ETV Bharat / state

जेल अधिकारियों ने सत्येंद्र जैन पर लगाया धमकाने का आरोप, दी लिखित शिकायत

दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन का एक नया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह सरकारी कर्मचारियों को धमकाते नजर आ रहे हैं. इस पूरे मामले में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या अब इस पर अरविंद केजरीवाल कार्रवाई करेंगे.

delhi news
सत्येंद्र जैन पर धमकाने का आरोप
author img

By

Published : Jan 5, 2023, 10:22 PM IST

Updated : Jan 6, 2023, 7:22 AM IST

सत्येंद्र जैन पर धमकाने का आरोप

नई दिल्ली: दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन फिर सुर्खियों में आ गए हैं. इस बार जेल अधिकारियों ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इस संबंध में जेल महानिदेशक को भी लिखित शिकायत दी है. शिकायत में जेल अधिकारियों ने कहा है कि सत्येंद्र जैन उनके साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं और जेल से बाहर आने पर उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देते हैं. इन अधिकारियों ने जेल में उनकी मालिश, भोजन और अन्य वीआईपी सुविधाओं का लाभ उठाने से रोकने की कोशिश की थी. जिसके बाद उन्होंने धमकी दी है.

शिकायत करने वाले अधिकारियों में जेल नंबर 7 के अधीक्षक, तिहाड़ जेल के उपाधीक्षक, सहायक अधीक्षक और लॉ ऑफिसर शामिल हैं. सहायक जेल अधीक्षक जयदेव और जेल उपाधीक्षक प्रवीण कुमार ने अपनी शिकायत में कहा कि जब वह सत्येंद्र जैन को कारण बताओ नोटिस देने गए थे, तभी जैन ने उन्हें धमकी देते हुए कहा, 'मुझे सब पता है कि यह सब जानबूझकर कराए जा रहे हैं. बाहर निकलने के बाद इस जेल से सीसीटीवी फुटेज मांग लूंगा और मेरे साथ ऐसा सलूक करने वाले को मैं नौकरी करना सिखा दूंगा."

जेल अधीक्षक ने अपनी शिकायत में कहा है कि उस समय उन्होंने मान लिया था सत्येंद्र जैन ने हताशा की वजह से ऐसा कहा था, लेकिन उन्हें आशंका है कि जैन जेल से बाहर आने के बाद मंत्री उनके और अन्य जेल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं. इस शिकायत में जेल अधिकारियों ने अपील की है कि सत्येंद्र जैन को जल्द से जल्द किसी दूसरी जेल में ट्रांसफर कर दिया जाए.

BJP ने केजरीवाल पर साधा निशानाः जेल अधिकारियों के इस आरोपों पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के साथ पूनावाला ने सवाल उठाते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से कार्रवाई करने की मांग की है. पूनावाला ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल वसूली कंपनी के वसूली भाईजान सत्येंद्र जैन के खिलाफ आज एक और सबूत सबके सामने आ गया है. जिस व्यक्ति ने अपने पद का दुरुपयोग कर जेल में रहते हुए भी वीआईपी सुविधा लेने के साथ वसूली का धंधा चलाया, जिसे 6 महीने से कोर्ट द्वारा जमानत नहीं मिल रही है. जिसे अरविंद केजरीवाल कट्टर इमानदार बताते हैं. वह किस तरह से सरकारी कर्मचारियों को धमकी देता है, पूरे मामले को लेकर बकायदा जेल अधिकारियों ने बकायदा लिखित में शिकायत दी है. इसी तरह दिल्ली सरकार के अन्य मंत्री मनीष सिसोदिया और बाकी लोगों द्वारा सरकारी कर्मचारी को धमकाया जा रहा है. सभी नियम कानूनों को ताक पर रखकर तोड़ा जा रहा है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली हाईकोर्ट ने डॉग अम्मा को दी राहत, तिरपाल लगाकर रह सकती हैं बुजुर्ग

वहीं, दिल्ली बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता हरीश खुराना ने सत्येंद्र जैन पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली सरकार के मंत्री लगता है अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं. पहले सतेंद्र जैन जहां जेल के अंदर रिसोर्ट के मजे ले रहे थे. लेकिन जेल के अंदर की वीडियो सामने आने और सुविधाएं हटाए जाने के बाद लगता है कि अब पिछले 20 दिनों से सतेंद्र जैन सही में जेल में रह रहे हैं. जिसके चलते जेल में रहने के कारण उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया और वह सरकारी अधिकारियों को बाहर आकर देख लेने की धमकी दे रहे हैं. सरकारी अधिकारियों को इस तरह से धमकी देना संगीन मामला है. इसका संज्ञान लेते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल को कार्रवाई करनी चाहिए. बीजेपी यह मांग करती है कि सतेंद्र जैन को तिहाड़ जेल से निकाल कर दूसरे राज्य के किसी जेल में शिफ्ट करना चाहिए.

