोच 3-3 में होंगे. इसकी वजह से यह विकल्प होगा कि एक यूनिट को जल्दी-जल्दी तीन कोच के साथ चलाएं या फिर दो यूनिट जोड़कर छह कोच की ट्रेन चलाएं. यह तीन कोच की यूनिट 12 करोड़ रुपये में आएगी. मेट्रो लाइट की डिजाइन स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. रिठाला मेट्रो स्टेशन के इंटरचेंज स्टेशन के साथ यह मेट्रो लाइट शुरू होगी. इस 23 किलोमीटर के कॉरिडोर में 14 एलिवेटेड और 5 ग्रेट सहित कुल 19 स्टेशन बनेंगे.

कीर्ति नगर से द्वारका का होगा यह रूट
कीर्ति नगर से मेट्रो लाइट चलकर सरस्वती गार्डन, मायापुरी बस डिपो, मायापुरी, हरिनगर, एमआई, एमआई 2, तिहाड़ जेल, शिवपुरी, डाबड़ी विलेज, सीतापुर एक्सटेंशन, महावीर एनक्लेव, द्वारका सेक्टर 2, द्वारका सेक्टर 7, द्वारका सेक्टर 6, द्वारका कोर्ट, द्वारका सेक्टर 20, द्वारका सेक्टर 23, धूलसिरस विलेज, ईसीसी द्वारका, बमनौली विलेज-द्वारका सेक्टर 25 तक होगी.

नई दिल्ली: मेट्रो के चौथे फेज में बची हुई लाइनों को लेकर डीएमआरसी ने डीपीआर तैयार कर लिया है. इसे जल्द ही दिल्ली सरकार के पास भेजा जाएगा ताकि कैबिनेट द्वारा इसे पास किया जा सके.

मेट्रो लाइट पर नहीं मिलेगा टोकन

इसमें जहां दो कॉरिडोर पर मेट्रोलाइट चलेगी तो वहीं दो लाइनों पर मेट्रो ही चलाई जाएगी. खास बात यह है कि मेट्रो लाइट में सिंगल जर्नी टोकन नहीं चलेगा. इसमें इलेक्ट्रॉनिक क्यूआर कोड, एटीएम या कॉमन कार्ड से किराया चुकाना होगा.

मेट्रोलाइट बनाने का प्रस्ताव DMRC की तरफ से फाइनल
जानकारी के अनुसार दिल्ली में दो मेट्रोलाइट कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव डीएमआरसी की तरफ से फाइनल किया गया है. इनमें से एक कॉरिडोर कीर्ति नगर से बामनोली के बीच जबकि दूसरा रिठाला से नरेला के बीच होगा.

डीएमआरसी ने मेट्रो के चौथे फेज में बचे हुए तीन कॉरिडोर की जांच के बाद जो डीपीआर भेजा है, उसमें केवल एक कॉरिडोर रिठाला से नरेला के बीच ही मेट्रोलाइट में बनाया जाएगा. अन्य दो कॉरिडोर इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ और लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक कॉरिडोर पर मेट्रो ही चलेगी. डीएमआरसी दिल्ली कैबिनेट में दो मेट्रोलाइट और दो सामान्य मेट्रो कॉरिडोर की मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेजेगी.

टोकन की सुविधा मेट्रो लाइट पर नहीं मिलेगी
डीएमआरसी ने कीर्ति नगर से बामनोली और रिठाला से नरेला के बीच मेट्रो लाइट की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की है. इसमें बताया गया है कि मेट्रोलाइट में सिंगल जर्नी टोकन नहीं मिलेगा. स्टेशन में कोई ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन गेट भी नहीं होगा. यात्रियों का किराया इलेक्ट्रॉनिक क्यूआर कोड व एटीएम कार्ड से कटेगा. स्टेशन या ट्रेन में घुसने के पहले कहीं टिकट दिखाने या वैलिडेट कराने की जरूरत भी नहीं होगी. ट्रेन के अंदर ही वैलिडेटर होगा.

यह होगी मेट्रो लाइट की खासियत
सूत्रों के अनुसार इस मेट्रो लाइट के कोच 3-3 में होंगे. इसकी वजह से यह विकल्प होगा कि एक यूनिट को जल्दी-जल्दी तीन कोच के साथ चलाएं या फिर दो यूनिट जोड़कर छह कोच की ट्रेन चलाएं. यह तीन कोच की यूनिट 12 करोड़ रुपये में आएगी. मेट्रो लाइट की डिजाइन स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. रिठाला मेट्रो स्टेशन के इंटरचेंज स्टेशन के साथ यह मेट्रो लाइट शुरू होगी. इस 23 किलोमीटर के कॉरिडोर में 14 एलिवेटेड और 5 ग्रेट सहित कुल 19 स्टेशन बनेंगे.

