ETV Bharat / state

Noida: ग्राहक बनकर आई तीन महिलाएं सोने की बाली से भरा बैग लेकर फरार, पुलिस जांच में जुटी

राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में आभूषण की दुकान पर ग्राहक बनकर आई तीन महिलाओं ने सेल्समैन को बातों में उलझाकर सोने की बाली से भरा बैग उड़ा लिया. दुकानदार से डिजाइन पसंद ना आने की बात कहकर वे उसकी आंखों के सामने से निकल गईं. पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर तीनों महिलाओं की तलाश में पुलिस जुट गई है .

सोने की बाली से भरा बैग लेकर 3 महिला चोर फरार
सोने की बाली से भरा बैग लेकर 3 महिला चोर फरार
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 6, 2023, 9:02 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में महिलाओं ने भी अब चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया है. ऐसा ही एक मामला भंगेल में देखने को मिला. नोएडा के भंगेल स्थित आभूषण की दुकान पर ग्राहक बनकर आई तीन महिलाएं सोने की बाली से भरा बैग चोरी कर फरार हो गईं. चोरी हुए आभूषणों की कीमत साढ़े तीन लाख रुपये के करीब बताई जा रही है. पीड़ित की शिकायत पर फेज दो पुलिस ने तीन अज्ञात महिलाओं के खिलाफ सोमवार को मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

सीसीटीवी में गहने से भरा बैग छिपाते हुए दिखी महिलाएं

नोएडा के सेक्टर-27 निवासी हरिश्चंद्र अग्रवाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गेझा रोड भंगेल में हरिमाया ज्वैलर्स के नाम से उनकी फर्म है. बीते 31 अक्टूबर की शाम को उनकी दुकान पर तीन महिलाएं पहुंची. इन महिलाओं ने दुकान के सेल्समैन को कानों की बालियां दिखाने को कहा. डिजाइन पसंद ना आने की बात कहकर महिलाओं ने कई बॉक्स खुलवा लिए.

इस दौरान महिलाओं ने सेल्समैन को अपनी बातों के जाल में उलझा लिया और एक महिला ने सोने की बालियों से भरा बॉक्स अपने कपड़ों में छुपा लिया. इसके बाद महिलाएं बालियां पसंद ना आने की बात कहकर दुकान से चली गई. सेल्स मैनेजर ने काउंटर पर रखे बॉक्स को गिना तो उनमें एक कम था. इसके बाद फर्म में मौजूद कर्मचारियों ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जब पड़ताल की तो पता चला कि ग्राहक बनकर आई महिलाओं ने ही बाली की चोरी की है. CCTV फुटेज के आधार पर ही पुलिस महिलाओं की पहचान करने में जुटी है.

जल्द ही आरोपी महिलाओं की गिरफ्तारी का पुलिस कर रही दावा
पुलिस का कहना है कि शिकायतकर्ता ने इस बात की जानकारी दी है कि जिले में दीपावली के पहले महिलाओं का एक ऐसा गिरोह सक्रिय हो गया है. जो आभूषणों की दुकान से गहनों की चोरी करता है. वहीं पुलिस का कहना है कि महिलाओं की पहचान की जा रही है. जल्द ही आरोपी महिलाओं की गिरफ्तारी कर मामले खुलासा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें :Crime in Delhi: संगम विहार पुलिस ने एक स्नैचर को दबोचा, कई घटनाओं को दे चुका है अंजाम

ये भी पढ़ें : करोलबाग में ज्वैलरी ऑफिस से 39 लाख की लूट मामले में जोमैटो के डिलीवरी बॉय सहित पांच आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में महिलाओं ने भी अब चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया है. ऐसा ही एक मामला भंगेल में देखने को मिला. नोएडा के भंगेल स्थित आभूषण की दुकान पर ग्राहक बनकर आई तीन महिलाएं सोने की बाली से भरा बैग चोरी कर फरार हो गईं. चोरी हुए आभूषणों की कीमत साढ़े तीन लाख रुपये के करीब बताई जा रही है. पीड़ित की शिकायत पर फेज दो पुलिस ने तीन अज्ञात महिलाओं के खिलाफ सोमवार को मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

सीसीटीवी में गहने से भरा बैग छिपाते हुए दिखी महिलाएं

नोएडा के सेक्टर-27 निवासी हरिश्चंद्र अग्रवाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गेझा रोड भंगेल में हरिमाया ज्वैलर्स के नाम से उनकी फर्म है. बीते 31 अक्टूबर की शाम को उनकी दुकान पर तीन महिलाएं पहुंची. इन महिलाओं ने दुकान के सेल्समैन को कानों की बालियां दिखाने को कहा. डिजाइन पसंद ना आने की बात कहकर महिलाओं ने कई बॉक्स खुलवा लिए.

इस दौरान महिलाओं ने सेल्समैन को अपनी बातों के जाल में उलझा लिया और एक महिला ने सोने की बालियों से भरा बॉक्स अपने कपड़ों में छुपा लिया. इसके बाद महिलाएं बालियां पसंद ना आने की बात कहकर दुकान से चली गई. सेल्स मैनेजर ने काउंटर पर रखे बॉक्स को गिना तो उनमें एक कम था. इसके बाद फर्म में मौजूद कर्मचारियों ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जब पड़ताल की तो पता चला कि ग्राहक बनकर आई महिलाओं ने ही बाली की चोरी की है. CCTV फुटेज के आधार पर ही पुलिस महिलाओं की पहचान करने में जुटी है.

जल्द ही आरोपी महिलाओं की गिरफ्तारी का पुलिस कर रही दावा
पुलिस का कहना है कि शिकायतकर्ता ने इस बात की जानकारी दी है कि जिले में दीपावली के पहले महिलाओं का एक ऐसा गिरोह सक्रिय हो गया है. जो आभूषणों की दुकान से गहनों की चोरी करता है. वहीं पुलिस का कहना है कि महिलाओं की पहचान की जा रही है. जल्द ही आरोपी महिलाओं की गिरफ्तारी कर मामले खुलासा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें :Crime in Delhi: संगम विहार पुलिस ने एक स्नैचर को दबोचा, कई घटनाओं को दे चुका है अंजाम

ये भी पढ़ें : करोलबाग में ज्वैलरी ऑफिस से 39 लाख की लूट मामले में जोमैटो के डिलीवरी बॉय सहित पांच आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.