ये भी पढ़ें : दिल्ली कंझावला केस: कोर्ट ने आरोपियों को चार दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा

सत्येंद्र जैन पर धमकाने का आरोप

नई दिल्ली: दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन फिर सुर्खियों में आ गए हैं. इस बार जेल अधिकारियों ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इस संबंध में जेल महानिदेशक को भी लिखित शिकायत दी है. शिकायत में जेल अधिकारियों ने कहा है कि सत्येंद्र जैन उनके साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं और जेल से बाहर आने पर उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देते हैं. इन अधिकारियों ने जेल में उनकी मालिश, भोजन और अन्य वीआईपी सुविधाओं का लाभ उठाने से रोकने की कोशिश की थी. जिसके बाद उन्होंने धमकी दी है.

शिकायत करने वाले अधिकारियों में जेल नंबर 7 के अधीक्षक, तिहाड़ जेल के उपाधीक्षक, सहायक अधीक्षक और लॉ ऑफिसर शामिल हैं. सहायक जेल अधीक्षक जयदेव और जेल उपाधीक्षक प्रवीण कुमार ने अपनी शिकायत में कहा कि जब वह सत्येंद्र जैन को कारण बताओ नोटिस देने गए थे, तभी जैन ने उन्हें धमकी देते हुए कहा, 'मुझे सब पता है कि यह सब जानबूझकर कराए जा रहे हैं. बाहर निकलने के बाद इस जेल से सीसीटीवी फुटेज मांग लूंगा और मेरे साथ ऐसा सलूक करने वाले को मैं नौकरी करना सिखा दूंगा."

जेल अधीक्षक ने अपनी शिकायत में कहा है कि उस समय उन्होंने मान लिया था सत्येंद्र जैन ने हताशा की वजह से ऐसा कहा था, लेकिन उन्हें आशंका है कि जैन जेल से बाहर आने के बाद मंत्री उनके और अन्य जेल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं. इस शिकायत में जेल अधिकारियों ने अपील की है कि सत्येंद्र जैन को जल्द से जल्द किसी दूसरी जेल में ट्रांसफर कर दिया जाए.

BJP ने केजरीवाल पर साधा निशानाः जेल अधिकारियों के इस आरोपों पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के साथ पूनावाला ने सवाल उठाते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से कार्रवाई करने की मांग की है. पूनावाला ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल वसूली कंपनी के वसूली भाईजान सत्येंद्र जैन के खिलाफ आज एक और सबूत सबके सामने आ गया है. जिस व्यक्ति ने अपने पद का दुरुपयोग कर जेल में रहते हुए भी वीआईपी सुविधा लेने के साथ वसूली का धंधा चलाया, जिसे 6 महीने से कोर्ट द्वारा जमानत नहीं मिल रही है. जिसे अरविंद केजरीवाल कट्टर इमानदार बताते हैं. वह किस तरह से सरकारी कर्मचारियों को धमकी देता है, पूरे मामले को लेकर बकायदा जेल अधिकारियों ने बकायदा लिखित में शिकायत दी है. इसी तरह दिल्ली सरकार के अन्य मंत्री मनीष सिसोदिया और बाकी लोगों द्वारा सरकारी कर्मचारी को धमकाया जा रहा है. सभी नियम कानूनों को ताक पर रखकर तोड़ा जा रहा है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली हाईकोर्ट ने डॉग अम्मा को दी राहत, तिरपाल लगाकर रह सकती हैं बुजुर्ग

वहीं, दिल्ली बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता हरीश खुराना ने सत्येंद्र जैन पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली सरकार के मंत्री लगता है अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं. पहले सतेंद्र जैन जहां जेल के अंदर रिसोर्ट के मजे ले रहे थे. लेकिन जेल के अंदर की वीडियो सामने आने और सुविधाएं हटाए जाने के बाद लगता है कि अब पिछले 20 दिनों से सतेंद्र जैन सही में जेल में रह रहे हैं. जिसके चलते जेल में रहने के कारण उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया और वह सरकारी अधिकारियों को बाहर आकर देख लेने की धमकी दे रहे हैं. सरकारी अधिकारियों को इस तरह से धमकी देना संगीन मामला है. इसका संज्ञान लेते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल को कार्रवाई करनी चाहिए. बीजेपी यह मांग करती है कि सतेंद्र जैन को तिहाड़ जेल से निकाल कर दूसरे राज्य के किसी जेल में शिफ्ट करना चाहिए.

ये भी पढ़ें : दिल्ली कंझावला केस: कोर्ट ने आरोपियों को चार दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा

Last Updated : Jan 6, 2023, 7:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.