कीर्ति नगर से द्वारका का होगा यह रूट
कीर्ति नगर से मेट्रो लाइट चलकर सरस्वती गार्डन, मायापुरी बस डिपो, मायापुरी, हरिनगर, एमआई, एमआई 2, तिहाड़ जेल, शिवपुरी, डाबड़ी विलेज, सीतापुर एक्सटेंशन, महावीर एनक्लेव, द्वारका सेक्टर 2, द्वारका सेक्टर 7, द्वारका सेक्टर 6, द्वारका कोर्ट, द्वारका सेक्टर 20, द्वारका सेक्टर 23, धूलसिरस विलेज, ईसीसी द्वारका, बमनौली विलेज-द्वारका सेक्टर 25 तक होगी.

Intro:नई दिल्ली
मेट्रो के चौथे फेज में बची हुई लाइनों को लेकर डीएमआरसी ने डीपीआर तैयार कर लिया है. इसे जल्द ही दिल्ली सरकार के पास भेजा जाएगा ताकि कैबिनेट द्वारा इसे पास किया जा सके. इसमें जहां दो कॉरिडोर पर मेट्रोलाइट चलेगी तो वहीं दो लाइनों पर मेट्रो ही चलाई जाएगी. खास बात यह है कि मेट्रो लाइट में सिंगल जर्नी टोकन नहीं चलेगा. इसमें इलेक्ट्रॉनिक क्यूआर कोड, एटीएम या कॉमन कार्ड से किराया चुकाना होगा.



Body:जानकारी के अनुसार दिल्ली में दो मेट्रोलाइट कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव डीएमआरसी की तरफ से फाइनल किया गया है. इनमें से एक कॉरिडोर कीर्ति नगर से बामनोली के बीच जबकि दूसरा रिठाला से नरेला के बीच होगा. डीएमआरसी ने मेट्रो के चौथे फेज में बचे हुए तीन कॉरिडोर की जांच के बाद जो डीपीआर भेजा है, उसमें केवल एक कॉरिडोर रिठाला से नरेला के बीच ही मेट्रोलाइट में बनाया जाएगा. अन्य दो कॉरिडोर इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ और लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक कॉरिडोर पर मेट्रो ही चलेगी. डीएमआरसी दिल्ली कैबिनेट में दो मेट्रोलाइट और दो सामान्य मेट्रो कॉरिडोर की मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेजेगी.


टोकन की सुविधा मेट्रो लाइट पर नहीं मिलेगी

डीएमआरसी ने कीर्ति नगर से बामनोली और रिठाला से नरेला के बीच मेट्रो लाइट की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की है. इसमें बताया गया है कि मेट्रोलाइट में सिंगल जर्नी टोकन नहीं मिलेगा. स्टेशन में कोई ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन गेट भी नहीं होगा. यात्रियों का किराया इलेक्ट्रॉनिक क्यूआर कोड व एटीएम कार्ड से कटेगा. स्टेशन या ट्रेन में घुसने के पहले कहीं टिकट दिखाने या वैलिडेट कराने की जरूरत भी नहीं होगी. ट्रेन के अंदर ही वैलिडेटर होगा.

यह होगी मेट्रो लाइट की खासियत

सूत्रों के अनुसार इस मेट्रो लाइट के कोच 3-3 में होंगे. इसकी वजह से यह विकल्प होगा कि एक यूनिट को जल्दी-जल्दी तीन कोच के साथ चलाएं या फिर दो यूनिट जोड़कर छह कोच की ट्रेन चलाएं. यह तीन कोच की यूनिट 12 करोड़ रुपए में आएगी. मेट्रो लाइट की डिजाइन स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. रिठाला मेट्रो स्टेशन के इंटरचेंज स्टेशन के साथ यह मेट्रो लाइट शुरू होगी. इस 23 किलोमीटर के कॉरिडोर में 14 एलिवेटेड और 5 ग्रेट सहित कुल 19 स्टेशन बनेंगे.





Conclusion:कीर्ति नगर से द्वारका का होगा यह रूट
कीर्ति नगर से मेट्रो लाइट चलकर सरस्वती गार्डन, मायापुरी बस डिपो, मायापुरी, हरिनगर, एमआई, एमआई 2, तिहाड़ जेल, शिवपुरी, डाबड़ी विलेज, सीतापुर एक्सटेंशन, महावीर एनक्लेव, द्वारका सेक्टर 2, द्वारका सेक्टर 7, द्वारका सेक्टर 6, द्वारका कोर्ट, द्वारका सेक्टर 20, द्वारका सेक्टर 23, धूलसिरस विलेज, ईसीसी द्वारका, बमनौली विलेज-द्वारका सेक्टर 25 तक होगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.